For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

लाल रंग की साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर खुद को बनाएं आकर्षित: Contrast Blouse with Red Saree

04:30 PM May 31, 2024 IST | Nidhi Goel
लाल रंग की साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर खुद को बनाएं आकर्षित  contrast blouse with red saree
Contrast Blouse with Red Saree
Advertisement

Contrast Blouse with Red Saree: फैशन की बात की जाए तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए कि आप जो भी वियर करती है वह परफेक्ट होता है। जब आपका कॉन्फिडेंस लेवल सही होगा तो आप पर हर ड्रेस पूरी तरह से फबेगी। और लोग आपको फॉलो करने लगेंगें। अगर आपका मन साड़ी पहनने का है और आपके पास लाल रंग की बेहद खुबसूरत साड़ी है लेकिन आप उसको डिफरेंट लुक देने के लिए उसके ब्लाउज में कुछ एक्सीपेरिमेंट करना चाहती है तो इसके लिए यहां हम आपको डिफरेंट तरह के ब्लाउज के बारे में बताएंगे।

Also read: Blouse Neck Designs: स्टाइलिश फैंन्सी ब्लाउज नेक डिजाइन

कलरफुल क्रिस्टल और गोल्ड बीड्स

स्टाइलिश दिखने के लिए यह मायने रखता है कि आप किस तरह का फैब्रिक ले रहे है और उसको डिजाइन करवा रहे हैं। यदि आप लाल साड़ी पहनने की इच्छुक है और उस पर कोई डिफरेंट तरह का ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो आप वर्क वाला ब्लाउज कैरी करें। जिसका बेस कलर गोल्डन हो और वर्क कलरफुल क्रिस्टल या रेड और गोल्डन बीड्स से सजा हो। इस तरह का ब्लाउज आपको मार्डन और स्टाइलिश लुक देगा। आपकी सिंपल सी लाल साड़ी भी बेहद खास नजर आएगी।

Advertisement

ब्लू वी कट ब्लाउज

रेड और ब्लू का कंट्रास्ट हमेशा से ही पसंद किया जाता है। और यदि आपका मन साड़ी का सेम ब्लाउज पहनने का नहीं है तो आप ब्लू का कलर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये ब्लाउज आपको मॉर्डन लुक देगा। और हमेशा से ही आपने साड़ी वाला सेम ब्लाउज पहना ही है तो आपको कुछ चेंज नजर आएगा। आप ब्लू कलर का ब्लाउज पहने साथ ही उसमें वी नेक बनवाएं या फिर आप कुछ डिफरेंट डिजाइन भी ब्लाउज में डलवा सकती है। इससे आपकी पुरानी लाल रंग की साड़ी भी नई सी प्रतीत होगी।

ग्रीन ब्रोकेड ब्लाउज

Contrast Blouse with Red Saree
Contrast Blouse with Red Saree

यदि आपकी साड़ी बिल्कुल सिंपल सोबर है साथ ही सिल्क की साड़ियों पर तो ब्रोकेड ब्लाउज बेहद खुबसूरत नजर आता है। साड़ी यदि लाल रंग की है तो हरा ब्रोकेड ब्लाउज साड़ी के लुक को और भी आकर्शित बना देता है। आप छोटे फंक्शन में भी इस साड़ी को कैरी कर सकती है। आपका लुक ट्रेडिशनल और डिफरेंट नजर आएगा। ध्यान रखें कि ब्लाउज का कलर ग्रीन इस तरह का लें जो साड़ी को कलर को और भी उभार दे।

Advertisement

येलो कलर ब्लाउज

येलो और रेड का कंट्रास्ट तो हमेशा से ही महिलाओं की पसंद बना रहा है। और यदि आपका मन अपनी लाल रंग की साड़ी को डिफरेंट बनाने का है तो आप लाल रंग की साड़ी पर पीले रंग में कोई स्टाइलिश सा ब्लाउज बनवा सकती हैं। जॉर्जट की साड़ियों पर तो कट स्लीव्स और पीछे से नोट वाले डिजाइन काफी आकर्षित नजर आते है। तो आप इस तरह के ब्लाउज को पहनकर अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

सिल्वर कलर ब्लाउज

यदि आपकी लाल साड़ी में सिल्वर का वर्क आ रहा है तो आप सिल्वर कलर का ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। क्योंकि सिल्वर कलर में बहुत से फैब्रिक आ रहे हैं जो दिखने में मॉर्डन के साथ स्टाइलिश नजर आते है। और जब आप रेड कलर की साडी के साथ इन्हे डिजाइन करवाकर पहनती हैं तो आपकी पुरानी साड़ी भी नई लग उठती है। बस आप सिल्वर कलर में फैब्रिक खरीदते समय ध्यान रखें कि वह चुभने वाला नहीं होना चाहिए। क्योंकि कुछ फैब्रिक पहनने पर दिक्कत करते है।

Advertisement

ओरेंज कलर ब्लाउज

आजकल कुछ इस तरह के कंट्रास्ट चल रहे है जो दिखने में काफी मॉर्डन नजर आते हैं तो आप अपनी रेड कलर की साड़ी पर ओरेंज कलर का ब्लाउज बनवाएं। आपकी साड़ी आज के ट्रेंड के अनुसार लगेगी। और ध्यान रखें कि आपकी साड़ी का क्या फैब्रिक है उसको ध्यान में रखते हुए आपको ब्लाउज का फैब्रिक होना चाहिए। आप रेड बनारसी साड़ी पर जब ओरेंज कलर का ब्लाउज कैरी करती है तो आपकी साड़ी और भी आकर्शित नजर आएगी।

लाइट पिंक कलर ब्लाउज

Contrast Blouse with Red Saree
Contrast Blouse with Red Saree

कुछ महिलाओं और युवतियों को आपने देखा होगा कि वह फैशन में एक्सपेरिमेंट करती रहती है। इसलिए लोग उन्हे फॉलो भी करते है। इसी तरह आप भी अपनी कपड़ों में कुछ नया करें। जैसे कि आपकी लाल रंग की साड़ी कहीं दबी रखी है तो उसके साथ पिंक कलर का ब्लाउज पहनें। और इस ब्लाउज को कुछ स्टाइलिश लुक दे तभी ये आपकी साड़ी को डिफरेंट लुक देगा। और यदि इस ब्लाउज में साड़ी जैसा कुछ वर्क करवा लें तो आपकी साड़ी बेहद आकर्शित नजर आएगी।

गोल्डन कलर ब्लाउज

अक्सर गोल्डन और सिल्वर ब्लाउज इस तरह के होते है ये ज्यादातर साड़ियों पर चल जाते है। लेकिन इनको आप जितना सिंपल बनवाएंगी उतना ही अच्छा होगा क्योंकि ज्यादा वर्क के कारण इन्हे आप सभी साड़ियों पर नहीं पहन पाएंगी। आपको किसी पार्टी में जाना है और आप सोच रही है कि लाल कलर की साड़ी के साथ क्या कंट्रास्ट पहना जाएं। तो आप गोल्डन कलर का ब्लाउज पहनें। ये आपको पार्टीवियर लुक देगा। साथ ही अगर आपकी साड़ी में गोल्डन कलर है तो आपकी साड़ी और भी ज्यादा जमेगी।

ब्लैक कलर ब्लाउज

काले रंग के ब्लाउज का भी ये फायदा होता है कि आप इसे और भी साड़ियों के साथ कैरी कर सकती है। और यदि आपकी साड़ी रेड और ब्लैक कलर मे तो आप इसके साथ ब्लैक ब्लाउज ही कैरी करें। आपकी साड़ी लुक बेहद शानदार नजर आएगा। ब्लाउज को आप नेट के फैब्रिक में भी बनवा सकती है या फ्रील वाला ब्लाउज भी बेहद स्टाइलिश नजर आता है। क्योंकि इस ब्लाउज को आप ऐसी साड़ी के साथ वियर करेंगी जो मॉर्डन नजर आए।

Advertisement
Tags :
Advertisement