For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इन हेयरस्टाइल के साथ गर्मियों में रहें कूल: Hairstyle for Summer

02:00 PM Apr 21, 2024 IST | Pinki
इन हेयरस्टाइल के साथ गर्मियों में रहें कूल  hairstyle for summer
Hairstyle for Summer
Advertisement

Hairstyle for Summer: सर्दी के बाद अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। कई घरों में कंबल-रजाई को बक्से में रख दिया गया है और पंखे-कूलर ने उनकी जगह लेना शुरू कर दिया है। गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा से लेकर बालों का सही तरीके से ध्यान रखना जरूरी है। खासतौर पर गर्मी के समय में बालों को बहुत नुकसान होता है। पसीने की वजह से बालों में चिपचिपाहट बढ़ जाती है और बाल अंदर से डैमेज होने लगते हैं। इसके साथ ही परेशानी तब अधिक बढ़ जाती है, जब महिलाएं अपने बालों को खुला रखती हैं। इसकी वजह से बाल अधिक डैमेज होते हैं। ऐसे में कई बार हम अपने बालों में बन बना लेते है, लेकिन बालों को प्रतिदिन एक ही तरह से बांधकर रखना भी सही नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको गर्मी में राहत पहुंचाने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देंगे।

बॉब हेयर स्टाइल

Hairstyle for Summer
Hairstyle for Summer

कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच बॉब हेयर स्टाइल काफी फेमस है। ऐसे हेयर स्टाइल वेस्टर्न आउटफिट के साथ काफी कूल लगते हैं।

ऐसे बनाएं

Advertisement

  • बॉब हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सामने के बालों की चोटी बनाकर पिन की मदद से सिक्योर कर लें।
  • फिर बाकि बचे हुए बालों को खुला छोड़ दें। आप चाहें तो इन्हें सॉफ्ट कर्ल भी कर सकती हैं। 
  • बालों को हल्का वेव लुक दें। फिर साइड की मांग निकालकर बाल सेट कर लें।
  • इस तरह के हेयर स्टाइल ओवल शेप के चेहरे पर काफी जंचते हैं।

ओपन हेयर विद हाफ बन

अगर आप गर्मी में अपने बालों को सिर्फ बांधकर नहीं रखना चाहती हैं और उन्हें खुला रखना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप ओपन हेयर विद हाफ बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

 ऐसे बनाएं

Advertisement

  • खुले बालों में हाई बन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों में कंघी कर लें।
  • फिर अपने आगे के बालों को लें और उसमें हाई बन बना लें। अब इसे हेयर पिन की सहायता से पिनअप कर लें और बन को सेट होने दें। 
  • ध्यान रखें कि आपको बन पर हेयर स्प्रे करना है, ताकि बाल सही तरीके से सेट हो जाएं। 
  • आप शादी सीजन में एथनिक आउटफिट के साथ ये ओपन हेयर विद बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

मेसी टॉप नॉट

Hairstyle for Summer
Hairstyle for Summer

पार्टी में जाने के लिए ये हेयर स्टाइल परफेक्ट है। ये हेयर स्टाइल आपके हर आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी और इसे बनाना भी काफी आसान है।

ऐसे बनाएं

Advertisement

  • मेसी टॉप नॉट हेयर स्टाइल बनाने के लिए पहले बालों को सुलझा लें और अच्छे से कंघी कर लें। आप बालों में सीरम भी लगा लें, ताकि आपके बालों में शाइन दिखाई दें।
  • फिर बालों को ऊपर की तरफ ले आएं और एक बन बनाएं और रबर की मदद से फिक्स करें।
  • अब बालों को मेसी लुक देने के लिए बन से कुछ बालों को निकाल लें। आप चाहें तो बालों को हल्का कर्ल करके निकाल सकती हैं।

शॉर्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल केवल गर्दन तक हैं, तो आप इस सिंपल और क्यूट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे हेयर स्टाइल आज कल वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।

ऐसे बनाएं

  • बालों में अच्छे से कंघी करने के बाद अब एक सेक्शन छोड़कर बाकी बालों को फैंसी क्लिप की मदद से सिक्योर कर लें। अब कर्लर की मदद से अपने बालों को कर्ल करें।
  • अब सभी बाल कर्ल हो जाने के बाद हेयर स्प्रे से उसे अच्छी तरह से सेट कर लें।
  • आप चाहें तो आगे के सेक्शन से बाल लेकर पीछे फैंसी क्लिप से सेट कर सकते हैं। ऐसे हेयर स्टाइल के साथ छोटे-छोटे हेयर एक्सेसरीज अच्छे लगेंगे।

हाफ पोनीटेल

Hairstyle for Summer
Hairstyle for Summer

गर्मी के मौसम में हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल बालों को खूबसूरत लुक देने का अच्‍छा तरीका है। इसे 5 मिनट में बनाया जा सकता है।

ऐसे बनाएं

  • इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए अपने बालों को कंघी करें और सीरम लगा लें।
  • अब आधे बालों में पोनी बनाएं। आपको इसे हाई पोनीटेल की तरह बनाना है।
  • इसके बाद फिर अपने कुछ बालों को लेकर हेयर बैंड के चारों ओर लपेट लें।

Read Also: गर्मियों में बालों को स्टाइल करने के लिए इन हेयर एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल: Hair Style with Accessories

मिक्स ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप पार्टी में सलवार सूट या प्लाजो सूट कैरी करने वाली हैं, तो ये मिक्स ब्रेड हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट है।

ऐसे बनाएं

  • इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी करें और उनमें सीरम लगा लें।
  • फिर क्राउन से बालों को मिडिल पार्टीशन में अलग कर दें। ध्यान रखें कि बाल दोनों ओर से बराबर बंटा हुआ रहना चाहिए।
  • इसके बाद अब आप दोनों साइड से बालों में फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए पीछे की ओर ले जाएं। 
  • अब बालों में फिर से कंघी करके दोनों ब्रेड से एक ब्रेड बना लें। आप चाहें तो बालों को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए फूलों से भी सजा सकती हैं।

साइड फिश टेल ब्रेड हेयर स्टाइल

Hairstyle for Summer
Hairstyle for Summer

महिलाओं के बीच ये साइड फिश टेल हेयर स्टाइल काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस हेयर स्टाइल को आप गर्मी के मौसम में सूट से लेकर साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ऐसे बनाएं

  • बालों में साइड फिश टेल हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप बालों को कंघी की मदद से दो भागों में बांट लें।
  • अब दोनों ओर के थोड़े-थोड़े बाल लेकर चोटी बना लें। ध्यान रखें कि चोटी थोड़ी पतली और लूज रहनी चाहिए। अब फिर बालों को आगे की ओर ले जाएं।
  • आप चाहें तो फैंसी क्लिप या अन्य कोई हेयर एक्सेसरीज से अपने दोनों साइड के बालों को सजा सकती हैं।
Advertisement
Tags :
Advertisement