For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सेलिब्रिटीज के जैसा ग्लास स्किन ग्लो पाने के लिए ट्राई करें ये बेहतरीन हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र: Hydrating Moisturizer

मेकअप की मदद से आप अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं। क्योंकि आजकल हाइलाइटर्स और इल्यूमिनेटर्स की काफी बड़ी रेंज मार्केट में अवेलेबल है।
05:30 PM May 25, 2023 IST | Sufia Parveen
सेलिब्रिटीज के जैसा ग्लास स्किन ग्लो पाने के लिए ट्राई करें ये बेहतरीन हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र  hydrating moisturizer
Advertisement

Hydrating Moisturizer: मेकअप की मदद से आप अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं। क्योंकि आजकल हाइलाइटर्स और इल्यूमिनेटर्स की काफी बड़ी रेंज मार्केट में अवेलेबल है। लेकिन वहीं स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से मिलने वाला ग्लो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद भी होता है। जो आपकी स्किन को फ्रेश भी बनता है।

मार्किट में कुछ ऐसे मॉइश्चराइज़र मौजूद हैं जो आपको एक बेहतरीन नैचुरल ग्लो देते हैं। ऐसा नेचुरल आपको जो हाइलाइटर्स भी नहीं दे पाएंगे। आपकी स्किन के लिए सही स्किन मॉइस्चराइज़र को चुनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन को पहेचानना होगा। कि आपकी स्किन की क्वालिटी क्या है। स्किन ड्राई है, ऑयली है, या फिर नार्मल है।

आपको एक ऐसा स्किन मॉइस्चराइज़र चुनना चाहिए जो आपकी स्किन को फायदा करें। आमतौर पर, ऑयली त्वचा के लिए जेल बेस्ड मॉइस्चराइज़र का चयन किया जाता है, जबकि ड्राई स्किन के लिए शार्क आधारित मॉइस्चराइज़र को चुनना होता है। आइये जानते हैं मार्किट के कौन से ऐसे मॉइश्चराइज़र मौजूद हैं जो आपकी स्किन के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित होंगे।

Advertisement

बायोटिक मॉर्निंग नेक्टर नरिश एंड हाइड्रेट मॉइस्चराइजर

यह मॉइस्चराइज़र ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है जो त्वचा को नर्म और सुपले बनाता है। यह त्वचा को ताजगी और चमक देता है और इसकी फार्मूला विशेष रूप से त्वचा की बायोटिक फ्लोरा को पोषण करने में मदद करती है जो त्वचा को स्वस्थ और सुरक्षित बनाती है। यह रिच मॉइश्चराइजर एक बेहद बजट-फ्रेंडली प्रोडक्ट जो आपकी स्किन ग्लो देता है जैसा कि आपको सर्दियों में कोल्ड क्रीम से मिलता है। इसकी कीमत महज 280 रूपए है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

Advertisement

एक्वालॉजिका ग्लो+ जूसी ड्यू ड्रॉप्स

एक्वालॉजिका ग्लो
Aqualogica

एक्वालॉजिका ग्लो+ जूसी ड्यू ड्रॉप्स एक स्किन केयर प्रोडक्ट होता है जो त्वचा को रोशनी और चमकदार बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह फार्मूला विशेष रूप से विटामिन सी, विटामिन ए, फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है जो त्वचा के रंग को निखारते हैं और उसे स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। यह ड्रॉप्स सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी होते हैं और उनमें प्राकृतिक घटक होते हैं जो त्वचा को निखारते हैं और उसे सुंदर बनाते हैं। इसे अपनी सामान्य स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 699 रूपए है।

न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट इमल्शन

न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट इमल्शन एक फेस मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को नमी और पोषण प्रदान करता है। इसका फार्मूला हाइड्रो बूस्ट तकनीक पर आधारित है जो त्वचा की अतिरिक्त नमी को बिंदु रूप से संचित करती है। यह उपकरण त्वचा की अतिरिक्त तैलीयता भी नियंत्रित करता है। इस इमल्शन में आपको हयालुरोनिक एसिड, विटामिन ए और सी, एलोवेरा और विटामिन बी5 जैसे उपयोगी तत्व मिलते हैं जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और नमी बनाए रखते हैं। इसकी कीमत मात्र 1,150 रूपए है।

Advertisement

कीप कूल सूधी बम्बू लोशन

स्किन

कीप कूल सूधी बम्बू लोशन एक त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को ठंडा करने में मदद करता है। यह लोशन त्वचा को ताजगी और सुखदार बनाने के लिए बनाया गया है। इस लोशन में बम्बू एक्सट्रैक्ट, अलोवेरा और विटामिन ई जैसे उपयोगी तत्व होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और ठंडा रखते हैं। यह लोशन अत्यधिक गर्मी के मौसम में खुशकी, खुजली और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाता है। यह त्वचा को फ्रेश और सुखदार बनाए रखता है और आपकी त्वचा को सुखाने से रोकता है। इसकी कीमत महज 1,399 रूपए है।

टोनीमॉली चोक चोक ग्रीन टी जेल क्रीम

टोनीमॉली चोक चोक ग्रीन टी जेल क्रीम एक त्वचा के लिए मॉइस्चराइजिंग जेल है जो त्वचा को गहरी मौजूदा धूल को हटाने और त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। यह जेल क्रीम त्वचा को चिकनी और सूप्त बनाने में मदद करता है और त्वचा की सुरक्षा के लिए अनेक पोषक तत्व प्रदान करता है। इसमें ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, एलोवेरा जूस, टी ट्री ऑयल, सलिसिलिक एसिड जैसे तत्व होते हैं जो त्वचा को संतुलित करते हैं और त्वचा के मौजूदा धूल को हटाते हैं। ये प्रोडक्ट आपको मार्किट में सिर्फ 1,490 रूपए में आपको मिल जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement