For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

साल 2024 में व्हाट्सऐप लेकर आएगा यूजरनेम जैसे कई फीचर, बेहतर होगा एक्सपेरियन्स: Whatsapp

02:15 PM Jan 02, 2024 IST | Pinki
साल 2024 में व्हाट्सऐप लेकर आएगा यूजरनेम जैसे कई फीचर  बेहतर होगा एक्सपेरियन्स  whatsapp
Whatsapp
Advertisement

Whatsapp New Feautres Update 2024 : व्हाट्सऐप एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप है। साल 2023 में व्हाट्सऐप मैसेज एडिट से लेकर एचडी वीडियो और फोटो शेयरिंग जैसे कई बदलाव लेकर आया, जो यूजर के लिए उपयोगी साबित होंगे। इसी तरह इस साल यानी 2024 में भी मेटा (Meta) यूजरनेम फीचर, वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयरिंग और एआई चैटबॉट जैस कई मजेदार फीचर लेकर आने वाले हैं जो यूजर्स के एक्सपेरियन्स को और बेहतर बनाएगा।

व्हाट्सऐप के हर अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo पर बीते दिनों कई तरह के फीचर को लेकर जानकारी दे चुका है। हालांकि ये फीचर अभी तक स्टेबल वर्जन में जारी नहीं किए गए हैं। इन फीचर के जल्द रोलआउट होने की उम्मीद है। इस बीच मेटा व्हाट्सऐप के लिए नए फीचर पर काम शुरू कर सकता है। इन फीचर में यूजरनेम वाला फीचर, वीडियो कॉल के दौरान शेयर म्यूजिक ऑडियो, AI चैटबॉट, ग्रुप पॉल्स, बेहतर सर्च ऑप्शन, साथ ही ग्रुप इवेंट को शेड्यूल करने जैसे फीचर होंगे। ये फीचर क्या होंगे आइए जानते हैं।

Read Also: व्हाट्सऐप पर बड़ा बदलाव, यूजर्स को देखने पड़ सकते हैं विज्ञापन: Advertisement on WhatsApp

Advertisement

एआई की मदद से चैट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स AI चैटबॉट से चैटिंग कर सकेंगे। इस तरह से चैट करना यूजर्स के लिए काफी मजेदार होगा लेकिन ये कितना सफल होगा कहा नहीं जा सकता।

वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो 

स्क्रीन शेयरिंग फीचर के बाद व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयरिंग फीचर लेकर आने वाला है। इसमें वीडियो कॉल पर स्क्रीन एक्टिव रहने के साथ म्यूजिक ऑडियो भी शेयर कर पाएंगे।

Advertisement

यूजरनेम वाला फीचर

इस साल व्हाट्सऐप यूजरनेम वाला फीचर भी लेकर आने वाला है। ये फीचर यूजर्स को हैंडल चुनने की अनुमति देगा। ये एक्स (X) हैंडल की तरह होगा, जिसमें यूजर्स को @ के बाद नाम लिखना होगा। ये फीचर यूजर की पर्सनैलिटी या ब्रांड को शोकेस करेगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement