For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों में किताब पढ़ने की आदत ऐसे डालें: World Book Day Special

12:30 PM Apr 22, 2024 IST | Ankita A
बच्चों में किताब पढ़ने की आदत ऐसे डालें  world book day special
Habit of reading books in children
Advertisement

World Book Day Special:अक्सर ऐसा कहा जाता है कि इंसानों की सबसे अच्छी दोस्ती किताबों से होती है, लेकिन आज मोबाइल फोन व इंटरनेट के युग में बच्चे किताबें कम पढ़ते हैं और फोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैंI ऐसे में यह पेरेंट्स की विशेष जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों में किताब पढ़ने की आदत विकसित करें ताकि उनके बच्चे का सही से विकास हो सके और बच्चे के अन्दर सोचने व समझने की क्षमता बढ़ सकेI तो देर किस बात की है इस ‘वर्ल्ड बुक डे’ आप यह संकल्प लें कि अपने बच्चे में किताब पढ़ने की आदत डालेंगी और किताबों से दोस्ती करने में उनकी मदद करेंगीI आइए जानें कैसे-

Also read: किताबें हैं आपकी सबसे अच्छी दोस्त, जानिए क्या हैं इन्हें समय देने के फायदे: World Book Day

World Book Day Special
read book in front of children

बच्चों की यह आदत होती है कि वे बड़ों को जो करते देखते हैं वही खुद भी करना शुरू कर देते हैंI इसलिए अब आप भी किताब पढ़ने की आदत डालें ताकि आपको देख कर आपके बच्चे की किताब पढ़ेंI इसके लिए आप अपने घर में एक समय तय करें, जिस समय पर घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी पसंद के किताब पढ़ना शुरू करेंI जब घर में बच्चे को इस तरह से पढ़ाई का एक सकारात्मक माहौल मिलेगा, तो धीरे-धीरे उसके अन्दर की पढ़ने की रूचि पैदा हो जाएगीI

Advertisement

books
Choose books according to age

बच्चों में किताब पढ़ने की आदत डालने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उन किताबों का चुनाव करें जो उनकी उम्र के लिए लिखें गए हैं ताकि उन्हें समझने में आसानी हो और उन्हें पढ़ने में भी मज़ा आएI अगर आप उन्हें कोई भी किताब पढ़ने के लिए दे देंगी तो उन्हें बोरियत होगी और वे किताबों से दूर भागना शुरू कर देंगेI इसलिए किताबों के चुनाव में विशेष सावधानी बरतेंI

Gift
Start book gifting

आप हमेशा अपने बच्चों को उपहार में टॉय या कपड़े देना ही पसंद करती हैं, लेकिन अब से आप अपनी इस आदत में बदलाव लाएं और उन्हें उपहार में किताबें देना शुरू करेंI साथ ही अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी यह कह दें कि वे भी आपके बच्चे को उपहार में अब किताबें ही देंI इससे बच्चे के पास जब ढेर सारी किताबें होंगी तो उसके अन्दर पढ़ने की क्षमता का विकास होगा और किताबें पढ़ने से उसका ज्ञान भी बढ़ेगाI

Advertisement

Library
Start taking your child to the library

जिस तरह से आप बच्चे को बाहर घुमाने, शॉपिंग कराने और मूवी दिखाने के लिए लेकर जाती हैं, ठीक उसी तरह से अब समय-समय पर अपने बच्चे को लाइब्रेरी भी लेकर जाएँI ऐसा करने से बच्चे में बचपन से ही लाइब्रेरी जाने की हैबिट बनेगी और वह वहां अपनी पसंद की किताबों को देख कर पढ़ने की कोशिश भी करेगाI

 picture books
choose picture books

छोटे बच्चों में किताब पढ़ने की आदत डालने के लिए आप वैसी किताबों का इस्तेमाल करें जो चित्रात्मक होती हैंI इससे बच्चों को कहानी समझने में आसानी होती है और उन्हें पढ़ने में भी अच्छा लगता हैI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement