For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

महिलाएं पुराने मिक्सर ग्राइंडर को नए जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स: Kitchen Hacks

04:00 PM Jul 29, 2023 IST | Swati Kumari
महिलाएं पुराने मिक्सर ग्राइंडर को नए जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स  kitchen hacks
Advertisement

Kitchen Hacks: महिलाओं के लिए मिक्सर ग्राइंडर किचन का एक अहम हिस्सा हो गया है। वह प्रतिदिन इसका इस्तेमाल मसाले पीसने से लेकर चटनी बनाने तक के लिए करती हैं। कई महिलाएं प्रतिदिन मिक्सर ग्राइंडर को अच्छी तरह से रगड़-रगड़ कर साफ भी करती है। लेकिन, उसकी गंदगी जल्दी से निकलने का नाम ही नहीं लेती है। अगर मिक्सर ग्राइंडर पर अधिक समय तक गंदगी चिपकी रह जाए, तो वह पुराना लगने लगता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी मिक्सर ग्राइंडर को अच्छी तरह से साफ कर सकती हैं।

बेकिंग पाउडर और नींबू से करें साफ

Kitchen Hacks
Kitchen Hacks-baking powder and lemon

मिक्सर ग्राइंडर पर अगर मसालों के दाग लग गए हैं, तो आप इसे साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर और नींबू की मदद लीजिए। यह गहरे से गहरे दाग-धब्बों को आसानी से मिटा सकता है। इसके लिए आप बेकिंग पाउडर और नींबू के रस को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और मिक्सर ग्राइंडर पर चारों तरफ से अच्छी तरह से लगा ले। फिर थोड़ी देर में पानी से साफ कर लें। आपका मिक्सर ग्राइंडर बिल्कुल नया हो जाएगा।

विनेगर से करें साफ

Vinegar
Use vinegar

गंदे मिक्सर ग्राइंडर को विनेगर से भी अच्छी तरह से साफ किया जा सकता हैं। इसके लिए बाउल में दो से तीन चम्मच विनेगर के डालें और कॉटन बॉल की मदद से मिक्सर ग्राइंडर पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी से मिक्सर ग्राइंडर को साफ करें। आप महसूस करेंगी कि गंदगी धीरे-धीरे कम हो रही हैं।

Advertisement

लिक्विड डिटर्जेंट से करें साफ

liquid detergent
Kitchen Hacks-liquid detergent

मिक्सर ग्राइंडर को लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करने के लिए एक गिलास में एक-दो चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट के कुछ बूंद डालें। इसे कुछ समय के लिए ऐसा छोड़ दें। अब कुछ देर बार फिर पानी से धोएं। ऐसा करने से मिक्सर ग्राइंडर की गंदगी और इससे आने वाली गंध दूर हो जाएगी।

रबिंग अल्कोहल

Rubbing Alcohol
rubbing alchohol

गंदे से गंदे मिक्सर ग्राइंडर की सफाई के लिए रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में थोड़ी सी वाइन लें और आधा कप पानी मिला लें। इसके बाद मिक्सर पर मिश्रण को अच्छी तरह से लगा दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद आप पानी से मिक्सर ग्राइंडर को साफ करें। आप महसूस करेंगी कि गंदगी साफ हो गई है।

Advertisement

नींबू के छिलके और नमक से करें साफ

Lemon Peel and Salt
Kitchen Hacks-lemon peel and salt

कई महिलाएं नींबू के छिलके और नमक से भी मिक्सर ग्राइंडर को अच्छी तरह से साफ कर लेती हैं। इसके लिए आप नींबू के दो-तीन ताजा छिलके लें और एक चम्मच नमक लगाकर जार के अंदर और बाहर अच्छी तरह से रगड़ कर साफ करें। फिर थोड़ी देर बाद साबुन वाले पानी से मिक्सर ग्राइंडर को धो लें। ऐसा करते ही गंदगी और गंध दोनों खत्म हो जाएगी।

सैनिटाइजर

Sanitizer
Kitchen Hacks-sanitizer

मिक्सर ग्राइंडर को साफ करने के लिए सैनिटाइजर एक बहुत बढ़िया विकल्प है। आप थोड़ा सैनिटाइजर मिक्सर जार में डालें और कुछ मिनट के लिए ढक्कन बंद करके बटन ऑन कर लें। इसके बाद आप जार और मिक्सर ग्राइंडर को साबुन वाले पानी से धो लें। आप यह प्रक्रिया दो से तीन बार करेंगी तो आपका मिक्सर ग्राइंडर अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगा और मसालों की गंध खत्म हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement