For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जया किशोरी की इन 5 बातों से आप भी अपने रिश्ते को बनाएं मजबूत: Jaya Kishori Tips

09:30 PM May 16, 2023 IST | Ankita A
जया किशोरी की इन 5 बातों से आप भी अपने रिश्ते को बनाएं मजबूत  jaya kishori tips
Jaya Kishori Tips
Advertisement

Jaya Kishori Tips: रिश्ता कोई सा भी हो, चाहे दोस्ती का रिश्ता हो, चाहे प्यार का, चाहे माता-पिता या भाई-बहन का रिश्ता, हर रिश्ते में प्यार व सम्मान जरूरी हैI रिश्ते केवल एकतरफा नहीं निभाए जाते हैं, इसमें दोनों तरफ से भागीदारी जरूरी है तभी आपका रिश्ता मजबूत बनता हैI लेकिन अधिकांश लोग रिश्ते में केवल सामने वाले से उम्मीद रखते हैं, कभी अपने अन्दर बदलाव लाने की कोशिश नहीं करते हैंI छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा कर बैठ जाते हैं और यहीं से रिश्ते में दिक्कतें आनी शुरू जो जाती हैंI कई बार तो रिश्ता टूटने के कगार पर पहुँच जाता हैI

अगर आप भी चाहती हैं कि आपका रिश्ता मजबूत बने, जिसे कोई भी ताकत हिला ना पाए, तो आप मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की इन 5 बातों को अपने रिश्ते में जरूर अपनाएंI

रिश्तों को समय देना सीखें

Jaya Kishori Tips
Give Time to Your Relationship

आजकल हम सभी एकदूसरे के साथ कम और अपने फोन के साथ ज्यादा समय बिताते हैंI यही हमारी सबसे बड़ी समस्या हैI रिश्ते को बिना समय दिए यह तय कर लेते हैं कि हम इस रिश्ते से बोर हो गए हैंI लेकिन एक खुशहाल हेल्दी रिलेशनशिप के लिए एकदूसरे के साथ समय बिताना बहुत जरूरी हैI जब तक हम एक दूसरे के साथ समय नहीं बिताएंगे तब तक हम एकदूसरे को अच्छे से समझ कैसे पाएंगे? इसलिए अपने रिश्ते को भरपूर समय देने की कोशिश करें, भलें ही आप कितने भी व्यस्त हों लेकिन अपनों के साथ समय जरूर बिताएंI

Advertisement

एक-दूसरे से बात करें

Relationship
Talk each other

रिश्तों में एकदूसरे से बात करना बहुत जरूरी है, जब तक हम बात नहीं करेंगे तब तक हम एकदूसरे को समझेंगे कैसेI जब बातचीत होगी तभी तो एक-दूसरे की अच्छी-बुरी आदतों व पसंद नापसंद को जान पाएंगेI  इसलिए रिश्ते में कभी भी कितना भी मनमुटाव क्यों ना हो बातचीत करना कभी बंद ना करें, बातचीत से ही हर समस्या का हल निकलता हैI

बात सुनने की आदत डालें

बात सुनने की आदत डालें
बात सुनने की आदत डालें

आज हर व्यक्ति की ये समस्या है कि वे केवल अपनी बात कहना चाहते हैं, कोई भी दूसरों की बात सुनना पसंद नहीं करता हैI यही हर रिश्ते की कमजोर होने की सबसे बड़ी समस्या हैI इसलिए रिश्ते में जरूरी है कि बोलने के साथ साथ सुनने की भी आदत डालेंI अगर आप अपने रिश्ते में सामने वाले की बात नहीं सुनेंगे तो आपका रिश्ता मजबूत बनने के बजाए कमजोर होता चला जाएगाI

Advertisement

एक-दूसरे पर विश्वास करना सीखें

Trust Each Other
Trust Each Other

विश्वास हर रिश्ते की नींव होती हैI अगर आपका विश्वास डगमगाया तो समझिए आपका रिश्ता कमजोर हो गया हैI इसलिए रिश्ते में एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखना बहुत जरूरी हैI साथ ही ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी के विश्वास को ठेस पहुंचेI

प्रशंसा करना है जरूरी

प्रशंसा करना है जरूरी

हर किसी को अपनी प्रशंसा अच्छी लगती हैI इसलिए अपने रिश्ते में दिल खोल कर प्रशंसा करें, इससे सामने वाले का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही आपका रिश्ता भी मजबूत होता हैI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement