For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

10 साल पुराने आधार कार्ड पर बंद हो सकती हैं ये सुविधाएं, ऐसे करें आधार को अपग्रेड

हाल ही में भारत सरकार ने भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI  द्वारा जारी आधार को लेकर नियमों में संशोधन किया है।
03:00 PM Aug 29, 2023 IST | Garima Shrivastava
 strong 10 साल पुराने आधार कार्ड पर बंद हो सकती हैं ये सुविधाएं  ऐसे करें आधार को अपग्रेड   strong
Advertisement

How To Upgrade Aadhar Card-  आधार आज हर नागरिक की पहचान का जरूरी दस्‍तावेज बन गया है। मोबाइल के लिए सिम खरीदने से लेकर बैंक में नया खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, बच्‍चे का स्‍कूल में एडमिशन करवाने जैसे सभी कामों में आधार का इस्‍तेमाल अनिवार्य हो गया है। इसलिए देश में 134 करोड़ लोगों के पास अपना एक आधार नंबर है। लेकिन हाल ही में भारत सरकार ने भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI  द्वारा जारी आधार को लेकर नियमों में संशोधन किया है। नए संशोधन के मुताबिक अगर आपका आधार 10 साल पुराना हो चुका है, तब आपको अपना नाम, पता और बायोमैट्रिक पहचान अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर आपने भी अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं किया है, तो राशन, पेंशन के साथ अन्‍य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी हो सकती है।

इनएक्टिव हो सकता है आधार

Aadhar card Inactive
Aadhar card Inactive

UIDAI के मुताबिक अगर कोई व्‍यक्ति लगातार 5 साल तक अपने आधार नंबर का कोई इस्‍तेमाल नहीं करता है, तब ऐसी स्थिति में उसका आधार नंबर इनएक्टिव हो जाएगा। ऐसे आधार नंबर पर किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिलेगी। इनएक्टिव आधार नंबर पर न तो नई सिम खरीदी जा सकेगी और न ही अन्‍य सेवाओं के लिए इसका इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। इनएक्टिव आधार के साथ कहीं भी ओटीपी वेरिफिकेशन भी नहीं किया जा सकेगा।

आसानी से हो जाएगा अपडेट

Easy To Update Aadhar
Easy To Update Aadhar

UIDAI ने कहा है कि दस साल पहले बने आधार को आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्‍तावेजों को अपलोड कर फिर से सत्‍यापित करना होगा।

Advertisement

यह भी देखे-अगर आप भी ढूंढ रहे हैं ऑनलाइन जॉब, तो हो जाएं सावधान

देना होगा शुल्‍क

You May Pay For Aadhar Card Update
You May Pay For Aadhar Card Update

आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए यूजर्स को शुल्‍क का भी भुगतान करना होगा। ऑनलाइन अपडेट करवाने का शुल्‍क 25 रुपए होगा। ऑफलाइन यानी आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रुपए का शुल्‍क देना होगा। 

Advertisement

कब-कब अपडेट कराना जरूरी

When To Update
When To Update

नियमों के मुताबिक एक वयस्‍क को अपना आधार प्रत्‍येक 10 साल में और बच्‍चों को हर 5, 10 और 15 साल में अपडेट कराना जरूरी है। सरकार का मानना है कि हर 10 साल में फिंगर प्रिंट और आंखों की रैटिना में बदलाव आ जाता है, जिसकी वजह से आधार में दर्ज बायोमैट्रिक जानकारी पुरानी हो जाती है। अगर इसे अपडेट न किया जाए तो बाद में पहचान में परेशानी हो सकती है। इसी तरह बच्‍चे विकसित अवस्‍था में होते हैं और उनके फिंगरप्रिंट और आई रैटिना भी बदलाव के दौर से गुजरते हैं,  इसलिए इन्‍हें हर पांच साल के अंतरात पर अपडेट कराने की जरूरत पड़ती है। बच्‍चों के चेहरे की आकृति भी हर पांच साल में बदल जाती है, इसलिए उनके आधार कार्ड पर फोटो भी अपडेट कराना जरूरी होता है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आधार को अपडेट करवाना जरूरी नहीं है।

2010 में शुरू हुआ था आधार

भारत सरकार ने जनवरी 2009 में भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI का गठन किया था। UIDAI ही देश में आधार जारी करने वाली संस्‍था है। UIDAI ने सितंबर, 2010 में महाराष्‍ट्र के नंदुरबार जिले से आधार बनाने का काम शुरू किया था। 2012 तक जिन लोगों ने आधार बनवा लिए थे, उन्‍हें अब 10 साल से अधिक पुराने अपने आधार को अपडेट कराना अनिवार्य है। इसमें उन्‍हें अपना नाम, पता और बायोमैट्रिक पहचान को अपडेट करवाना होगा।

Advertisement

ऑनलाइन अपडेट करें ऐसे

How To Update Aadhar
How To Update Aadhar

- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।

- पोर्टल पर  “Update your Address Online” टैब पर क्लिक करें।

- अगर आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तब “Proceed to Update Address” टैब पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें।

- आधार नंबर के साथ रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें।

- “Update Address by Address Proof” या “Update Address via Secret Code” विकल्‍प को चुनें।

- प्रूफ ऑफ एड्रेस में अपना पता भरें और “Preview” बटन पर क्लिक करें।

- अगर आपको अपना पता एडिट करना है तो “Modify” पर क्लिक करें, अब डिक्‍लेरेशन पर क्लिक करें और “Submit” बटन दबा दें।

- अब प्रूफ ऑफ एड्रेस के तौर पर आप जो दस्‍तावेज दे रहे हैं, उसे डॉक्‍यूमेंट टाइप में सिलेक्‍ट करें।

- एड्रेस प्रूफ की स्‍कैन की गई कॉपी को अपलोंड करें और  “Submit” बटन दबा दें।

- ऐसा करते ही आपका आधार अपडेट रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट हो जाएगा

बायोमैट्रिक अपडेट करवाने के लिए आपको आधार केंद्र ही जाना होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement