For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मच्छरों के काटने से बच्चों के हाथ पैरों में हो जाते हैं रेशेज तो अपनाएं ये तरीका

मच्छरों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बच्चों की त्वचा पर कुछ ऐसी चीजें लगा सकते है जिससे उन्हें जल्दी आराम मिल सकता है
08:30 AM Aug 24, 2023 IST | Garima Shukla
मच्छरों के काटने से बच्चों के हाथ पैरों में हो जाते हैं रेशेज तो अपनाएं ये तरीका
मच्छरों के काटने से बच्चों की स्किन को नुकसान होता है
Advertisement

गर्मियां आते ही मच्छरों का प्रभाव भी वातावरण में बढ़ जाता है I अगर घर में बच्चे है तो उन्हें सबसे जायदा नुकसान होता है इसके लिए हम कई तरह के उपाय करते है कभी मच्छर को भगाने के लिए कॉइल जलाते है या रिपेलेंट लगा लेते हैं फिर भी अक्सर ऐसा होता है , मच्छर कहीं न कहीं काट ही लेते हैं। जिससे बच्चों की स्किन को भारी नुकसान पहुँचता है I इस दुष्प्रभाव से बचने के लिए बच्चों की त्वचा पर कुछ ऐसी चीजें लगा सकते है जिससे उन्हें जल्दी आराम मिल सकता है I

विनेगर या सिरका

विनेगर या सिरका में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं

विनेगर या सिरका में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो बैक्टीरियल इंफेक्शन को त्वचा से दूर करने में मददगार होते हैंIयह काफी सॉफ्ट और स्किन के लिए कारगर मेडिसिन में एक होता है  इसलिए इसके कोई नुकसान भी नहीं होते हैं। इसे लगाने से बच्चो के दर्द भी नहीं होता है। इसे लगाने से दाने या रेशेज में तुरंत आराम मिलता हैi

नमक

जहाँ मच्छर ने काटा है वहां नमक लगा दें

बच्चे की त्वचा के जिस हिस्से में मच्‍छर ने काटा है और वहां पर अगर इंफेक्शन और सूजन होने लग गई है तो पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उस जगह पर अच्छी तरह से लगाएं और हल्की सी मालिश कर दें । इससे वहां मौजूद इंफेक्शन खत्म हो जाएगा और जलन शांत हो जाएगी और रेशेज भी खत्म हो जाएंगेI

Advertisement

बर्फ का प्रयोग

बर्फ सूजन और जलन को कम करने में हेल्पफुल होती है एक रिसर्च के अनुसार मच्छर के काटने से होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए बर्फ लगाने से काफी आराम मिलता है। इसके लिए एक विशेष तरह की प्रक्रिया अपन सकते हैं एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े लपेटें और उसे प्रभावित एरिया पर लगाएं। बर्फ को सीधे तौर पर त्वचा पर न लगाएं, इससे बच्चे को दर्द बढ़ सकता है जलन से राहत पाने के लिए हर 5-10 मिनट में इसे दिन में 4-5 बार लगा सकते हैं इससे जल्द ही बच्चे को आराम मिलेगाI

लेमन बाम

लेमन बाम पुदीना की तरह होता है

लेमन बाम पुदीना की तरह होता है। यह एक ऐसी जड़ीबूटी है जिसे स्किन संबंधी समस्याओं के लिए हमेशा से प्रयोग किया जा रहा है। लेबन बाम क्रीम या पुदीना की पत्तियों को काटकर उस जगह पर लगा दें जहां मच्छरों ने काटा है I यह जलन को कम करके घाव भरने का काम करती है। नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की रिसर्च में भी लेमन बाम एक्सट्रैक्ट को प्रमुखता दी गयी है इसमें खुजली और रेशेज शांत करने की क्षमता होती है।

Advertisement

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते में औषधीय गुण होते हैं I

तुलसी के पत्ते में औषधीय गुण होते हैं I यह बच्चे की त्वचा पर होने वाली जलन को कम करने में मदद करती है। इनके एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व खुजली, जलन और लालिमा को कम करते हैं। इसके लिए 1 कप पानी में 1 कप तुलसी के पत्ते डालकर ठीक तरह से बॉयल्ड कर लें। जब यह आधा हो जाए तो गैस बंद करके इस पानी को ठंडा कर लें । कॉटन को इसमें डुबोकर जिस जगह पर बच्चे के दाने या रेशेज है वहां पर लगा लें । इससे खुजली तुरंत खत्म हो जाती है I

पिपरमिंट ऑयल

पिपरमिंट ऑयल भी इम्पोर्टेन्ट घरेलू उपचार में से एक हैI

पिपरमिंट ऑयल भी इम्पोर्टेन्ट घरेलू उपचार में से एक हैI  यह एक ऐसी रेमेडी है जिससे खुजली या रेशेज खत्म होता है। इसे त्वचा पर सीधे तौर पर नहीं लगाया जाता है। 2 बूंद पेपरमिंट ऑयल में 1 छोटा चम्मच गुनगुना नारियल का तेल या एलोवेरा जेल मिलकर लगाएं। इसे अच्छी तरह मिला लें और फिर एफ्फेक्टेड एरिया पर लगाएं। इससे जलन और खुजली में तुंरत मदद मिलती है ।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement