ऐसे रखे लाफिंग बुद्धा, आएगा गुडलक: Laughing Buddha
Laughing Buddha: घर सुख-समृद्धि से भरपूर हो, आपके घर में शांति बनी रहे इसके लिए हम कई बार वास्तु शास्त्र से जुड़ी कई चीजें अपने घर में रखते है। इन्हीं चीजों में से एक है लाफिंग बुद्धा, जिसे कई लोग अपने घर में रखते है। ना सिर्फ घर में बल्कि कई लोग इसे व्यवसायिक जगहों पर भी रखते है। दरअसल जिस तरह हिन्दू धर्म में कुबेर को धन वृद्धि करने वाला माना गया है। उसी तरह चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्धि लाने वाला माना जाता है। बहुत से लोग इस बात को जानते हैं और अपने घर में लाफिंग बुद्धा लाकर रखते हैं। लेकिन लाफिंग बुद्धा कहीं पर भी रखने से बात नहीं बनती है। लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए दिशा और स्थान का ध्यान रखना भी जरुरी है। यानि आपकी जरूरत जैसी उस अनुसार घर में रखें लाफिंग बुद्धा। हमारे इस आर्टिकल में हम आपको लाफिंग बुद्धा से जुड़ी जानकारियां देंगे।
लाफिंग बुद्धा लाएंगे बरकत
जिस तरह हिन्दू धर्म में कुबेर को धन वृद्धि करने वाला माना गया है उसी तरह चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्धि लाने वाला माना जाता है। बहुत से लोग इस बात को जानते हैं और अपने घर में लाफिंग बुद्धा लाकर रखते हैं। लेकिन लाफिंग बुद्धा कहीं पर भी रखने से बात नहीं बनती है। लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए दिशा और स्थान का ध्यान रखना भी जरुरी है। आपकी जरूरत जैसी उसी के मुताबिक घर में रखें लाफिंग बुद्धा।
सौभाग्य लाने वाले चीनी देवता
घर में धन की बढ़ौतरी और सौभाग्य लाने वाला चीनी देवता है जिसे अंग्रेजी में लाफिंग बुद्धा, चीनी में पु ताइ और जापानी में ह तेई के नाम से जाना जाता है। मान्यता है की यह भिक्षु चीनी राजवंश त्यांग काल के समय से हैं। उन्हें मौज-मस्ती घुमना-फिरना बहुत पसंद था। वो जहां भी जाते वहीं अपना भारी भरकम पेट और गुदगुदे बदन से समृद्धि और खुशियां बांटा करते है। सेंटा क्लॉज़ की तरह ही वो भी बच्चों में बहुत लोकप्रिय थे।
लाफिंग बुद्धा एकदम मुख्य द्वार के सामने न रखें। दरवाजे से करीब तीस फुट की ऊंचाई पर लगाने का प्रावधान है। यह मूर्ति घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का अभिनंदन करती है। अगर ठीक सामने संभव न हो तो इसे कुछ किनारे पर भी रखा जा सकता है। इसे घर में ऐसे रखें कि उनका मुस्कराता हुआ चेहरा घर में आने-जाने वाले व्यक्ति को दिखता रहे।
धन की स्थिति होगी बेहतर
यदि आपकी आमदनी अच्छी है, घर में धन का अच्छा प्रवाह रहता है किंतु आप कुछ भी संचय नहीं कर पाते तो ऐसी स्थिती में धन की पोटली लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को घर में रखें। कुछ दिनों में ही धन की संचय होने लगेगा।
मेहनत का मिलेगा फल
क्या आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त नहीं हो पाता? बना बनाया काम बिगड़ जाता है तो दोनों हाथों में कमंडल उठाए हुए लाफिंग बुद्धा को घर में लें आएं।
स्वस्थ एवं निरोगी काया चाहते हैं तो वू-लू लिए हुए लाफिंग बुद्धा को अपने घर अवश्य ले आएं। संतानहीन दंपति बच्चों से घिरे हुए लाफिंग बुद्धा को घर में उचित स्थान दें। जल्द ही आपके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी।