For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ट्रेवल में अच्छी नींद के लिए साथ रखें ये जरूरी चीज़ें: Travel Sleep Accessories

07:00 PM Feb 04, 2024 IST | Ankita A
ट्रेवल में अच्छी नींद के लिए साथ रखें ये जरूरी चीज़ें  travel sleep accessories
Travel Sleep Accessories
Advertisement

Travel Sleep Accessories:अक्सर ट्रेवल के दौरान ये समस्या सबके साथ होती है कि उन्हें ट्रेवल में अच्छी नींद नहीं आती है, जिसकी वजह से थकावट ज्यादा लगती है और चिड़चिड़ा भी महसूस होता हैI कभी-कभी तो ट्रेवल में अच्छे से नींद पूरी नहीं होने के कारण तबियत भी खराब हो जाती है, जिसकी वजह से एन्जॉय करने के बजाए परेशान होते रहते हैंI इसलिए बहुत जरूरी है कि ट्रेवल में भी अच्छी नींद ली जाए ताकि घूमने का पूरा लुफ्त अच्छे से उठाया जा सकेI अच्छी नींद के लिए जब आप ट्रेवल करें तो अपने साथ ये जरूरी चीजें रखना ना भूलेंI

Also read: ट्रेवल के दौरान भी खुद को ऐसे रखें फिट: Fitness Tips While Travelling

Travel Sleep Accessories
carry neck pillow

अगर आप सीट पर बैठ कर ट्रेवल कर रहे हैं तो नेक पिलो आपके लिए सबसे उपयोगी हैI इससे आपको गर्दन में एक सपोर्ट मिलता है और दर्द भी नहीं होता है, जिसकी वजह से ट्रेवल में आपको नींद आने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है और आपको अच्छी नींद आती हैI

Advertisement

 eye mask
use eye mask

कुछ लोगों की आदत होती है कि जब तक उन्हें बिलकुल अँधेरा नहीं मिलता है तब तक उन्हें अच्छी नींद नहीं आती हैI ऐसे में ट्रेवल के दौरान जब रौशनी उनके आँखों पर पड़ती है तो वे करवटें बदलते ही रह जाते हैं और रात से सुबह हो जाती है, लेकिन वे सो नहीं पाते हैंI इसलिए जिन लोगों को भी इस तरह की दिक्कत होती है उन्हें अपने साथ आई मास्क जरूर रखना चाहिएI यह मास्क कैरी करने में और इस्तेमाल करने में काफी आसान होता हैI इसे लगा लेने के बाद काफी अच्छी चैन की नींद आती है और जब आप उठते हैं तो एकदम फ्रेश महसूस करते हैंI

air pillow
Carry an air pillow

अगर सोने के लिए तकिया सही ना मिले तो पूरी रात अच्छी नींद नहीं आती है और इसकी वजह से हम पूरे दिन सुस्ती महसूस करते हैं और कई बार तो अच्छी नींद नहीं आने के कारण सिर में दर्द भी होने लगता है और हम सिर दर्द दूर करने के लिए कई कप चाय पीते हैं, लेकिन इससे भी आराम नहीं मिलता हैI अब आप इस परेशानी से बचने के लिए अपने साथ एयर पिलो रखें और अपनी जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल करेंI इसके लिए आपको अलग से बैग भी साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है, इसे आप बड़ी आसानी से अपने सामान के साथ कैरी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फुला कर इस्तेमाल कर सकते हैंI

Advertisement

book
Don't forget to keep your favorite book

अक्सर आपके साथ भी ऐसा जरूर होता होगा कि जब आप घर पर कोई किताब पढ़ते होंगे तो आपको नींद आने लगती होगी और आप किताब पढ़ते-पढ़ते ही कब सो जाते होंगे, आपको पता ही नहीं चलता होगाI ठीक इसी तरह से आप ट्रेवल में अच्छी नींद के लिए आप अपने साथ कुछ अच्छी किताबें जरूर रखें ताकि आप किताब पढ़ते हुए अच्छी नींद ले सकें और अपनी थकावट को दूर कर सकेंI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement