For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

प्रेगनेंसी में चाहती हैं होली एन्जॉय करना, तो इन सेफ्टी टिप्स को अपनाएं: Holi During Pregnancy

08:30 AM Mar 09, 2024 IST | Ankita A
प्रेगनेंसी में चाहती हैं होली एन्जॉय करना  तो इन सेफ्टी टिप्स को अपनाएं  holi during pregnancy
Pregnancy Itching Remedy
Advertisement

Holi During Pregnancy: जब तक परिवार व दोस्तों के साथ जी भर कर रंगों व गुलालों से होली ना खेला जाए, तब तक होली का मज़ा अधूरा लगता हैI लेकिन ऐसा करना प्रेगनेंट महिलाओं के लिए संभव नहीं हो पाता हैI इस दौरान उन्हें अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखना पड़ता हैI पर उनका मन भी करता है कि काश वे भी पहले की तरह होली एन्जॉय कर पातींI अगर आप भी प्रेगनेंट हैं और होली एन्जॉय करना चाहती हैं तो आप कुछ खास सेफ्टी टिप्स अपना कर होली एन्जॉय कर सकती हैं, आइए जानें कैसे-

Holi During Pregnancy
Avoid playing wet Holi

अगर आप प्रेगनेंट हैं तो कभी भी गीली होली यानी की पानी के रंगों वाली होली खेलने से बचेंI गीली होली में पानी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से जगह गीली होने के कारण आपके फिसलने की संभावना बनी रहती है और इसमें इस्तेमाल होने वाले रंगों से स्किन में एलर्जी होने का भी खतरा रहता हैI इसलिए आप अपनी प्रेगनेंसी में गीली होली बिलकुल भी ना खेलेंI

Use herbal gulal
Use herbal gulal

आप प्रेगनेंट हैं और आपका मन है कि आप होली खेलने का आनंद लें तो इसके लिए आप केवल हर्बल गुलाल का ही इस्तेमाल करेंI आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है, आप आँख बंद करके बाजार में मिलने वाले हर्बल गुलाल पर बिलकुल भी यकीन ना करेंI आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप घर पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके हर्बल गुलाल तैयार करें और उसी से होली खेलें, ताकि आप और आपका बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित रहे और आप बिना किसी टेंशन के होली भी एन्जॉय कर सकेंI

Advertisement

food and drink
Take special care of food and drink

होली है तो घर में कई तरह के पकवान बनेंगे ही, ऐसे में आप बहुत ज्यादा तेल मसाले वाले पकवानों को खाने से बचेंI आप हलका-फुलका खा सकती हैं, लेकिन आप इस दिन भी अपनी डाइट चार्ट को फॉलो करें और हेल्दी खाना ही खाने की कोशिश करेंI एक सबसे जरूरी बात, अक्सर लोग होली में ड्रिंक्स में एल्कोहल मिला देते हैं और किसी को इस बात का पता भी नहीं चलता हैI इसलिए इस दिन आप किसी भी तरह का कोई ड्रिंक्स न ठंडाई पीने की कोशिश ना करेंI अगर आपको ड्रिंक्स में कुछ पीने का मन करे तो किसी को बोल कर अपने लिए हेल्दी शेक्स बनवा लेंI

crowded places
stay away from crowded places

प्रेगनेंसी में अगर आप किसी होली पार्टी या फिर अपनी सोसाइटी में होने वाले होली सेलिब्रेशन में शामिल हो रही हैं तो कोशिश करें कि बहुत ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर ना बैठें, जहाँ आपको परेशानी होI अपने लिए एक सुरक्षित जगह खोज लेंI

Advertisement

होली एन्जॉय करने के दौरान आप अपनी सेफ्टी को बिलकुल भी अनदेखा ना करेंI अक्सर एन्जॉयमेंट में महिलाएं भूल जाती हैं कि वे प्रेगनेंट हैं और जोश-जोश में डांस करने लगती हैI आप ऐसा बिलकुल ना करें, आप आराम से बैठ कर अच्छे से एन्जॉय करेंI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement