पार्लर जाने की ज़रूरत नहीं, घर पर आसानी से करें केराटिन ट्रीटमेंट: Keratin Treatment at Home
Keratin Treatment at Home: बालों का झड़ना, कमजोर होना आज सबकी समस्या है। आज के समय का खानपान और प्रदुषण की वजह से बालों की बहुत सारी समस्याएँ देखने को मिलती है। अपने बालों में खोई हुई चमक और प्रोटीन पाने के लिए लोग महंगे-महंगे सैलून में जाकर कई तरह के ट्रीटमेंट लेते है। दरअसल हमारे बालों को स्वस्थ रहने के लिए भरपूर मात्रा में प्रोटीन की जरूरत होती है, जो प्रोटीन की कमी और प्रदूषण के कारण कम हो जाती है। इसकी वजह से हमारे बाल रूखे, बेजान, दुमुंहे हो जाते है। हमारे बालों की ग्रोथ भी रुक जाती हैं। बालों में इस प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट दिया जाता है।
बड़े-बड़े सैलून में जाकर केराटिन के महंगे ट्रीटमेंट से बचकर घर में ही केराटिन करना चाहते हैं, तो इस घर के बने ट्रीटमेंट को अच्छे से जान लें। अगर आप ने घर में बने इस केमिकल फ्री केराटिन का एक बार इस्तेमाल कर लेंगे, तो फिर आप महंगे पार्लर में जाना भूल जाएँगे। ये ट्रीटमेंट घर में मौजूद चावल से बना हैं। चावल में ऐसे तत्व पाए जाते है, जो बालों में प्रोटीन देने का काम करते हैं।
केराटिन ट्रीटमेंट में चावल का प्रयोग क्यों कर रहें हैं?

केराटिन ट्रीटमेंट के लिए हम चावल का इस्तेमाल इसलिए कर रहे है क्योंकि चावल में काफी मात्रा में प्रोटीन यानी कि एमिनो एसिड पाया जाता है, जो ड्राई फ्रिज़ी डैमेज बालों को रिपेयर करता है। चावल बालों में इलासिटी को भी बढ़ाता है क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट होता है जो बालों को मजबूत शाइनी और सिल्की बनाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन ई,सी और बी पाया जाता हैं।
कैसे बनाए केराटिन क्रीम?

- इस ट्रीटमेंट को बनाने के लिए हमे एक बाउल में 4 चम्मच चावल लें। बाउल में चावल की मात्रा से थोड़ा ज्यादा पानी ले लें और फ्लेम पर पकने के लिए रख दें।
- 10 से 15 मिनट के बाद चावल बिलकुल पक जाएंगे। इसको ठंडा करके मिक्सी जार में डाल लें।
- इसके बाद आपको 4 चम्मच फ्रेश एलोविरा जेल लेना है और उसी मिक्सी जार में डाल लेना हैं।
- 1 चम्मच कस्टर्ड आयल या फिर ऑलिव आयल लेना हैं और इसमें मिक्स कर के एक पेस्ट तैयार कर लेना हैं।
- पेस्ट तैयार होने के बाद इसे एक बाउल में निकाल लेना है। अगर पेस्ट थिक लगे, तो उसमें 3 चम्मच दूध डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लेना हैं। इस तरह से आपकी घर में बनी केराटिन क्रीम बनकर तैयार हैं।
कैसे करें लगाएं केराटिन क्रीम?

इस केराटिन क्रीम को लगाने के लिए आपको सबसे पहले बालों को अच्छे से शैम्पू से धोना है।
शैम्पू के बाद बालों को ड्रायर से सुखा लेना है और बालों को कई सेक्शन में बाँटकर, एक-एक सेक्शन पर अच्छे से क्रीम को लगाना हैं।
पूरे बालों पर क्रीम लगने के बाद, बालों को इक्कठा कर बांध लेना है और उसपर शावर कैप से कवर कर लेना हैं। इस क्रीम को 30 से 40 मिनट तक बालों पर लगे रहने देना है और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लेना है। इसके बाद शैम्पू कर लेना हैं।
इस तरह से इस ट्रीटमेंट को करने के बाद आपके बाल स्मूथ और सिल्की दिखने लगेंगे। अगर आप बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाना चाहते हैं, तो महीने में इस ट्रीटमेंट को 3 से 4 बार करें।