For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जानिए स्किन को क्यों होती है टोनर की आवश्कता और इसके बेहतरीन फायदे: Face Toner Importance and Benefits

चेहरे पर टोनर अप्लाई करना 7 स्टेप कोरियन स्किन केयर का जरूरी पार्ट है। अगर आप भी चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो स्किन केयर रूटीन में टोनर को शामिल करना ना भूलें। आइए इसके शानदार फायदे जानते हैं।
05:00 PM Apr 07, 2024 IST | Renuka Goswami
जानिए स्किन को क्यों होती है टोनर की आवश्कता और इसके बेहतरीन फायदे  face toner importance and benefits
Importance and Benefits Of Toner
Advertisement

Face Toner Importance and Benefits: अधिकतर भारतीय लोग फेस टोनर को स्किन केयर का ऑप्शनल हिस्सा मानते हैं। और अक्सर स्किन केयर करते समय फेस टोनर को छोड़ देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, फेस टोनर स्किन को दिन भर हाइड्रेटेड और हेल्दी बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होता है।
फेस टोनर सभी स्किन टाइप्स जैसे ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव सभी के लिए जरूरी है। जिसे स्किन एक्सपर्ट्स कभी भी स्किप करने की सलाह नहीं देते हैं। लेकिन, आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सही फॉर्मुलेशन वाले फेस टोनर का चुनाव जरूर कर सकते हैं। आज हम आपके लिए फेस टोनर के कुछ शानदार फायदे लेकर आए हैं। जिन्हें जान आप भी स्किन केयर रूटीन में फेस टोनर को शामिल कर सकती हैं।

Read More : दांतों को साफ करने में कारगर है धागा तकनीक: Flossing Benefits

इसलिए जरूरी है, हर रोज चेहरे पर टोनर अप्लाई करना : Importance and Benefits Of Face Toner

Importance and Benefits Of Face Toner
Importance and Benefits Of Face Toner

कई लोग इस भ्रम में रहते हैं कि मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग फेस टोनर केवल ड्राई स्किन टाइप के लिए ही जरूरी होता है। लेकिन ऐसा नही है आपकी स्किन भले ही ड्राई या ऑयली टाइप हो इससे टोनर की जरूरत से कुछ लेना देना नही है। और फेस टोनर सभी स्किन टाइप्स के लिए समान रूप से जरूरी होता है। इसलिए
आपको सही फेस टोनर का रेगुलर इस्तेमाल करना चाहिए। फेस टोनर के इस्तेमाल से स्किन हेल्दी बनी रहती है और नेचुरली शाइन करती है।

Advertisement

फेस टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन को मिलते हैं, ये शानदार फायदे

स्किन केयर रूटीन में फेस टोनर का इस्तेमाल करने के कई बेहतरीन फायदे हैं। आइए जानते हैं।

  1. टोनर स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ दिन भर फ्रेश और रिफ्रेशिंग रखने में फायदेमंद साबित होता है।
  2. फेस टोनर का रेगुलर इस्तेमाल करने से स्किन पर निखार आता है। और चेहरा पहले से ज्यादा मुलायम और चमकदार नजर आता है।
  3. आजकल पॉल्यूशन के कारण चेहरे पर खुजली और इरिटेशन का खतरा बढ़ गया है। जिसके कारण चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याएं बढ़ सकती है। ऐसे में टोनर का इस्तेमाल करने से खुजली और पिंपल्स जैसी समस्याएं दूर रहती हैं।
  4. क्लींजिंग के बाद भी कई बार स्क्रीन पर डेड स्किन सेल्स और डर्ट जैसी गंदगी जमी रह जाती है। ऐसे में डेड स्किन सेल्स, डर्ट और एक्सेस ऑयल से छुटकारा पाने के लिए टोनर का इस्तेमाल फायदेमंद है।
  5. हर रोज मेकअप से पहले स्किन केयर में फेस टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड, हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।

स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार ही करें सही फेशियल टोनर का चुनाव

स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार सही फेस टोनर का चुनाव अपने स्किन टाइप और स्किन संबंधित परेशानियों के अनुसार ही करना चाहिए। आइए कुछ बेहतरीन ऑप्शन जानते हैं।

Advertisement

  1. ड्राई स्किन प्रॉब्लम में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रेटिंग रोज वॉटर या विटामिन ई युक्त फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं
  2. रिफ्रेशिंग स्किन के लिए कैमोमिल फेस टोनर का इस्तेमाल फायदेमंद है।
  3. ऑयली स्किन टाइप में ऑयल और बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री फेस टोनर का चुनाव कर सकते हैं।
  4. इन्फ्लेमेशन और रेडनेस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स के लिए एलोवेरा युक्त फेस टोनर अच्छा साबित हो सकता है।
  5. बढ़ती उम्र में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज युक्त प्लांट स्टेम फेस टोनर अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Advertisement
Tags :
Advertisement