For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

खर्चे का हिसाब रखने के लिए फोन में रखें ये जरूरी ऐप्स: Expense Tracker Apps

03:00 PM Apr 11, 2024 IST | Ankita A
खर्चे का हिसाब रखने के लिए फोन में रखें ये जरूरी ऐप्स  expense tracker apps
Expense Tracker Apps
Advertisement

Expense Tracker Apps : हर किसी के लिए खर्चे का हिसाब रखना सबसे मुश्किल काम होता हैI पहले लोग डायरी में लिख कर खर्चे का हिसाब रखते थे, लेकिन अब लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वे डायरी में खर्चे का हिसाब लिखेंI लेकिन अगर खर्चे का हिसाब सही से ना रखा जाए तो समझ ही नहीं आता है कि हमने महीने में कितने रूपए और कहाँ खर्च किएI इसकी वजह से बजट तो गड़बड़ाता ही है, साथ ही पैसे सेव करने में भी परेशानी होती हैI अगर हर महीने आप भी कुछ इसी तरह की परेशानियों का सामना करते हैं, तो आज के इस डिजिटल युग में अभी से ही अपने फोन में ये जरूरी ऐप्स रखना शुरू कर दें और बिना किसी परेशानी के अपने खर्चे का हिसाब रखेंI ये ऐप्स आपको खर्चे का पूरा लेखा-जोखा यानी हिसाब-किताब रखने में मदद करेंगे और आप इनकी मदद से सेविंग्स भी कर सकती हैंI

Also read: खर्चों को कैसे करें मैनेज जब हो सिंगल इनकम, महिलाएं अपनायें ये तरीके: Manage Expenses

Expense Tracker Apps
money manager app

खर्चे का हिसाब रखने के लिए मनी मैनेजर एक बेहतरीन ऐप हैI यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैI इस ऐप की मदद से आप पूरे महीने का रिकॉर्ड अच्छे से रख सकते हैंI इसमें आप एक पाई चार्ट के रूप में अपने आय-व्यय को भी देख सकते हैंI इसके साथ ही इस ऐप में रिमाइंडर सेट करने का भी विकल्प होता है, यानी जब आप अपने बजट से ज्यादा खर्च करने लगते हैं तो यह ऐप आपको रिमाइंडर भेज कर सचेत करता हैI यह ऐप केवल इंग्लिश व हिंदी में ही नहीं, बल्कि अन्य 11 भाषाओं में भी उपलब्ध हैI

Advertisement

walnut app
walnut app

वॉलनट ऐप हर किसी के लिए एक उपयोगी ऐप हैI इस ऐप में आप हर महीने का आय-व्यय फीड कर सकते हैं और अपने बजट को कंट्रोल में रख सकते हैंI इस ऐप में लेन-देन का पूरा डाटा फीड होने के साथ-साथ आप इस ऐप की मदद से किसी के भी अकाउंट में आसानी से पैसे भी ट्रान्सफर कर सकते हैंI यह ऐप मैसेज के आधार पर आपके हर छोटे-बड़े खर्च का हिसाब रखता हैI आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंI

monito expense
monito expense manager app

मोनिटो एक्सपेंस मैनेजर ऐप को बेहद ही आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया हैI इस ऐप में आप अपने खर्चे से लेकर इनकम तक को एक ग्राफ के रूप में देख सकते हैंI इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह ऐप पुराने से पुराना डाटा स्टोर करके  गूगल ड्राइव पर इसका बैकअप तैयार कर देता है, जिससे अगर आपसे गलती से डाटा डिलीट भी हो जाता है तो आप आसानी से इसका बैकअप ले सकते हैंI

Advertisement

et money app
et money app

ईटी मनी ऐप एक प्रोफेशनल ऐप की श्रेणी में आता है, जिसमें आप अपने म्यूचुअल फंड में निवेश करने से लेकर बहीखाता में नोट कर सकते हैंI इस ऐप के द्वारा आप अपने सभी तरह के लोन लेने से लेकर बीमा पॉलिसी का भी हिसाब रख सकते हैंI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement