आपकी सेक्सुअल फैंटेसी के बारे में पार्टनर से ऐसे करें बात
Sexual Fantasy : आधुनिक समय में डेटिंग ऐप्स और कुछ रिलेशनशिप ग्रुप्स नें लोगों के बीच विचारधाराओं को एक-दूसरे के सामना बयां करना काफी आसान बना दिया है। जिन लोगों के पास कम समय है, उनके लिए इस तरह के डेटिंग ऐप्स काफी अच्छे साबित हो रहे हैं। लेकिन बात जब सेक्सुअल फैंटेसी की आती है, तो पार्टनर के सामने लोगों को अपनी बातों को रखने में आज भी काफी झिझक होती है। खासतौर पर जब आप डेटिंग ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से मिले हैं, तो आगे सामने से बातों को रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपकी इस मुश्किल को आसान करने जा रहे हैं। आज हम आपको इस लेख में सेक्सुअल फैंटेसी के बारे में पार्टनर से ऐसे करें बात के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इमोशनल रिलेशन है जरूरी
डेटिंग ऐप्स और चेट्स की वजह से आप से समय में कपल्स के बीच इमोशनल रिलेशन थोड़ा कम हो गया है, ऐसे में सेक्सुअली फैंटेसी के बारे में बात करना भी मुश्किल सा है। इसलिए इन डेटिंग ऐप्स से निकलकर अपने पार्टनर से भावनात्मक रूप से कनेक्ट होने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप अपनी बातों और विचारों को भी खुलकर पार्टनर के सामने रख सकते हैं।

कंफर्ट सेटिंग को पहले दें वरीयता
सेक्सुअली फैंटेंसी को लेकर अगर आप नर्वस सा महसूस कर रहे हैं, तो सबसे पहले पार्टनर के साथ आरामदायक सेटिंग स्थापित करें। ऐसा करने से आपके अंदर नर्वसनेस कम होगी। साथी के साथ किसी भी तरह की बात करने से पहले उन्हें कंफर्ट जोन में ले जाना बहुत ही जरूरी होता है। खासतौर पर अगर आप उनसे इंटिमेट से जुड़ी बातचीत करने जा रहे हैं, तो कंफर्ट जोन जरूरी है। इसके बाद आप अपनी भावनाओं और फीलिंग के बारे में उन्हें बताएं। ऐसे बात करना दोनों के लिए काफी कंफर्ट रहता है।

जल्दबाजी करने से बचें
कई साइकोसेक्सुअल थेरेपिस्ट का कहना है कि कपल्स को अपनी इंटिमेट से जुड़ी बातों को एक-दूसरे के साथ शेयर करने में हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति कंफ्यूज हो सकता है। इसलिए अगर आप सेक्सुअली फैंटेसी से जुड़ी बातें करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप अपनी बातों को आराम से रखें। ताकि सामने वाले को भी आपकी बातों को समझने का मौका मिल सके।

मूड को बेहतर करने के लिए अपनाएं ट्रिक्स
अगर आप अपने पार्टनर से सैक्सुअली फैंटेसी से जुड़ी बातें करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अपने बातचीज करने के टोन को सही करें। अगर आप थोड़ा शर्मिले हैं या फिर नर्वस हैं, तो आप अपनी बात को रखने के लिए कैंडललाइट डिनर का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉर्नर टेबल का विकल्प चूज करें। अगर घर में कैंडललाइट डिनर का प्लान कर रहे हैं, तो घर में खुशबूदार मोमबत्तियां जलाएं। साथ ही अपने पार्टनर को स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट दें। इससे उनका मूड बेहतर होगा। साथ ही आप अपनी फैंटेसी के बारे में खुलकर बात कर सकेंगे।

पार्टनर के साथ अगर आप फैंटेसी से जुड़ी बातें करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने टोन और मूड को बेहतर करें। साथ ही अपने पार्टनर के कंफर्ट का भी ध्यान रखें। इससे आपकी बातचीत आसान हो जाएगी।