‘जब वी मेट 2’ में करीना कपूर और शाहिद कपूर फिर साथ आएंगे नजर ?: Jab We Met 2 News
Jab We Met 2 News: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनके किरदार और कहानी दिलों में बस जाती है। ऐसी ही एक ही फिल्म थी ‘जब वी मेट’। करीना कपूर और शाहिद की इस फिल्म ने दर्शकों को एक दिल छूने वाली लवस्टोरी से रूबरू कराया। गीत के किरदार में करीना ने लोगों के दिलों को छुआ। इस फिल्म के बाद करीना और शाहिद निजी कारणों की वजह से कभी साथ पर्दे पर नहीं आए। अब इन दोनों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दोनों एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। अब ‘जब वी मेट’ के सीक्वेल बनाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।
क्या गीत और आदित्य की कहानी बढ़ेगी आगे

जब वी मेट इस साल की शुरू में दोबारा दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसके बाद से ही दर्शक इसके सीक्वेल के बारे में बात कर रहे हैं। उस दौरान शाहिद कपूर ने भी इस पर बात करते हुए कहा था कि अगर दूसरे पार्ट के लिए अच्छी कहानी आती है तो मैं जरूर इसे करना चाहूंगा। अगर सीक्वेल की कहानी मूल कहानी से बेहतर न हो तो मुझे नहीं लगता कि ऐसी कहानी को बनाना चाहिए। उन्होंने गीत के किरदार के बारे में भी बात करते हुए कहा था कि गीत का किरदार जिस तरह से निभाया गया था उसे कोई और उससे बेहतर नहीं निभा सकता था। अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म का सीक्वेल बनने जा रहा है। खबरों के मुताबिक फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली करने वाले हैं। हालांकक अभी तक मेकर्स ने इस खबर से जुड़ी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
शाहिद कपूर की आने वाली फिल्में
‘कबीर सिंह’ मूवी के बाद एक बार फिर शाहिद अपने फॉर्म में वापस आ गए है। उन्होंने अपनी चॉकलेटी हीरो वाली इमेज को तोड़ 'फर्जी' और 'ब्लडी डैडी' जैसी मूवी से अलग पहचान बनाई है। शाहिद इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। इस साल उनकी बुल रिलीज होने वाली है। वहीं वे कृति सेनन के साथ एक अनटाइटल फिल्में में काम कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना के साथ वे अनीस बज्मी की फिल्म में नजर आएंगे। वहीं ‘मुंबई पोलिस’ नाम की फिल्म में वे एक्शन हीरो के किरदार में नजर आएंगे। वहीं वे ‘वो कौन थी’ और मगधीरा के रिमेक में भी नजर आने वाले हैं।
करीना इन दिनों क्वालिटी वर्क कर रही हैं
हाल ही में करीना कपूर खान की नेटफ्लिक्स पर ‘जाने जान’ फिल्म रिलीज हुई है। भले ही इन दिनों करीना कपूर कम फिल्में करती हैं। लेकिन उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को रहता है। करीना आने वाले दिनों में ‘द क्रू’ और 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वेल में नजर आएंगी।