For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

Facebook Page: मैं Facebook पेज कैसे डिलीट करूं या अप्रकाशित करूं?

11:40 AM Mar 15, 2022 IST | Spardha Rani
facebook page  मैं facebook पेज कैसे डिलीट करूं या अप्रकाशित करूं
Delete Facebook Page
Advertisement

किसी भी Facebook Page को डिलीट करने के लिए जरूरी है कि आप उस पेज के एडमिन हों। यदि आप किसी Facebook पेज के एडमिन हैं और उस पेज को डिलीट करना चाहते हैं, तो -

  • फीड से बाएं मेन्यू में पेज पर क्लिक करना है। 
  • अब पेज पर नीचे की ओर जाना है और सबसे नीचे बाईं ओर पेज सेटिंग पर क्लिक करना है। 
  • अब पेज हटाएं पर क्लिक करना है। 
  • [पेज का नाम] डिलीट करें पर क्लिक करना है। 
  • अब पेज हटाएं पर क्लिक करना है। इसके बाद ओके पर क्लिक करना है। 

यह ध्यान रखना है कि जब आप Facebook पेज को डिलीट करने का अनुरोध भेजते हैं, तो Facebook आपके पेज को तुरंत अप्रकाशित कर देता है, लेकिन 14 दिनों तक इसे हमेशा के लिए डिलीट नहीं किया जाता है।

अपने Facebook पेज हटाना को ऐसे करें कैंसल 

  • अपने Facebook पेज को डिलीट के लिए शेड्यूल किए गए समय के 14 दिनों के अंदर अपने पेज पर जाना है। 
  • नीचे बाईं ओर पेज सेटिंग पर क्लिक करना है। 
  • पेज पर सबसे ऊपर डिलीट करना कैंसल करें पर क्लिक करना है। 
  • कन्फर्म करें पर क्लिक करना है। इसके बाद ओके पर क्लिक करने की जरूरत है। 
  • आप चाहें तो अपने पर्सनल अकाउंट को भी डिलीट कर सकते हैं। 

यदि आपको अपने Facebook पेज को डिलीट करने का विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है, तो सुनिश्चित करें कि आप उस पेज के एडमिन हैं।

Advertisement

Facebook Page
Facebook

अपने Facebook पेज को ऐसे करें अप्रकाशित या प्रकाशित 

यह जान लें कि प्रकाशित किए गए Facebook पेज सबको दिखाई देते हैं। अप्रकाशित हुए पेज सिर्फ उन्हें दिखाई देते हैं, जो उस पेज को मैनेज करते हैं। अपने Facebook पेज को अप्रकाशित करने पर यह सभी लोगों को दिखाई नहीं देगा। यह उन लोगों को भी दिखाई नहीं देता है, जिन्होंने आपके पेज को पहले से लाइक किया हुआ है। आपका पेज पब्लिक के तौर पर तब तक दिखाई नहीं देगा, जब तक कि इसे दोबारा प्रकाशित नहीं किया जाता है। यदि आप किसी Facebook पेज के एडमिन हैं, तो आपके पास यह सुविधा है कि आप किसी भी समय अपने पेज को अप्रकाशित कर सकते हैं।

अपने Facebook पेज को ऐसे करें अप्रकाशित

  • अपनी न्यूज फीड से बाएं मेन्यू में पेज पर क्लिक करना है। 
  • अब पेज पर नीचे की ओर जाना है और सबसे नीचे बाईं ओर पेज सेटिंग पर क्लिक करना है। 
  • अब पेज किसे दिखाई दे पर क्लिक करना है। 
  • अप्रकाशित किए गए पेज चुनने के लिए क्लिक करना है। 
  • अब बदलाव सहेजें पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद इस पेज को अप्रकाशित करने की वजह बताना है। 
  • अब आगे बढ़ें पर क्लिक करना है और फिर अप्रकाशित करें पर क्लिक करना है। 

अपने Facebook पेज को ऐसे करें प्रकाशित

  • ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रकाशित पेज चुनने के लिए क्लिक करना है। 
  • यह ध्यान रखना है कि गतिविधि न होने के कारण बनाए गए नए पेज को अप्रकाशित भी किया जा सकता है।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement