For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

नींद में बिस्‍तर गीला कर देता है बच्‍चा, तो अपनाएं ये तरीके: Kids Bedwetting Habit

12:30 PM Apr 02, 2024 IST | Ankita A
नींद में बिस्‍तर गीला कर देता है बच्‍चा  तो अपनाएं ये तरीके  kids bedwetting habit
Child wets the bed while sleeping
Advertisement

Kids Bedwetting Habit: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सोते समय बच्चे नींद में बिस्तर गीला कर देते हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो वे बड़ी मासूमियत से जवाब देते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि रात में उन्होंने कब टॉयलेट कर दियाI ऐसे में माँओं के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होती है कि वे ऐसा क्या करें कि उनका बच्चा रात में बिस्तर गीला ना करेंI जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं उन्हें अपनी इस आदत के कारण शर्मिंदगी भी महसूस होने लगती हैI अगर आपकी भी यही परेशानी है कि आपका बच्चा बिस्तर गीला कर देता है तो ये कुछ आसान तरीके अपनाने की कोशिश करेंI

Also read: बच्चे के कार्टून देखने की आदत छुड़वाएं इन 3 सीक्रेट टिप्स की मदद लेकर: Cartoon Addiction

Kids Bedwetting Habit
Reassure the child to stay with you

अगर आपका बच्चा रात में बिस्तर गीला कर देता है तो आप इसके लिए अपने बच्चे को डांटे नहींI अगर आप उसे इसके लिए डांटेगी तो वह और डर जाएगा और चाह कर भी अपनी इस आदत को नहीं सुधार पाएगाI ऐसा करने के बजाए आप अपने बच्चे को यह विश्वास दिलाएं कि आप उसके साथ हैं और यह बहुत ही आम समस्या है, जो कुछ बच्चों के साथ होती है और एक दिन ठीक हो जाती हैI

Advertisement

Sleeping Child
Make sure the child urinates before sleeping

आप सोने से पहले बच्चे को यूरिन जरूर करवाएं और ये भी सुनिश्चित कर लें कि आपके बच्चे ने यूरिन अच्छे से पास किया है की नहींI कुछ बच्चे ऐसा भी कह देते हैं कि अभी उन्हें यूरिन नहीं आ रहा है तो वे कैसे करेंI अगर आपका बच्चा भी कभी ऐसा कहे तो आप उससे थोड़ी देर बातें करें और फिर उसे यूरिन करा कर सुलाएंI

Liquid Diet
Do not give your child too much liquid at night

अगर आपका बच्चा सोते हुए बिस्तर गीला करता है तो आप रात में सोने से 2 घंटे पहले उसे बहुत ज्यादा पानी या फिर लिक्विड चीजें ज्यादा ना खिलाएंI आप कोशिश करें कि लिक्विड की जरूरत को ज्यादातर दिन के समय में ही पूरा कर लेंI इस बदलाव से बच्चा नींद में यूरिन भी नहीं करेगा और चैन की नींद भी सोएगाI

Advertisement

wake up at night to go to the toilet

अगर आपका बच्चा रात में बिस्तर गीला कर देता है तो इससे बचने के लिए आप रात में अलार्म लगा कर सोएं और बच्चे को जगाकर उसे टॉयलेट कराएँI आप कुछ दिन तक लगातार ऐसा करके देखें, आपके ऐसा करने से बच्चा नींद में टॉयलेट करना बंद कर देगा और कुछ दिन के बाद वह खुद से उठ कर आपको टॉयलेट चलने के लिए भी कहेगाI

Plastic Sheets
Use plastic sheets on beds

आपके बच्चे को नींद में बिस्तर गीला करने की समस्या है तो आप उसकी इस आदत को धीरे-धीरे सुधार सकती हैंI ऐसे में आप बच्चे को अच्छी आदत सिखाने के साथ-साथ बेड पर प्लास्टिक शीट का भी उपयोग करें ताकि जब आपका बच्चा बिस्तर पर यूरिन कर भी दे तो बच्चे को और आपको ज्यादा परेशानी ना होI मार्केट में कई तरह के प्लास्टिक शीट्स मिलते हैं, जिनका आप उपयोग कर सकती हैंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement