25 सितंबर से शुरू होगी 'काव्या' के सपने की कहानी: Kavya Serial Update
Kavya Serial Update: भारतीय प्रशासनिक सेवाओं का अपना एक अलग चार्म हमेशा से है। अगर आप भी एक आईएएस एस्पिरेंट हैं या इस सेवा में जाने के लिए एक प्रतियोगी किस तरह की तैयारी करता है इसे जानने में आपकी रुचि है तो सोनी पर आने वाला नया सीरियल काव्या आपको पसंद आने वाला है। जहां एक आम सी लड़की काव्या अपनी जिंदगी में कुछ खास सपने देखकर आईएएस के इंटरव्यू पेनल को फेस करती है। यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 से 8 बजे तक प्रसारित होगा। यह एक सोशल ड्रामा है जिसमें मुख्य किरदार के तौर पर इमली और बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान मेन कैरेक्टर निभा रही हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं।
आप आईएएस क्यों बनना चाहती हैं
सोनी के सोशल मीडिया हैंडल पर इसका प्रोमो भी लोगों को पसंद आ रहा है। इसके प्रोमो से पता चलता है कि यह एक ऐसी लड़की मिडिल क्लास लड़की की कहानी है जो अपने आप आस-पास जब बहुत कुछ बुरा होता हुआ देखती है तो उसे बदलना चाहती है। वो अपने पिता का संघर्ष देखती है कि किसे वो अपनी मरी हुई बेटी को इंसाफ दिलवाने के लिए बैचेन हैं। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जाती। इस प्रोमो की शुरुआत में एक आईएएस पैनल बैठा है जो कि पूछ रहा है कि- ये बताइए मिस बंसल कि आप आइएएस क्यों बनना चाहती हैं? वो जवाब देती है हम अपने आप को इतनी ताकत दें कि हर उस परिवार की हिम्मत बनें जिनके लिए आज तक कोई दरवाजा खुला ही नहीं एक आम भारतीय के जीवन में कितने दरवाजे बंद रहते हैं यह हमने बहुत करीब से देखा है।
सुम्बुल का एक अच्छा कमबैक
सीरियल एक आईएएस की जिंदगी पर आधारित है। कह सकते हैं कि सुंबल को इसमें अच्छा अभिनय करने की गुंजाईश भरपूर मिलेगी। बिग बॉस के बाद उनका यह एक अच्छा कम बैक है। इससे पहले वो अपने निजी जीवन की वजह से चर्चा का केंद्र रही थीं। इस शो में उनकी शादी एक आईपीएस अधिकारी से होती है। शो में बताया गया है कि अपने मकसद को पाने के लिए उन्हें कितने बलिदान देने पड़ते हैं।