स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

आपकी सेक्सुअल फैंटेसी के बारे में पार्टनर से ऐसे करें बात

03:00 PM Feb 09, 2023 IST | Nikki Mishra
Advertisement

Sexual Fantasy : आधुनिक समय में डेटिंग ऐप्स और कुछ रिलेशनशिप ग्रुप्स नें लोगों के बीच विचारधाराओं को एक-दूसरे के सामना बयां करना काफी आसान बना दिया है। जिन लोगों के पास कम समय है, उनके लिए इस तरह के डेटिंग ऐप्स काफी अच्छे साबित हो रहे हैं। लेकिन बात जब सेक्सुअल फैंटेसी की आती है, तो पार्टनर के सामने लोगों को अपनी बातों को रखने में आज भी काफी झिझक होती है। खासतौर पर जब आप डेटिंग ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से मिले हैं, तो आगे सामने से बातों को रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपकी इस मुश्किल को आसान करने जा रहे हैं। आज हम आपको इस लेख में सेक्सुअल फैंटेसी के बारे में पार्टनर से ऐसे करें बात के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Advertisement

इमोशनल रिलेशन है जरूरी

डेटिंग ऐप्स और चेट्स की वजह से आप से समय में कपल्स के बीच इमोशनल रिलेशन थोड़ा कम हो गया है, ऐसे में सेक्सुअली फैंटेसी के बारे में बात करना भी मुश्किल सा है। इसलिए इन डेटिंग ऐप्स से निकलकर अपने पार्टनर से भावनात्मक रूप से कनेक्ट होने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप अपनी बातों और विचारों को भी खुलकर पार्टनर के सामने रख सकते हैं।

Advertisement

कंफर्ट सेटिंग को पहले दें वरीयता

सेक्सुअली फैंटेंसी को लेकर अगर आप नर्वस सा महसूस कर रहे हैं, तो सबसे पहले पार्टनर के साथ आरामदायक सेटिंग स्थापित करें। ऐसा करने से आपके अंदर नर्वसनेस कम होगी। साथी के साथ किसी भी तरह की बात करने से पहले उन्हें कंफर्ट जोन में ले जाना बहुत ही जरूरी होता है। खासतौर पर अगर आप उनसे इंटिमेट से जुड़ी बातचीत करने जा रहे हैं, तो कंफर्ट जोन जरूरी है। इसके बाद आप अपनी भावनाओं और फीलिंग के बारे में उन्हें बताएं। ऐसे बात करना दोनों के लिए काफी कंफर्ट रहता है।

Advertisement

जल्दबाजी करने से बचें

कई साइकोसेक्सुअल थेरेपिस्ट का कहना है कि कपल्स को अपनी इंटिमेट से जुड़ी बातों को एक-दूसरे के साथ शेयर करने में हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति कंफ्यूज हो सकता है। इसलिए अगर आप सेक्सुअली फैंटेसी से जुड़ी बातें करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप अपनी बातों को आराम से रखें। ताकि सामने वाले को भी आपकी बातों को समझने का मौका मिल सके।

Advertisement

मूड को बेहतर करने के लिए अपनाएं ट्रिक्स

अगर आप अपने पार्टनर से सैक्सुअली फैंटेसी से जुड़ी बातें करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अपने बातचीज करने के टोन को सही करें। अगर आप थोड़ा शर्मिले हैं या फिर नर्वस हैं, तो आप अपनी बात को रखने के लिए कैंडललाइट डिनर का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉर्नर टेबल का विकल्प चूज करें। अगर घर में कैंडललाइट डिनर का प्लान कर रहे हैं, तो घर में खुशबूदार मोमबत्तियां जलाएं। साथ ही अपने पार्टनर को स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट दें। इससे उनका मूड बेहतर होगा। साथ ही आप अपनी फैंटेसी के बारे में खुलकर बात कर सकेंगे।

पार्टनर के साथ अगर आप फैंटेसी से जुड़ी बातें करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने टोन और मूड को बेहतर करें। साथ ही अपने पार्टनर के कंफर्ट का भी ध्यान रखें। इससे आपकी बातचीत आसान हो जाएगी।

Tags :
सेक्सुअल फैंटेसीGrehalaxamigrehlakshmiintimate conversationSecret Sexual Fantasiessex fantasiessexual fantasiessexual partner
Advertisement
Next Article