For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

करण जौहर की फ़िल्म 'किल' में कौन है ये नया चेहरा: Kill Star Cast

12:57 PM Sep 14, 2023 IST | Srishti Mishra
करण जौहर की फ़िल्म  किल  में कौन है ये नया चेहरा  kill star cast
Advertisement

Karan Johar Film: करण जौहर की फिल्म किल में एक नया चेहरा नज़र आ रहा है जिसकी काफी चर्चा है। फ़िल्म किल एक एक्शन बेस्ड फ़िल्म है जिसकी कहानी भी दमदार है। फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है। करण अपनी फ़िल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी' के कारण चर्चा में थे। फ़िल्म को किसी ने पसंद किया तो किसी को कुछ ख़ास नहीं लगी। अब उनकी फ़िल्म 'किल' में इस नए चेहरे को लेकर चर्चा हो रही है। तो आइये जानते हैं कि कौन है ये नया चेहरा जो 'किल' में नज़र आ रहा है।

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

टी आई एफ एफ में हुआ प्रीमियर

करण जौहर ने अपनी फिल्म 'किल' का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया है। टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में फ़िल्म का प्रीमियर हुआ है। फ़िल्म में मुख्य किरदार के तौर पर राघव जुयाल , लक्ष्य लालवानी और मनिकलता हैं। प्रीमियर में गुनीत मोंगा , करण जौहर और निखिल नागेश भट्ट मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि फ़िल्म के एक्शन सीन्स कोरिया के प्रसिद्ध एक्शन सीक्वेंस एक्सपर्ट की मौजूदगी में हुए हैं।

Advertisement

कौन हैं लक्ष्य लालवानी

लक्ष्य लालवानी टीवी के जाने माने एक्टर हैं। लक्ष्य फ़िल्म 'किल' से फ़िल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कर चुके हैं। लक्ष्य , प्यार तूने क्या किया , परदेस में है मेरा दिल , अधूरी कहानी हमारी और पोरस जैसे शो में नज़र आ चुके हैं। गौरतलब है कि लक्ष्य लालवानी के शो पोरस का बजट लगभग 500 करोड़ का था। फ़िल्म 'किल' से लक्ष्य फ़िल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कर चुके हैं। लक्ष्य ने वारियर हाई के साथ टीवी में शुरुआत की थी। अब दर्शक उनके काम को कितना पसंद करते हैं ये देखना होगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement