For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों की पसंदीदा बुआ बनना मुश्किल नहीं, बस ये काम कर लें: Relationship with Bua

03:30 PM May 29, 2024 IST | Ankita A
बच्चों की पसंदीदा बुआ बनना मुश्किल नहीं  बस ये काम कर लें  relationship with bua
Aunt and Niece Relationship
Advertisement

Relationship with Bua: बच्चों का अपनी बुआ के साथ गहरा नाता होता हैI बुआ वह होती है जो बच्चों की छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखती है, उनके लिए पसंदीदा खिलौने भी लाती है और हाँ मम्मी की डांट से भी बचाती हैI लेकिन कभी-कभी कुछ बुआ बच्चों से प्यार तो करती हैं लेकिन उन्हें बच्चों के करीब आने और उनकी पसंदीदा बुआ बनने में काफी परेशानी होती हैI अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप हमारे इन टिप्स की मदद से बच्चों की पसंदीदा बुआ बन सकती हैंI

Also read: राम और सीता से हर एक पति और पत्नी को लेनी चाहिए सीख: Husband-Wife Relation

Relationship with Bua
Don't complain about everything to mom

बच्चे हैं तो बदमाशी तो करेंगे ही, ऐसे में आप बच्चों की हर बदमाशी को उनकी मम्मी को ना बताएं और ना ही उन्हें इस बात की कभी धमकी देंI अगर आप बात-बात पर बच्चों को कहेंगी कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मम्मी को बता दूंगीI साथ ही आप उनकी हर बदमाशी मम्मी को बता देंगी तो बच्चे आपके साथ रहना पसंद नहीं करेंगेI ऐसा भी हो सकता है कि वे आपसे बातें शेयर करना भी बंद कर दें और आपसे दूरी बनाने लगेंI इसलिए अगर आप बच्चों की पसंदीदा बुआ बनना चाहती हैं तो उनकी शिकायत करना बंद कर देंI

Advertisement

favorite gift
Buy their favorite gift

बच्चों का उपहारों से प्यारा नाता होता हैI आप उन्हें जब भी कोई उपहार देती हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI बच्चे भी बुआ से ऐसी उम्मीद लगाए बैठे होते हैं कि उनकी बुआ उनके जन्मदिन पर उनके लिए प्यारा सा उपहार तो जरूर देंगीI इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजें जरूर खरीद कर लाएं और उन्हें देंI इससे बच्चे आपके करीब आयेंगे और समय बिताना भी पसंद करेंगेI

Be friendly with children
Be friendly with children

बच्चों के साथ अगर आप बहुत ज्यादा सख्ती से पेश आएंगी या बात-बात पर उन्हें आप डाँटते रहेंगी तो बच्चे आपसे कभी भी दोस्ती करना पसंद नहीं करेंगेI उन्हें हमेशा यही लगेगा कि आप खडूस हैं और उन्हें बात-बात पर डांटती हैंI इसलिए बच्चों के साथ बच्चा बनना बहुत जरूरी हैI कोशिश करें कि आप उनसे दोस्ती कर सकेंI

Advertisement

बच्चे काफी मासूम होते हैंI कई बार उन्हें छोटी-छोटी चीजें भी बुरी लग जाती हैं और वे उदास हो जाते हैंI अगर आप उनकी पसंदीदा बुआ बनना चाहती हैं तो उनके उदास होने पर उन्हें खुश करने की कोशिश करेंI आप उनके लिए वे चीजें करें जो उन्हें पसंद हों और जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती होI एक बार ऐसा जरूर करें फिर देखें बच्चे आपके साथ कैसे खुश रहते हैंI

take time and play with children
take time and play with children

बच्चों को खेलना अच्छा लगता है, इसलिए आप समय निकाल कर उनके साथ खेलेंI अगर आप हमेशा व्यस्त रहेंगी और उनके लिए समय नहीं निकालेंगी तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगाI जब बच्चों के साथ खेलें तो एक बात का जरूर ध्यान रखें उन्हें अपने तरीके से खेलने दें, उसमें आप उन्हें समझाने या अच्छा बुरा सिखाने की कोशिश ना करेंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement