For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

दोस्त बनाने में ऐसे करें बच्चे की मदद: Parenting Tips

12:30 PM Apr 12, 2024 IST | Ankita A
दोस्त बनाने में ऐसे करें बच्चे की मदद  parenting tips
Help kids make friends
Advertisement

Parenting Tips: जीवन में अच्छे दोस्तों का होना बहुत जरूरी होता हैI दोस्त ही होते हैं जिनके साथ हम अपनी पर्सनल बातें शेयर कर सकते हैं, उनके साथ बाहर घूमने के लिए जा सकते हैंI पर आजकल अधिकांश बच्चों को दोस्ती करने में परेशानी आती हैI वे दूसरों बच्चों के साथ दोस्ती करना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें खुद में रहना ज्यादा अच्छा लगता हैI कभी-कभी पेरेंट्स भी अपने बच्चों को दूसरे बच्चों से दोस्ती करने से रोकते हैं, उन्हें लगता है कि अगर उनका बच्चा किसी से दोस्ती कर लेगा तो वह गलत आदत सीख जाएगा और उनकी बात नहीं सुनेगाI लेकिन ऐसा करके पेरेंट्स अपने बच्चों को अकेलापन का शिकार बनाते हैंI ऐसा करने के बजाए पेरेंट्स को अपने बच्चों को दोस्ती का महत्व समझाना चाहिए और दूसरे बच्चों के साथ दोस्ती करने में उनकी मदद करनी चाहिए, ताकि उनके बच्चों के पास भी अच्छे दोस्तों का साथ होI

Also read: जिंदगी की परीक्षा में कभी फेल नहीं होगा आपका बच्चा, जब बचपन से आप बूस्ट करेंगे उसका कॉन्फिडेंस: Kids Confidence Boost

Parenting Tips
let children spend time together

बच्चे दूसरे बच्चों के साथ दोस्ती तभी कर पाएँगे, जब उन्हें दूसरे बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगाI अगर आप अपने बच्चे को दूसरे बच्चों के साथ समय ही बिताने नहीं देंगी तो वह दोस्ती कैसे कर पाएगा? इसलिए बच्चों को रोकने-टोकने के बजाए उन्हें दूसरे बच्चों के साथ समय बिताने देंI

Advertisement

weaknesses of the child
Try to understand the weaknesses of the child

अगर आपका बच्चा दूसरे बच्चों के साथ दोस्ती नहीं कर पाता है, वह बच्चों के साथ रहने पर भी खुद को एक कोने में अकेला रखता है, तो सबसे पहले आप अपने बच्चे की कमियों को समझने की कोशिश करें कि आखिर आपका बच्चा ऐसा क्यों करता है, उसे दूसरे बच्चों के साथ बात करने में क्या परेशानी होती हैI वह क्यों दूसरे बच्चों के साथ दोस्ती नहीं करता है, ताकि आप बच्चे की परेशानियों को समझ सकें और उसे दूर करने में बच्चे की मदद कर सकें और आपका बच्चा भी दोस्ती कर सके व खुश रह सकेI

habit of socializing
Develop the habit of socializing

कई बार पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ इतना ज्यादा समय बिताते हैं कि उनके बच्चे को किसी और के साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता हैI इसकी वजह से जब वह दूसरे लोगों से मिलता है तो उनसे बात नहीं कर पाता है और उसे डर लगता हैI पर अगर चाहती हैं कि आपका बच्चा अपने उम्र के लोगों के साथ दोस्ती कर पाए, तो इसके लिए आप अपने बच्चे में सोशलाइजेशन की आदत विकसित करें, ताकि बच्चे को किसी से बात करने में डर ना लगे और वह बच्चों से दूर भागने के बजाए, उनसे दोस्ती करेंI

Advertisement

 sharing
Develop the habit of sharing in children

कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चा अपनी चीजें दूसरे बच्चों के साथ शेयर करना पसंद नहीं करता है, जिसकी वजह से दूसरे बच्चे उससे दोस्ती करना पसंद नहीं करते हैं और उससे दूर भागते हैंI इसलिए आप अपने बच्चे में शेयरिंग की आदत डालेंI जब बच्चा अपनी चीजें दूसरे बच्चों के साथ शेयर करना सीख जाएगा तो दूसरे बच्चे भी उसके साथ समय बिताना पसंद करेंगेI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement