For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इंक के जिद्दी दाग मिनटों में होंगे छूमंतर, ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम: Ink Stains Hacks

हर मम्मी के सामने यही चुनौती होती है कि आखिर यूनिफॉर्म पर लगे इंक के जिद्दी दागों से छुटकारा कैसे पाएंं। क्योंकि ये दाग न सिर्फ स्कूल में आपके बच्चे का इंप्रेशन खराब करते हैं, बल्कि इससे आपकी पेरेंटिंग और डिसिप्लिन पर भी सवाल खड़े होते हैं।
12:30 PM Sep 18, 2023 IST | Ankita Sharma
इंक के जिद्दी दाग मिनटों में होंगे छूमंतर  ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम  ink stains hacks
Advertisement

Ink Stains Hacks: बच्चे चाहे बड़े हों या फिर छोटे, स्कूल यूनिफॉर्म हमेशा इतनी गंदी करके आते हैं कि इन्हें देखकर मम्मियां टेंशन में आ जाती हैं। सबसे ज्यादा परेशान करते हैं इंक के दाग। हर मम्मी के सामने यही चुनौती होती है कि आखिर इन जिद्दी दागों से छुटकारा कैसे पाएंं। क्योंकि ये दाग न सिर्फ स्कूल में आपके बच्चे का इंप्रेशन खराब करते हैं, बल्कि इससे आपकी पेरेंटिंग और डिसिप्लिन पर भी सवाल खड़े होते हैं। तो चलिए हम कर देते हैं आपकी इस समस्या को हल। कुछ घरेलू नुस्खों से आप अपने बच्चे की स्कूल ड्रेस से जिद्दी दाग दूर भगा सकते हैं।

सिरका दूर करेगा दाग

Ink Stains Hacks
Ink Stains Hacks-Using vinegar is a great solution to remove ink stains.

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वे इंक पैन यूज करना शुरू करते हैं, लेकिन इंक पैन का लीक होना और उससे स्कूल यूनिफॉर्म पर दाग लगना आम बात है। इंक के दाग हटाने के लिए सिरका यूज करना शानदार उपाय है। इसके लिए आप सिरके और डिश सोप बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब जहां भी इंक का दाग लगा है, उस हिस्से को इस मिक्स में ​डुबोकर कम से कम आधे घंटे के लिए रख दें। फिर इसे साफ पानी से वॉश कर लें। इंक का दाग बिलकुल गायब हो जाएगा।

टूथपेस्ट करें ट्राई

इंक के दाग को दूर भगाने में टूथपेस्ट भी बहुत काम का है।
Ink Stains Hacks-Toothpaste is also very useful in removing ink stains.

इंक के दाग को दूर भगाने में टूथपेस्ट भी बहुत काम का है। इसके लिए आप सफेद टूथपेस्ट लें। जहां भी इंक का निशान है उसपर आप टूथपेस्ट लगा दें। अब इसे कम से कम 30 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद स्कूल ड्रेस को साफ पानी से वॉश कर लें। इंक का दाग गायब हो जाएगा। यह इंक के दाग हटाने का सबसे आसान तरीका है।  

Advertisement

चुटकी भर नमक करेगा काम आसान  

अगर यूनिफॉर्म पर लगा इंक का दाग गीला है तो आप इसपर नमक डाल दें।
If the ink stain on the uniform is wet then sprinkle salt on it.

कभी-कभी बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म चकाचक करने के चक्कर में हम उसे खराब कर देते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें कि दाग को कभी भी बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं। इंक के दाग को ज्यादा रगड़ने से न सिर्फ इंक यूनिफॉर्म के बाकी हिस्सों पर लग जाएगी, बल्कि कपड़े को भी खराब कर देगी। ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखें। अगर यूनिफॉर्म पर लगा इंक का दाग गीला है तो आप इसपर नमक डाल दें। एक टिशू पेपर से इसे धीरे से थपथपाएं। कुछ देर बाद नमक को ब्रश की मदद से हटा दें। दाग हल्का हो जाएगा। जब तक दाग दूर न हो जाए तब तक आप ये प्रक्रिया अपनाएं।

दूध और कॉर्नस्टार्च करें यूज

कॉर्नस्टार्च और दूध की मदद से भी आप बच्चों की यूनिफॉर्म से इंक के दाग हटा सकते हैं।
Ink Stains Hacks-With the help of cornstarch and milk, you can also remove ink stains from children's uniforms.

कॉर्नस्टार्च और दूध की मदद से भी आप बच्चों की यूनिफॉर्म से इंक के दाग हटा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी दूध में तीन से चार चम्मच कॉर्नस्टार्च मिला लें। अब इस मिक्चर को इंक के दाग पर लगाएं और इसे 30 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद कपड़े को अच्छे से वॉश कर लें। इंक के दाग दूर हो जाएंगे।  

Advertisement

बेकिंग सोडा है बेस्ट

बेकिंग सोडा बहुत ही काम की चीज है।
Baking soda is very useful.

बेकिंग सोडा बहुत ही काम की चीज है। यह कई कामों को आसान कर देता है। इन्हीं में से एक है इंक के जिद्दी दागों को दूर करना। इसके लिए एक कप सिरका में आधा नींबू का रस मिला लें। अब इस मिश्रण में तीन टीस्पून बेकिंग सोडा मिला लें। इस मिश्रण को इंक के दाग पर लगाएं। दस से पंद्रह मिनट बाद इसे वॉश कर लें। इंक के दाग छूमंतर हो जाएंगे।  

सैनिटाइजर और नेल पॉलिश रिमूवर

आइसोप्रोपेनॉल नामक अल्कोहल इंक के दागों को दूर करने में बहुत ही लाभकारी है।
Alcohol called isopropanol is very beneficial in removing ink stains.

आइसोप्रोपेनॉल नामक अल्कोहल इंक के दागों को दूर करने में बहुत ही लाभकारी है। ये अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर में भी मिलता है। यह काफी शक्तिशाली विलायक है। यही कारण है कि इंक के दाग को ये पूरी तरीके से तुरंत दूर कर देता है। आप हैंड सैनिटाइजर को रबिंग अल्कोहल के रूप में काम ले सकते हैं। हालांकि इसके बाद कपड़े को वॉश करना न भूलें। नेल पॉलिश रिमूवर भी इंक के दागों को दूर करता है। इसके लिए आप इंक के दाग पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाएं और फिर इसे वॉश कर लें।  

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement