महिलाएं पुराने मिक्सर ग्राइंडर को नए जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स: Kitchen Hacks
Kitchen Hacks: महिलाओं के लिए मिक्सर ग्राइंडर किचन का एक अहम हिस्सा हो गया है। वह प्रतिदिन इसका इस्तेमाल मसाले पीसने से लेकर चटनी बनाने तक के लिए करती हैं। कई महिलाएं प्रतिदिन मिक्सर ग्राइंडर को अच्छी तरह से रगड़-रगड़ कर साफ भी करती है। लेकिन, उसकी गंदगी जल्दी से निकलने का नाम ही नहीं लेती है। अगर मिक्सर ग्राइंडर पर अधिक समय तक गंदगी चिपकी रह जाए, तो वह पुराना लगने लगता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी मिक्सर ग्राइंडर को अच्छी तरह से साफ कर सकती हैं।
बेकिंग पाउडर और नींबू से करें साफ

मिक्सर ग्राइंडर पर अगर मसालों के दाग लग गए हैं, तो आप इसे साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर और नींबू की मदद लीजिए। यह गहरे से गहरे दाग-धब्बों को आसानी से मिटा सकता है। इसके लिए आप बेकिंग पाउडर और नींबू के रस को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और मिक्सर ग्राइंडर पर चारों तरफ से अच्छी तरह से लगा ले। फिर थोड़ी देर में पानी से साफ कर लें। आपका मिक्सर ग्राइंडर बिल्कुल नया हो जाएगा।
विनेगर से करें साफ

गंदे मिक्सर ग्राइंडर को विनेगर से भी अच्छी तरह से साफ किया जा सकता हैं। इसके लिए बाउल में दो से तीन चम्मच विनेगर के डालें और कॉटन बॉल की मदद से मिक्सर ग्राइंडर पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी से मिक्सर ग्राइंडर को साफ करें। आप महसूस करेंगी कि गंदगी धीरे-धीरे कम हो रही हैं।
लिक्विड डिटर्जेंट से करें साफ

मिक्सर ग्राइंडर को लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करने के लिए एक गिलास में एक-दो चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट के कुछ बूंद डालें। इसे कुछ समय के लिए ऐसा छोड़ दें। अब कुछ देर बार फिर पानी से धोएं। ऐसा करने से मिक्सर ग्राइंडर की गंदगी और इससे आने वाली गंध दूर हो जाएगी।
रबिंग अल्कोहल

गंदे से गंदे मिक्सर ग्राइंडर की सफाई के लिए रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में थोड़ी सी वाइन लें और आधा कप पानी मिला लें। इसके बाद मिक्सर पर मिश्रण को अच्छी तरह से लगा दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद आप पानी से मिक्सर ग्राइंडर को साफ करें। आप महसूस करेंगी कि गंदगी साफ हो गई है।
नींबू के छिलके और नमक से करें साफ

कई महिलाएं नींबू के छिलके और नमक से भी मिक्सर ग्राइंडर को अच्छी तरह से साफ कर लेती हैं। इसके लिए आप नींबू के दो-तीन ताजा छिलके लें और एक चम्मच नमक लगाकर जार के अंदर और बाहर अच्छी तरह से रगड़ कर साफ करें। फिर थोड़ी देर बाद साबुन वाले पानी से मिक्सर ग्राइंडर को धो लें। ऐसा करते ही गंदगी और गंध दोनों खत्म हो जाएगी।
सैनिटाइजर

मिक्सर ग्राइंडर को साफ करने के लिए सैनिटाइजर एक बहुत बढ़िया विकल्प है। आप थोड़ा सैनिटाइजर मिक्सर जार में डालें और कुछ मिनट के लिए ढक्कन बंद करके बटन ऑन कर लें। इसके बाद आप जार और मिक्सर ग्राइंडर को साबुन वाले पानी से धो लें। आप यह प्रक्रिया दो से तीन बार करेंगी तो आपका मिक्सर ग्राइंडर अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगा और मसालों की गंध खत्म हो जाएगी।