For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

20+ कश्मीर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

10:30 AM Feb 03, 2024 IST | Ankita A
20  कश्मीर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Kashmir Me Ghumne ki Best Jagah
Advertisement

Kashmir Me Ghumne ki Best Jagah: कश्मीर को "धरती का स्वर्ग" कहा जाता हैI यहाँ की सुंदरता और खूबसूरती केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध हैंI कश्मीर चारों ओर से पर्वतों-पहाड़ों, झीलों, नदियों और बाग़-बगीचों से घिरा हुआ हैI यह जगह अपने सुंदर पर्यटन स्थलों, अनोखे खान-पान, लोक कला व संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के लिए खासतौर पर जाना जाता हैI अगर आप अभी तक कश्मीर घूमने के लिए नहीं गए हैं तो यहाँ घूमने की प्लानिंग जरूर करें, क्योंकि इस जगह की खूबसूरती किसी विदेश से कम नहीं हैI आइए कश्मीर और यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर

श्रीनगर (Srinagar)103
डल झील (Dal Lake)102
वैष्णो देवी (Vaishno Devi)45.7
गुलमर्ग (Gulmarg)123
अमरनाथ (Amarnath)105
पटनीटॉप (Patnitop) 21.5
पहलगाम (Pahalgam)191
सोनमर्ग (Sonmarg)114
लामायुरु मठ (Lamayuru Monastery )170
नुब्रा वैली (Nubra Valley)258
हेमिस नेशनल पार्क (Hemis National Park)196
सनासर (Sanasar)18.7
अनंतनाग (Anantnag)53.4
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान (Dachigam National Park)99.5
पुलवामा (Pulwama)77.9
बालटाल (Baltal)109
मैग्नेटिक हिल (Magnetic Hill)211
पैंगोंग झील (Paryatan Sthal Pangong Lake)313
ज़ांस्कर घाटी (Zanskar Valley)156
युसमर्ग (Yusmarg)87.8
20+ कश्मीर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Kashmir Me Ghumne ki Best Jagah
Srinagar

श्रीनगर को ‘हेवन ऑन अर्थ’ के नाम से भी जाना जाता हैI यह जम्मू और कश्मीर की राजधानी हैI श्रीनगर, झेलम नदी के किनारे स्थित है, जिसकी वजह से यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती हैI हर साल हजारों पर्यटक यहाँ घूमने आते हैंI

Advertisement

श्रीनगर में घूमने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यहाँ घूमने आने का सबसे अच्छा समय जून से लेकर अक्टूबर और दिसंबर से जनवरी का महीना माना जाता हैI

Dal Lake
Dal Lake

डल झील, कश्मीर का काफी प्रसिद्ध झील हैI यह झील श्रीधर पर्वत के तल पर स्थित हैI कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों को यह झील काफी ज्यादा आकर्षित करता हैI पर्यटक यहाँ आने पर होटल के कमरे में रहने के बजाय डल झील पर बने हाउसबोट में रहना काफी ज्यादा पसंद करते हैंI

Advertisement

वैसे तो डल झील देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर आप डल झील में बोट की सवारी करते हैं या फिर बोट हाउस में रहते हैं तो आपको यहाँ भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ  आप सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक घूमने का आनंद ले सकते हैंI

Vaishno Devi
Vaishno Devi

वैष्णो देवी त्रिकुटा पहाड़ियों पर, समुद्र तल से करीब 1560 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैI वैष्णो देवी हिन्दुओं का एक पवित्र गुफा मंदिर है, जहाँ हर साल हजारों तीर्थयात्री मां वैष्णों का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आते हैंI वैष्णो देवी मंदिर, को माता रानी के नाम से भी जाना जाता हैI हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर देवी दुर्गा की एक अभिव्यक्ति हैI

Advertisement

Gulmarg
Gulmarg

गुलमर्ग बर्फ से ढका और सदाबहार जंगलों वाली पहाड़ियों व घाटियों से घिरा एक खूबसूरत स्थान हैI गुलमर्ग एडवेंचर करने के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग और माउंटेनियरिंग गुलमर्ग में ही स्थित हैI यहाँ पर आप ट्रेकिंग, पर्वतारोहण और स्कीइंग आदि का आनंद ले सकते हैंI

गुलमर्ग आप सुबह के 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक घूम सकते हैंI इसके अलावा आप यहाँ ट्रेकिंग, पर्वतारोहण और स्कीइंग का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टिकट लेना पड़ता है, जिसकी कीमत अलग-अलग होती हैI

Amarnath
Amarnath

अमरनाथ, भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता हैI अमरनाथ गुफा, वही स्थान है, जहां पर भगवान शिव ने देवी पार्वती को जीवन और अनंत काल का रहस्य बताया थाI अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बर्फ एकत्रित होकर शिवलिंग का रूप ले लेती हैI यहाँ हर साल लाखों पर्यटक भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैंI

अमरनाथ यात्रा के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण कराना पड़ता है, इसके लिए प्रति व्यक्ति 220 रुपये लगते हैI 13 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के लोग अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैंI यह यात्रा साल में एक ही बार जुलाई से अगस्त के महीने में होती हैI

Patnitop
Patnitop

एडवेंचर का आनंद लेने के लिए पटनीटॉप पर्यटकों के लिए सबसे अच्छी जगह हैI यहां पर आप स्कीइंग, ट्रेकिंग और  पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैंI इसके अलावा अगर आपको गोल्फ खेलने का शौक है या फिर आप गोल्फ खेलने लुफ्त उठाना चाहते हैं तो यहां गोल्फ खेलने की भी सुविधा उपलब्ध है, आप यहाँ खेल सकते हैंI

पटनीटॉप में घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, लेकिन अगर आप यहाँ की प्रसिद्ध गतिविधियों का लुफ्त उठाते हैं तो आपको यहाँ भुगतान करना पड़ता हैI

Pahalgam
Pahalgam

पहलगाम केसर के खेत और खूबसूरत घाटियों से घिरा हुआ खूबसूरत स्थान हैI पहलगाम में आप पहाड़ों पर ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैंI बर्फीले वातावरण के बीच आप यहाँ 18 होल गोल्फ कोर्स का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

पहलगाम घूमने जाने पर अगर आप बेताब घाटी देखने जाते हैं तो यहाँ आपको प्रति व्यक्ति 100 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Sonmarg
Sonmarg

सोनमर्ग राजसी ग्लेशियरों और शांत झीलों से चारों तरफ से घिरा हुआ हैI सोनमर्ग कश्मीर घाटी में स्थित एक सुरम्य शहर है, इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती हैI यह समुद्र तल से तक़रीबन 2800 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित हैI कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटक सोनमर्ग घूमना काफी ज्यादा पसंद करते हैंI

सोनमर्ग देखने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह जगह 24 घंटे खुला रहता है, आप यहाँ कभी भी घूमने आ सकते हैंI

Lamayuru Monastery
Lamayuru Monastery

NH1-D पर कारगिल और लेह के बीच में स्थित लामायुरू, एक छोटा सा गांव हैI इसे “आजादी की जगह’ के रूप में भी जाना जाता है और यह लद्दाख क्षेत्र में सबसे पुराने और सबसे बड़े मठों में से एक माना हैI

लामायुरु मठ देखने के लिए आपको 50 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI कोशिश करें कि जब भी आप लामायुरु मठ  देखने के लिए जाएँ तो सुबह के समय जाएँ, सुबह यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता हैI

Nubra Valley
Nubra Valley

लेह से तक़रीबन 140 किलोमीटर की दूरी पर पारादीसकाल में रेशम मार्ग पर नुब्रा वैली स्थित हैI इस वैली के चारों तरफ स्वर्ण, लाल और अन्य रंगों के समृद्ध कुछ सुंदर मठ भी स्थित हैंI यह जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि आप यहाँ आने पर इसकी खूबसूरती में ही खो जाएँगेI

नुब्रा घाटी देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI आप यहाँ निशुल्क घूम सकते हैंI

Hemis National Park
Hemis National Park

हेमिस नेशनल पार्क कश्मीर का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जिसे भारत की स्नो लेपर्ड राजधानी के रूप में भी जाना जाता हैI यह जगह कई अन्य जानवरों जैसे लंगूर, भेड़िये, मरमोट, हिरण, लाल लोमड़ी आदि का घर हैI इसके अलावा इस जगह पर आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैंI

इस पार्क के अन्दर जाने के लिए पहले आपको टिकट लेना पड़ता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों को 20 रूपए और विदेशी पर्यटकों को 100 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Sanasar
Sanasar

सनासर, कश्मीर का एक खूबसूरत छोटा सा हिल स्टेशन है, जो पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, एबिसिलिंग और ट्रेकिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैI

यह जगह 24 घंटे खुला रहता है और यहाँ किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Anantnag
Anantnag

अनंतनाग, कश्मीर घाटी के सबसे खूबसूरत हिस्सों में से एक माना जाता हैI इसे कश्मीर घाटी की वाणिज्यिक और वित्तीय राजधानी भी कहा जाता हैI यह कश्मीर का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र हैI

यहाँ  घूमने आने का सबसे अच्छा समय मई और अक्टूबर के बीच का महीना होता हैI यहाँ आने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Dachigam National Park
Dachigam National Park

दाचीगाम का शाब्दिक अर्थ होता है ‘दस गाँव’I इस जगह का नाम ‘दाचीगाम’ उन दस गाँवों की याद में रखा गया है जिन्हें जलग्रहण क्षेत्र और पार्क बनाने के लिए स्थानांतरित किया गया थाI कश्मीर का दाचीगाम, राष्ट्रीय उद्यान एक बहुत ही सुन्दर नेशनल पार्क हैI यह पार्क सुंदर वनस्पतियों और कुछ दुर्लभ जीव प्रजातियों का घर हैI यह 1,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह भारत का सबसे ऊंचा आरक्षित वन भी माना जाता हैI

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI

Pulwama
Pulwama

पुलवामा, अपने सेब के बागों, प्राकृतिक झरनों और प्राकृतिक घाटियों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैI इसके अलावा यह शहर अपने आस-पास के विभिन्न मंदिरों के लिए भी जाना जाता हैI अगर आप यहाँ गर्मी में घूमने आयेंगे तो यहाँ पर्वतारोहण और ट्रेकिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं, साथ ही सर्दियों के मौसम में यहाँ स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के अवसर भी मिलते हैंI

इस जगह को देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन अगर आप यहाँ के अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो वहां आपको भुगतान करना पड़ सकता हैI

Baltal
Baltal

बालटाल, 2743 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैI यह जगह अमरनाथ से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और तीर्थ यात्रियों के लिए एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैI यह जगह टेंट में रात बिताने के लिए काफी अच्छा माना जाता हैI इसके अलावा, यह जगह अपने सुहावने वातावरण के लिए भी पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI

यहां स्थानीय आयोजकों के द्वारा उचित मूल्य पर टेंट किराए पर दिया जाता है, जिसकी कीमत अलग-अलग हो सकती हैI

Kishtwar National Park
Kishtwar National Park

किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान, चीनाब नदी के ऊपर एक पठार पर स्थित हैI यह पार्क 400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इस पार्क में कस्तूरी मृग और हिमालयी काले और भूरे भालू सहित 15 स्तनपायी प्रजातियां भी मौजूद हैंI

किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान देखने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, आप यहाँ निशुल्क घूम सकते हैंI

Magnetic Hill
Magnetic Hill

मैग्नेटिक हिल को ‘गुरुत्वाकर्षण हिल’ भी कहा जाता हैI यह हिल पृथ्वी के कई भूवैज्ञानिक आश्चर्यों में से एक माना जाता हैI यह हिल समुद्र के स्तर से तक़रीबन 14,000 फीट की ऊंचाई पर लेह शहर से लगभग 30  किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI इस पहाड़ी के पूर्वी भाग में सिंधु नदी बहती है, जो तिब्बत में निकलती हैI

मैग्नेटिक हिल देखने के लिए आपको कोई टिकट नहीं लेना पड़ता है, आप यहाँ निशुल्क घूम सकते हैंI

 Pangong Lake
Pangong Lake

पैंगोंग झील लगभग 43,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैI यह एंडोर्फिक झील 12 किलोमीटर लंबी है और भारत से लेकर तिब्बत तक फैली हुई हैI इसकी ऊंचाई के कारण ही इस झील का तापमान -5 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिसकी वजह से यह झील सर्दियों के मौसम में जम जाती हैI

पैंगोंग झील देखने के लिए आपको 400 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Zanskar Valley
Zanskar Valley

ज़ांस्कर घाटी को खासतौर पर विस्तृत दृश्यों और गुफा मठों के लिए जाना जाता हैI अधिकांश पर्यटक यहां ट्रेकिंग ट्रेल और रिवर राफ्टिंग का मजा लेने के लिए आते हैंI

ज़ांस्कर घाटी पर किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, आप आसानी से यहाँ घूम सकते हैंI

Yusmarg
Yusmarg

युसमर्ग कश्मीर का एक पर्वतीय पर्यटक स्थल हैI यह जगह अपने बड़े और सुंदर घास के मैदान के लिए मुख्य रूप से जाना जाता हैI यहाँ आने पर चीड़ और सनोबर के कई झुरमुट देखने को मिलते हैI कुछ लोगों के बीच ऐसी भी मान्यता है कि कभी यहाँ ईसा मसीह आकर रहे थे, जिसकी वजह से ही इस स्थान का नाम युसमर्ग पड़ा हैI

यहाँ आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI आप यहाँ कभी भी घूमने आ सकते हैंI

वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी कश्मीर घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप यहाँ के बर्फ का आनंद लेना चाहते हैं तो अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच का महीना काफी अच्छा होता हैI इस समय यहाँ का मौसम सबसे अच्छा होता है और यहाँ घूमने में भी मज़ा आता हैI

हवाई मार्ग से-  कश्मीर का निकटम हवाई अड्डा श्रीनगर में है, जो यहाँ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह हवाई अड्डा देश के सभी प्रमुख भारतीय शहरों से जुड़ा हुआ हैI इस हवाई अड्डे से आगे के लिए आपको टैक्सी व बस सेवा का इस्तेमाल करना पड़ता हैI

सड़क मार्ग से- कश्मीर, राज्य और निजी बसों के नेटवर्क से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI यहाँ के लिए लक्जरी और निजी डीलक्स दोनों तरह की बसें चलती हैंI इनसे आप आरामदायक तरीके से कम खर्च में यात्रा कर सकते हैंI

ट्रेन से -  कश्मीर का नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है, जो कश्मीर से तक़रीबन 330 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से यहाँ के लिए ट्रेनें चलती हैंI

ललित ग्रैंड पैलेस

गुप्कर रोड, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

 विवांता दल दृश्य

क्रालसांगरी, ब्रिन, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

चिनार रिज़ॉर्ट और स्पा

11 लाडी, पहलगाम, जम्मू और कश्मीर

FAQ | कश्मीर में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कश्मीर घूमने में कितना दिन लगता है?

अगर आप कश्मीर अच्छे से घूमना चाहते हैं तो आप 3 से 4 दिन में बड़े आराम से घूम सकते हैंI

कश्मीर घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

कश्मीर घूमने के लिए आपको कम से कम 10 हजार रूपए चाहिएI

कश्मीर घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा होता है?

कश्मीर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना होता हैI इस समय यहाँ घूमने में काफी ज्यादा मज़ा आता हैं और इस समय आप यहाँ बर्फ भी देख सकते हैंI

मुझे कश्मीर में कहाँ रहना चाहिए?

कश्मीर में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI इसके अलावा आप यहाँ बोट हाउस में भी रह सकते हैं, बोट हाउस में रहने का एक अलग ही अनुभव होता हैI

रात के समय कश्मीर में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

रात के समय आप कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन और शालीमार बाग मुगल गार्डन घूमने का लुफ्त उठा सकते हैंI रात के समय यहाँ घूमने में काफी मजा आता हैI

हम रात में कश्मीर में क्या कर सकते हैं?

कश्मीर में ऐसे कई प्रसिद्ध जगहें हैं, जहाँ आप रात में घूमने का लुफ्त उठा सकते हैंI साथ ही आप यहाँ के प्रसिद्ध खानों का भी आनंद ले सकते हैंI

Advertisement
Tags :
Advertisement