स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

केरल की इन स्वीट डिशेज को आप भी बनाएं: Kerala Sweet Dishes

04:00 PM Dec 13, 2022 IST | Mitali Jain
Advertisement

Kerala Sweet Dishes: केरल का भोजन अन्य सभी राज्यों से उसे अलग बनाता है। यहां पर आपको सिर्फ सी-फूड का स्वाद चखने का ही मौका नहीं मिलता है, बल्कि केरल की स्वीट डिश भी हर किसी के मुंह में पानी लेकर आ जाती है। अगर आप भी एक स्वीट लवर हैं और एक अलग तरह से मीठा खाना चाहते हैं तो ऐसे में आप केरल की इन फेमस स्वीट डिशेज का आनंद ले सकते हैं। इन स्वीट डिशेज को घर में बनाकर भी इसका लुत्फ उठा सकती हैं-

Advertisement

केले का हलवा

केरल में केले का हलवा खाना लोग बेहद पसंद करते हैं, जो मुंह में जाते ही घुल जाता है। पके हुए केले, चीनी, घी, बादाम, और इलायची पाउडर के साथ बनाए जाने वाले इस हलवे को आप अपने घर पर भी आसानी से बना सकती हैं-

Advertisement

आवश्यक सामग्री-

Advertisement

केले का हलवा बनाने का तरीका-

Advertisement

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

नेय्यप्पम

Neyyappam

नेय्यप्पम केरल की सबसे पसंदीदा मिठाइयों में से एक है। यह घी में तली हुई गुड़ की मीठी और भरवां पकौड़ी न सिर्फ पेट भरती है बल्कि लोगों की भूख भी मिटाती है। नेय्यप्पम को चावल के आटे, गुड़, नारियल, इलायची, दूध व घी की मदद से तैयार किया जाता है। 

आवश्यक सामग्री-

नेय्यप्पम बनाने का तरीका-

मुट्टा माला

Mutta Mala

केरल की इस स्वीट डिश को बेहद ही कम सामग्री की मदद से तैयार किया जाता है। यह एक ऐसी स्वीट डिश है, जिसे केरल में रमजान के महीने में विशेष तौर पर बनाया जाता है।

आवश्यक सामग्री-

मुट्टा माला बनाने का तरीका-

कद्दू पायसम

Pumpkin Payasam

पायसम एक ऐसी स्वीट डिश है, जिसे केरल में लोग खाना बेहद पसंद करते हैं। केरल में पायसम को कई तरह से बनाया जाता है।  कद्दू पायसम अपने मसालेदार-तीखे स्वाद के लिए जाना जाता है। और भुने हुए बादाम और काजू से इसे गार्निश करने से यह और भी स्वादिष्ट बन जाता है। यही कारण है कि केरल की सबसे स्वादिष्ट मिठाइयों में से एक है।

आवश्यक सामग्री-

कद्दू पायसम बनाने का तरीका-

तो अब आपने सबसे पहले केरल की किस स्वीट डिश को बनाया और उसका स्वाद आपको कैसा लगा? अपनी राय हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा।

Tags :
Banana halwagrehlakshmiState Sweet DishesSweet Dishes
Advertisement
Next Article