For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों में छोटे भाई या बहन के प्रति मनमुटाव को कैसे दूर करें: Deal with Sibling Estrangement

12:30 PM Mar 18, 2024 IST | Ankita A
बच्चों में छोटे भाई या बहन के प्रति मनमुटाव को कैसे दूर करें  deal with sibling estrangement
Deal with Sibling Estrangement
Advertisement

Deal with Sibling Estrangement: वैसे तो पेरेंट्स अपने सभी बच्चों को एक जैसा ही प्यार करते हैंI पर कभी-कभी उनकी कुछ चीजों के कारण बच्चों को आपस में ही लगने लगता है कि मम्मी-पापा उनके छोटे भाई या छोटी बहन को ज्यादा प्यार करते हैंI बड़े बच्चे के मन में इस तरह के विचार के कारण भाई-बहन के बीच में एक मनमुटाव पैदा हो जाता है और वे एकदूसरे के साथ प्यार से रहने के बजाए एकदूसरे के ही दुश्मन बन बैठते हैंI उनके बीच के मनमुटाव को देखकर पेरेंट्स को समझ नहीं आता है कि उनके बच्चे आपस में क्यों ऐसे बर्ताव करते हैं, उनके बीच भाई-बहन का प्यारा बॉन्ड क्यों नहीं बन पा रहा हैI अगर आपके बच्चों के साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखेंI

Deal with Sibling Estrangement
Explain the importance of relationships

बच्चों को रिश्तों का महत्व समझाना बहुत जरूरी होता हैI उन्हें आप बताएं कि भाई-बहन का रिश्ता कितना प्यारा होता है और वे एकदूसरे के लिए कैसे स्पेशल होते हैंI एकदूसरे के साथ से वे कैसे खुश रह सकते हैं और जीवन की चुनौतियों का कैसे सामना कर सकते हैं, ताकि उन्हें एकदूसरे का महत्व पता चले और वे एकदूसरे को दुश्मन समझने के बजाए एकदूसरे से प्यार करना शुरू करेंI

good things
tell good things about each other

पेरेंट्स को हमेशा ही अपने बच्चों को एकदूसरे की अच्छी बातें बतानी चाहिएI आप कभी भी एक बच्चे की तारीफ ही ना करते रहें और दूसरे की केवल बुराईI ऐसा करने से बच्चे आपस में ही एकदूसरे के दुश्मन बन बैठते हैं और नफरत करने लगते हैंI ऐसा करने के बजाए दोनों की अच्छाइयों को बताएं और उन्हें हमेशा एकदूसरे के साथ से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंI

Advertisement

spend time together
let's spend time together

कई बार पेरेंट्स भी खुद से बच्चों को साथ समय नहीं बिताने देते हैंI उन्हें लगता है कि बच्चे साथ में रहेंगे तो आपस में लड़ाई-झगड़े व मारपीट करेंगेI इसलिए अच्छा होगा कि उन्हें एकदूसरे से थोड़ा दूर रखा जाए ताकि वे शैतानी कम करेंI पर ऐसा करके आप अनजाने में ही उन्हें एकदूसरे से दूर करने का काम करती हैंI आपके ऐसा करने से उनके बीच कभी भी एक अच्छी बॉन्डिंग नहीं बन पाती है और वे बड़े होने के बाद भी एकदूसरे के साथ समय बिताना पसंद नहीं करते हैंI इसलिए आप बचपन से उन्हें थोड़ा समय अकेले बिताने दें ताकि वे एकदूसरे के करीब आ सकेंI

आप अपनी तरफ से इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप दोनों बच्चों को एकसमान ही प्यार देंI कभी भी एक बच्चे को ज्यादा और दूसरे को थोड़ा कम प्यार ना करेंI आपके ऐसा करने पर ही उनके बीच की  दूरियां बढ़ती जाती हैंI

Advertisement

create bond
try to create bond

बच्चों के बीच बॉन्डिंग बनाना सबसे जरूरी काम होता हैI आप अपनी तरफ से उनके बीच बॉन्डिंग बनाने के लिए अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज भी करा सकती हैं, जिससे बच्चे आपस में एन्जॉय कर सकेंI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement