For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन ने की विक्की कौशल के पिता की तारीफ: KBC Season 15 Episode Update

01:41 PM Sep 15, 2023 IST | Ankita A
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन ने की विक्की कौशल के पिता की तारीफ  kbc season 15 episode update
Advertisement

KBC Season 15 Episode Update:विक्की कौशल की नई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और वे इसके प्रमोशन में काफी बिजी हो गए हैंI इस फिल्म की को-स्टार मानुषी छिल्लर के साथ उन्हें हर जगह इस फिल्म को प्रमोट करते हुए देखा जा रहा है और अब यह जोड़ी अपने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के सेट पर पहुँच गई हैI आज सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित गेम शो, 'कौन बनेगा करोड़पति - सीज़न 15' फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की शानदार स्टार कास्ट विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर का स्वागत करेगाI आज रात इस फिल्म के दोनों स्टार कास्ट हॉट सीट पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएँगेI आज विक्की और मानुषी सवालों के जवाब देने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के संग  बेहतरीन गेमप्ले और दिल छू लेने वाली नोक-झोंक का मजेदार संगम पेश करेंगेI

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि विक्की कौशल अपनी किसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आ रहे हैंI इससे पहले भी विक्की अभिनेत्री कियारा आडवानी के साथ ‘गोविंदा मेरा नाम’ फिल्म को प्रमोट करने के लिए आ चुके हैंI इस एपिसोड को दर्शकों ने काफी पसंद किया थाI आज के एपिसोड में अमिताभ बच्चन और विक्की कौशल के बीच की बातचीत मुख्य आकर्षणों में से एक होने वाला है, जिसमें बिग बी विक्की कौशल के पिता, जाने-माने एक्शन निर्देशक, शाम कौशल को याद करते नजर आएंगेI

सेट के सूत्रों ने हमें बताया कि आज के एपिसोड में अमिताभ बच्चन, विक्की कौशल के पिता शाम कौशल की तारीफ करते हुए बातचीत शुरू करेंगे, जिसमें फिल्म के सेट पर क्रू सदस्यों की भलाई सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया जाएगाI जाहिर तौर पर, अमिताभ बच्चन ने प्रतिष्ठित एक्शन निर्देशक शाम कौशल के साथ काम करने के अपने व्यापक अनुभव के बारे में बताया हैI अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे शाम जी कड़ी मेहनत और परिश्रम की मिसाल हैंI वो कलाकारों को एक्शन के दौरान नुकसान से बचाने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैंI अमिताभ बच्चन कहते हैं कि किसी भी दृश्य में जहां अभिनेता को चोट लगने का खतरा मंडराता था, शाम जी तुरंत चेतावनी जारी कर देते थे और अभिनेता की जगह लेने के लिए एक कुशल स्टंट डबल का विकल्प पेश करते थेI आज के एपिसोड में अमिताभ बच्चन सभी अभिनेताओं की स्थायी देखभाल और सुरक्षा के लिए शाम जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए भी नज़र आएँगेI

Advertisement

KBC Season 15 Episode Update
Vicky and Manushi on kaun banega crorepati – season 15

‘कौन बनेगा करोड़पति-सीजन 15 के इस एपिसोड में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर सवालों का जवाब देकर जितनी भी धन राशि जमा करेंगे, वह राशि मानवलोक संगठन को दान की जाएगीI मानवलोक संगठन सामाजिक-आर्थिक मदद के माध्यम से पिछड़े और ग्रामीण समुदायों के उत्थान पर काम करती हैI

आज का एपिसोड बहुत खास होने वाला है, तो जरूर देखें 'कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 15' आज रात 9 बजे, सिर्फ सोनी टीवी परI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement