स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

इस मौसम में खीरे से बनाएं ये 5 मज़ेदार ड्रिंक्स: Cucumber Drinks

11:30 AM May 26, 2023 IST | Mitali Jain
Cucumber Drinks
Advertisement

Cucumber Drinks: जब गर्मी बढ़ने लगती है तो हेल्दी रहने के लिए जरूरी होता है कि आप अपने आहार में कुछ परिवर्तन करें। इस मौसम में आपको ऐसी फूड आइटम्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए, जो आपको ठंडक दें, जिससे आपके शरीर का तापमान बना रहे। इतना ही नहीं, उसमें पानी की मात्रा भी अधिक हो, जिससे बॉडी हाइड्रेट रहे। यही कारण है कि गर्मियों में लोग खीरे का अधिक सेवन करते हैं। यह आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर तरीके से काम करने में मदद करती है। अमूमन खीरे को लोग यूं ही काटकर सलाद के रूप में खाते हैं। लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जिन्हें सलाद खाना काफी बोरिंग लगता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो खीरे की मदद से कुछ डिलिशियस ड्रिंक बनाकर उसका सेवन भी कर सकते है। फाइबर रिच होने के कारण यह ड्रिंक्स आपको लंबे समय तक फुलर होने का अहसास करवाती हैं-

Advertisement

1) खीरे की ड्रिंक के क्या फायदे हैं?

Cucumber Drinks Benefits

अगर आप गर्मी में खीरे की मदद से ड्रिंक बनाकर उसका सेवन करते हैं तो इससे आपको कई बेमिसाल फायदे मिल सकते हैं। मसलन-

Advertisement

2) खीरे से बनाएं स्मूदी

Cucumber Smoothy

अगर आप गर्मी के मौसम में खुद को रिफ्रेशिंग फील करवाना चाहते हैं तो ऐसे में खीरे की मदद से एक डिलिशियस स्मूदी तैयार की जा सकती है। इस स्मूदी को बनाते समय उसमें सेब और पालक आदि को शामिल किया जाता है। यह स्मूदी आपकी बॉडी को डिटॉक्स करती है, जिससे आपका पूरा बॉडी सिस्टम बेहतर तरीके से काम करने लगता है।

Advertisement

आवश्यक सामग्री-

खीरे की स्मूदी बनाने का तरीका-

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

3) खीरे से बनाएं जूस

खीरे का जूस पीने में जितना टेस्टी होता है, उतना ही हेल्दी भी होता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व और मिनरल्स पाए जाते हैं। इस जूस को बनाने के लिए आपको खीरे के अलावा पुदीने के पत्ते और नींबू के रस की जरूरत होगी।

Advertisement

आवश्यक सामग्री

खीरे का जूस बनाने का तरीका-

4) खीरे से बनाएं मॉकटेल

यह एक बेहद ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक है। अगर आपके घर में कोई पार्टी या गेट टू गेदर है तो आप बेहद ही आसान तरीके से इस मॉकटेल को तैयार क सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

खीरे से मॉकटेल बनाने का तरीका-

5) खीरे से बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक 

अगर आपने लगातार कुछ हैवी खा लिया है और आपको ब्लोटिंग जैसा फील हो रहा है या फिर आप अपनी बॉडी को डिटॉक्स करना चाहते हैं तो ऐसे में खीरे की मदद से एक बेहतरीन ड्रिंक तैयार की जा सकती है। यह ड्रिंक आपको काफी लाइट महसूस करवाती है।

आवश्यक सामग्री-

डिटॉक्स ड्रिंक बनाने का तरीका-

नोट- इस पानी के सेवन से आपको बाथरूम अधिक आ सकता है। लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस तरह आपकी बॉडी आसानी से डिटॉक्सिफाई हो जाती है।

Tags :
cucumberCucumber Drink Benefitsgrehlakshmisummer drinks
Advertisement
Next Article