जिद्दी पार्टनर को कैसे करें हैंडल: Husband Control Tips
Husband Control Tips: हर इंसान में कुछ गुण अवगुण होते हैं। हर किसी के विचार अलग-अलग होते हैं। हर कोई अलग-अलग पारिवारिक और सामाजिक परिवेश में पला बढ़ा होता है। हर किसी के व्यक्तित्व के अपने गुण या लक्षण होते हैं। उसी व्यक्तित्व के एक गुण में है जिद्द। एक इंसान का जिद्दी होना कई कारणों से होता है। जैसे बचपन में ज्यादा लाड़ प्यार की वजह से हर जिद्द पूरी हो जाना और ना होने में गुस्सा कर के जिद्द पूरी करा लेना। धीर-धीरे बचपन की ये जिद्द आदत में बदल जाती है।
जरा सोचिए अगर ऐसी आदत वाले व्यक्ति जो अपनी जिद्द में इतना गुस्सैल हो जाता है और पूरा घर सर पर उठा ले,वो व्यक्ति आपका पार्टनर हो, तो आपके लिए लाइफ किसी चैलेंज से कम नहीं होता।पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और तकरार दोनों जरूरी होता है, लेकिन कभी पार्टनर जिद्द पकड़ कर बैठ जाते हैं। इससे रिश्ते में बेकार के तनाव का सामना करना पड़ जाता है।

आप भी अपने पार्टनर की इस आदत से परेशान हैं, तो अपने जिद्दी पार्टनर को हैंडल करने के लिए अपनाइए कुछ आसान से टिप्स:
संयम रखें

आपको पता है कि आपका पार्टनर जिद्दी है, इसलिए जब वो किसी बात को लेकर जिद्द पकड़ के बैठ जाएं, तो उनसे उलझे नहीं बल्कि उन्हें उनके हाल पर छोड़ दें। अपने रिश्ते को वक्त दें कुछ बातों को इग्नोर कर के ही चले तो अच्छा रहेगाI हर बात पकड़ कर ना बैठेंI ज्यादा अटेंशन ना दें, कुछ समय बाद वो खुद ही अपनी जिद्द भूल जाएंगे।
प्यार से समझाएं

जब आपका पार्टनर जिद्द करे तो आप भी उनसे ना उलझे, बल्कि उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करेंI आपका उन्हें प्यार समझाना उनके जिद्दी स्वभाव में बदलाव लाएगा, लेकिन वहीं आप भी गुस्से से पेश आएंगी तो बात बिगाड़ भी सकती है I
उन्हें अकेले में समझाएं

आपके पार्टनर का जब मूड ठीक हो जाए, तो उन्हें अकेले में समझाएं कि उनके आप जिद्दी स्वभाव के कारण आपको कितनी परेशानी होती हैI आपके जिद्द और गुस्से की वजह से घर का माहौल खराब हो जाता हैI आप उन्हे समझाएं आपके स्वभाव से आप दोनों के रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है I
तारीफ करें

जिद्दी पार्टनर को कंट्रोल करने के लिये उनकी तारीफ करें, जैसे बच्चे किसी चीज़ की जिद्द कर बैठते हैं, तो हम उसे जिस तरह से बहला-फुसला के समझाते हैं, ठीक उसी तरह आप अपने जिद्दी पार्टनर को कंट्रोल कर सकती हैंI आपसे तारीफ सुन के वो आपके कंट्रोल में हो जाएंगेI
रोनी सूरत बना लें

जब आपका पार्टनर किसी बात से नहीं समझ रहा, तो अपना आखिरी हथियार ‘आँसू’ का इस्तेमाल करेंI आपको रोना नहीं भी आ रहा हो, गुस्सा आ भी रहा हो, फिर भी रोनी सूरत बना के बैठ जाएI ये आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यकीन मानिए आपका पार्टनर घुटने टेक देगा।
इन सब के बावजूद अगर आपके पार्टनर का जिद्द कंट्रोल नहीं हो रहा है, तो उन्हें काउन्सलर से मिलवाएं। कभी-कभी ये सनक भयानक हादसे को जन्म देती है और ऐसे रिश्ते में रहना आपके लिये मुश्किल हो सकता है I