For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

लोहे के बर्तन में कभी ना बनाएं ये 8 फूड्स, टेस्ट हो जाएगा खराब: Kitchen Tips

04:00 PM Jul 28, 2023 IST | Swati Kumari
लोहे के बर्तन में कभी ना बनाएं ये 8 फूड्स  टेस्ट हो जाएगा खराब  kitchen tips
Advertisement

Kitchen Tips: हमारे रसोई घर में ऐसे कई बर्तन होते हैं, जिन्हें किसी खास व्यंजन को बनाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- कुकर में आप रोटियां नहीं बना सकती हैं और तवा में आप चावल नहीं बना सकती हैं। इन सभी बर्तनों में लोहे की कढ़ाही या पैन का भी नाम शामिल हैं। किचन में लोहे की कढ़ाही लंबे समय से इस्तेमाल होते आ रही है। महिलाएं लोहे की कढ़ाही में तरह-तरह के स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि हर तरह के खाने को लोहे की कढ़ाही में नहीं पकाना चाहिए? दरअसल, लोहे की कढ़ाही में पका खाना कई सब्जियों के साथ रिएक्ट कर सकता है, जिससे खाने का स्वाद बिगड़ जाता है। आज हम आपको बताने वाले है कि लोहे की कढ़ाही में किन-किन सब्जियों को बनाने से बचना चाहिए।

पालक की डिश

Kitchen Tips
palak

महिलाओं को पालक की कोई भी रेसिपी लोहे की कढ़ाही में बनाने से बचना चाहिए। क्योंकि पालक में ऑक्सालिक एसिड होता है। ऐसे में अगर आप लोहे की कढ़ाई में पालक डालेंगी, तो यह आयरन के साथ रिएक्ट करता है। जिसकी वजह से खाना का स्वाद तो खराब होगा ही इसका रंग भी खराब हो सकता हैं।

कढ़ी और रसम न करें तैयार

Kadhi
kadhi

आप कभी भी लोहे की कढ़ाई में रसम और कढ़ी जैसी चीजें ना बनाएं। क्योंकि यह दोनों व्यंजन एसिडिक फूड्स हैं। अगर आप इसे कढ़ाही में बनाएंगी तो आपके खाने का स्वाद खराब हो जाएगा और ये आपके सेहत के लिए भी सही नहीं हैं।

Advertisement

चुकंदर की चीजें

beetroot

चुकंदर से बनी कोई भी डिशेज आप लोहे की कढ़ाई में ना बनाया करें। क्योंकि चुंकदर में आयरन होता है, जिस वजह से यह लोहे के साथ रिएक्ट कर सकता हैं। इससे आपके खाने का रंग भी खराब होता हैं।

मिठाई या चीज से तैयार डिश न बनाएं

Sweets
sweets

हलवाई अक्सर लोहे की कढ़ाई में ही मिठाई बनाया करते हैं।लेकिन कुछ मिठाइयां ऐसी भी होती हैं, जिन्हें लोहे की कढ़ाई में बिल्कुल नहीं बनाना चाहिए। इससे मिठाई में लोहे की गंध भी आने का डर रहता है। बाद में बर्तन की सफाई करने में भी दिक्कत होती हैं।

Advertisement

एसिडिक फूड्स

Acidic Foods
acidic foods

महिलाओं को लोहे की पैन में एसिडिक फूड्स बनाने से भी बचाना चाहिए। एसिडिक फूड्स, जैसे- नींबू से तैयार भोजन, टमाटर, सिरके से तैयार भोजन बनाने से बचें। इन चीजों को लोहे की कढ़ाही या पैन में बनाने से डिश में धातु का स्वाद आने लगता है, जो आपके खाने के स्वाद को बिगाड़ सकता है। ये हमारे स्वास्थ के लिए भी हानिकारक माना जाता हैं ।

मछली

Fish
fish

महिलाएं अपने घर में लोहे के बर्तन में ही मछली बनाती है, लेकिन कुछ मछलियां ऐसी होती हैं, जिन्हें लोहे की कड़ाही में नहीं बनाया जाता है। क्योंकि, मछलियां उसमें चिपक जाती हैं। इसलिए आप भी मछली को लोहे की कढ़ाही में बनाने से बचें।

Advertisement

पास्ता

Pasta
pasta

बच्चों के बीच पास्ता लोकप्रिय डिश है, जिसे काफी सावधानी से बनाने की जरूरत होती है। क्योंकि अक्सर पास्ता ओवरकूक हो जाता है। पास्ता को कभी भी लोहे की कढ़ाई में नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उसका टेस्ट बिगड़ सकता है। दरअसल, पास्ता में कई तरह के सॉस डाले जाते हैं, जो कढ़ाई के साथ रिएक्ट कर सकते है। इसलिए आप कभी भी पास्ता को लोहे की कढ़ाई में बनाने की गलती ना करें।

अंडा

Egg in Kadai
egg

कई लोग अंडे से बने ऑमलेट के स्वाद को बढ़ाने के लिए इसे लोहे के कढ़ाई में बनाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करना सेहत को नुकसान पहुंचाता हैं, क्योंकि अंडा पैन से चिपकता है और इसे चम्मच से खुरचना पड़ता है, जिसकी वजह से ऑमलेट में लोहे का स्वाद आने लगता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement