अक्टूबर में फिर से वापस आएगा इंडियन आइडल: Indian Idol Season 14
Indian Idol Season 14: इंडियन आइडल की बात करें तो सोनी टीवी पर आने वाला यह शो भारत का एक लोकप्रिय सिंगिंग रियसलिटी शो है। हालांकि यह किस दिन से प्रसारित होगा यह फिलहाल तय नहीं है लेकिन अक्टूबर माह से यह शो ऑन एयर होगा। इसके गाउंड ऑडिशन अगस्त माह में देश के अलग-अलग शहरों में लिए गए थे। 13 सफल सीजन के बाद सोनी अब फिर से अपने 14वें सीजन के लिए जोर-शोर से तैयारी में है।
सभी को है इंतजार
सोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि सभी को इंतजार है इंडिया के सबसे बड़े म्यूजिक के त्योहार का। एक आवाज, लाखों अहसास आ रहा है जल्द सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। इसके प्रोमों वीडियो में लोग अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते हैं कोई गा रहा है 'ऐ दिल है मुश्किल' तो किसी के लबों पर गाना है 'मितवा'। लेकिन एक चीज जो लोगों को हैरान कर रही है कि प्रोमों में कुमार शानू, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी नजर आ रहे हैं लेकिन नेहा कक्कड़ नजर नहीं आ रहीं। अब देखना यह है कि क्या नेहा को प्रोमो में नहीं दिखाना क्या मेकर्स का कोई सरप्राइज एलिमेंट है? इसके साथ ही फैंस इस बात से एक्साइटेड हैं कि श्रेया इंडियल आइडल में जज के तौर पर अपनी वापसी कर रही हैं।
15 कंटेस्टेंट के साथ
हर बार की तरह इस बार भी इंडियन आइडल देश की 15 चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ शुरु होगा। शनिवार से रविवार रात 8 बजे यह प्रसारित किया जाएगा। पिछले कई सीजन से आदित्य नारायण इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस बार उन्हीं के रहने की उम्मीद है। बस अब देखना यह है कि इस बार किस तरह का सिंगिंग टैलेंट सामने आता है। अगर हम पिछले सीजन की बात करें तो यूपी के ऋषि सिंह इंडियन आइडल बने थे। अब देखते हैं कि इस बार यह खिताब किसके नाम रहता है।