ये किसी भूलभुलैया से कम नहीं, जानिए क्यों कहलाता है दुनिया का सबसे मुश्किल रास्ता: Huangjuewan Overpass
12:00 PM May 27, 2023 IST | Sonal Sharma
Advertisement
Huangjuewan Overpass: दुनिया के सबसे कठिन ओवरपास के बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि ये किसी भूलभुलैया से कम नहीं है। चीन के चॉन्गक्विंग में स्थित हुआंगजेवान ओवरपास पर आना-जाना बेहद मुश्किल है क्योंकि यह चकरा देने वाला रास्ता है।
इस ओवरपास में 20 रैम्प्स हैं जो कि 5 स्तरों पर एक दूसरे से जुड़े हैं। ये 8 दिशाओं की ओर ले जाते हैं। साथ ही यह तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे को जोड़ते हैं। इस ओवरपास में इतने सारे मोड़ हैं कि आपका दिमाग घूम जाएगा और अगर आपने गलत रैम्प पकड़ लिया, तो पूरे शहर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सात साल काम चलने के बाद यह ओवरपास साल 2017 में पूरा हुआ था।
Advertisement
Advertisement