For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

हाइपरटेंशन से रहना है दूर तो लाइफस्टाइल में लाएं ये 5 बदलाव: World Hypertension Day

07:00 AM May 16, 2024 IST | Ankita A
हाइपरटेंशन से रहना है दूर तो लाइफस्टाइल में लाएं ये 5 बदलाव  world hypertension day
Lifestyle for hypertension
Advertisement

World Hypertension Day:आज हर कोई व्यस्त जीवनशैली और अपने काम में व्यस्त रहने के कारण अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं दे पा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को कम उम्र में ही कई गंभीर बीमारियाँ हो रही हैंI ऐसी ही एक बीमारी है हाइपरटेंशन की समस्याI शुरुआत में इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं आते हैं, लेकिन यह आपके दिल और पूरे कार्डियोवस्कुलर सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित कर देता हैI अगर इस बीमारी का सही समय पर ईलाज नहीं किया जाए तो यह बीमारी मरीज को धीरे-धीरे मौत के करीब ले जाती हैI इस गंभीर बीमारी पर नियंत्रण रखने के लिए लाइफस्टाइल में ये 5 जरूरी बदलाव लाना बहुत आवश्यक हैI

World Hypertension Day
Weight control is important

मोटापा सभी बीमारियों की जड़ माना जाता है, इसलिए मोटापा पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी होता हैI वजन अधिक होने के कारण दिल पर बहुत ही ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है, इससे ब्लड प्रेशर भी बढ़ता है और कई तरह की गंभीर बीमारियाँ भी होती हैंI इसलिए अगर आपका वजन सामान्य से ज्यादा है तो अपने वजन को कंट्रोल में रखें, ताकि आप स्वस्थ रहेंI

active Body
keep your body active

मोटापे के पीछे सबसे मुख्य कारण है ख़राब लाइफस्टाइलI आजकल सभी लोगों के दिनचर्या से मेहनत वाले काम गायब हो रहे हैंI हम सब दिन भर ज्यादातर बैठे ही रहते हैं और खुद से मेहनत करने से ज्यादा मशीन पर निर्भर हो गए हैंI हम सभी को अपनी इस आदत को बदलने की जरूरत हैI अगर आप हाइपरटेंशन की गंभीर बीमारी से दूर रहना चाहते हैं तो अपने शरीर को दिन भर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रखने की कोशिश करेंI

Advertisement

diet
eat nutritious food

स्वस्थ हृदय के लिए सबसे जरूरी है स्वस्थ आहार का सेवन करनाI आप बाहर के प्रोसेस्ड फूड को बिल्कुल अवॉयड करें, क्योंकि इसके सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, जो दिल के लिए काफी ज्यादा खतरनाक होता हैI इसके साथ-साथ अपने आहार में सोडियम, ट्रान्स फैट और सैचुरेटेड फैट का कम से कम सेवन करें और हेल्दी फैट के लिए सीड्स और नट्स को शामिल करेंI

smoking
stay away from smoking

स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता हैI इसकी वजह से अस्थायी रूप से ब्लड प्रेशर बढ़ता हैI स्मोकिंग से फेफड़ों को तो नुकसान पहुंचता ही है, साथ ही कार्डियोवस्कुलर तंत्र को भी हानि होती हैI स्मोकिंग अरथेरेऑस्क्लेरोसिस नामक बीमारी को भी जन्म देता है, जिसमें खून ले जाने वाली नसों में प्लाक जमने लगता है और धीरे-धीरे नसें ब्लॉक होने लगती हैं, जो स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाती हैंI इसलिए जल्द से जल्द स्मोकिंग की आदत को छोड़ देंI

Advertisement

Blood pressure
Keep blood pressure under control from the beginning

अगर किसी को एक बार हाइपरटेंशन की समस्या हो गई तो उसके बाद हाथ में कुछ नहीं रहता हैI इसलिए बेहद जरूरी है कि शुरूआत से ही ब्लड प्रेशर को चेक करते रहा जाए और इसे कंट्रोल में रखा जाएI साथ ही ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाली आदतों को छोड़ना भी जरूरी हैI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement