For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

Leftover Upma Recipe: उपमा बच गया है, तो बना लीजिए ये 5 यमी स्नैक्स

06:00 AM Apr 22, 2022 IST | Sonal Sharma
leftover upma recipe  उपमा बच गया है  तो बना लीजिए ये 5 यमी स्नैक्स
Leftover Upma Recipes
Advertisement

Leftover Upma: उपमा आमतौर पर अधिकांश घरों में ब्रेकफास्ट में पसंद किया जाता है। रवे का उपमा स्वाद में भी भरपूर है लेकिन कई बार अंदाजा नहीं रहता है और उपमा बहुत ज्याद बन जाता है या फिर किसी ने उपमा खाया नहीं तो फिर भी बच जाता है। अब बचे हुए उपमा का क्या किया जाए।

आमतौर पर महिलाएं उसे फिर से माइक्रोवेव करके सर्व कर देती है या फिर एक और छौंक लगाकर फिर से प्लेट में सजाकर परोस देती है। लेकिन कुछ भी हो उपमा को फिर से गर्म करके खाने में वो स्वाद और आनंद नहीं है। तब ऐसी स्थिति में बचे हुए उपमा का क्या किया जाए।

अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आप बचे हुए उपमा का इस्तेमाल अन्य तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स बनाने में कर सकते हैं। मजे की बात तो यह है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि आपने वह डिश बचे हुए उपमा से बनाई है। यहां ऐसे ही 5 लेफ्टओवर उपमा स्नैक्स की रेसिपी दी गई है जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्राय करना चाहिए। बचे हुए उपमा की ये रेसिपी बनाने में बेहद आसान है और घर में मौजूद सामग्रियों के इस्तेमाल से ही बन जाएगी।

Advertisement

उपमा पैटीज़

Leftover Upma
Upma Patties

सामग्री

  • बचा हुआ उपमा - 2 कप
  • चावल का आटा - 1 टीस्पून
  • तिल भुने हुए - 2 टीस्पून
  • प्याज बारीक कटा हुआ - 1/2 कप
  • हरी मिर्च कटी हुई - 2
  • जीरा - 1 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टीस्पून
  • नमक - 1/4 टीस्पून या स्वादानुसार
  • करी पत्ता बारीक कटा हुआ - 2
  • धनिया बारीक कटा हुआ आवश्यकतानुसार

विधि

Advertisement

  • बचे हुए उपमा से आप पैटिज़ बना सकते हैं। आप इसके लिए बचे हुआ उपमा को ब्लेंडर में डालकर थोड़ा पीसकर पेस्ट जैसा बना लें। पीसे हुए उपमा को अब एक बाउल में निकाल लें। पीसे हुए उपमा में ऊपर बताई सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें और आटा गूंथ लें।
  • उपमा के आटे का एक छोटा सा हिस्सा लें। इसे एक गेंद की तरह बेल लें और इसे चपटा करें। तवा गरम करें। उसके ऊपर 1-2 टेबल स्पून तेल छिड़कें।
  • चपटे पैटीज़ को गर्म तवे पर रखें। मध्यम आँच पर दोनों तरफ से गोल्डन और क्रिस्पी होने तक तलें। उपमा पैटीज़ चटनी या केचप के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

उपमा फिंगर्स

Leftover Upma
Upma Fingers

सामग्री

  • बचा हुआ रवा उपमा - 1 कप
  • मैदा - 2 टेबलस्पून
  • कॉर्नफ्लोर - 1 टेबलस्पून
  • पके हुए चावल - 1 कप
  • टोमैटो चिली सॉस - 1 टीस्पून
  • हरा धनिया आवश्यतानुसार
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

विधि

Advertisement

  • उपमा फिंगर्स बच्चों को बहुत पसंद आता है और यह एक शानदार इवनिंग स्नैक्स हो सकता है। इसे बनाने के लिए बचा हुआ रवा उपमा, पके हुए चावल, टोमैटो चिली सॉस, नमक, धनिया पत्ती, मैदा, कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। उपमा फिंगर्स के इस मिश्रण को जिप लॉक कवर में डालें।
  • एक पैन में तेल गरम करें। तेल गर्म हो जाने पर जिप लॉक कवर को दबाकर तेल में फिंगर शेप का पेस्ट डालें। इन फिंगर्स को क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें। अब पैन से निकालकर उपमा फिंगर्स को टिश्यू पेपर पर रख दें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए। अब यमी उपमा फिंगर्स को टमैटो सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व करें।

उपमा उत्तपम

Leftover Upma
Upma Uttapam

सामग्री

  • बचा हुआ रवा उपमा - 11/2 कप
  • चावल का आटा - 1 कप
  • गेहूं का आटा - 1/4 कप
  • प्याज - 1 बड़ा
  • हरी मिर्च - 1
  • जीरा - 1 टीस्पून
  • नमक आवश्यकतानुसार
  • तेल
  • पानी - 1 1/2 कप + 1/2 कप पीसने के लिए

विधि

  • उपमा उत्तपम बनाने के लिए डेढ़ कप बचे हुए उपमा को मिक्सी में घूमा लें। आधा कप पानी मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें। पीसे हुए उपमा को बाउल में निकालें। पीसे हुए उपमा में चावल का आटा और गेहूं का आटा डालें। पानी डालकर स्मूथ बैटर बना लें। फिर प्याज, हरी मिर्च, नमक और जीरा डालें। अच्छे से मिक्स करें।
  • एक पैन गर्म करें और बैटर को फैलाएं। पैन में तेल डालें और उपमा उत्तपम को पलट दें। इसे अच्छे से सिकने तक पका लें। घरवालों को उपमा उत्तपम को सांभर और चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

उपमा वड़ा

Leftover Upma
Upma Vada

सामग्री

  • बचा हुआ उपमा - 1 कटोरी
  • हींग - एक चुटकी
  • नमक स्वादानुसार
  • हरी मिर्च कटी हुई स्वादानुसार
  • बेसन - 3-4 टेबलस्पून
  • तेल डीप फ्राई करने के लिए

विधि

  • उपमा वड़ा बनाने के लिए 1 कटोरी बचे हुए उपमा को एक बर्तन में निकालें। बचे हुए उपमा में एक चुटकी हिंग डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। मिश्रण में तीन से चार टेबलस्पून सूखा बेसन, हरी मिर्च और नमक डालें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। आटे को बराबर आकार के बॉल्स में बांट लें। अपनी हथेलियों को गीला करें। बॉल्स को हथेली पर रखें और वड़े का आकार दें। उपमा वड़े को तेल में सावधानी से डालें।
  • कड़ाही में मध्यम आंच पर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक फ्राई करें। सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

उपमा चीज़ बॉल्स

Leftover Upma
Upma cheese balls

सामग्री

  • बचा हुआ उपमा - 1 कप
  • मैदा - 2 टेबलस्पून
  • चीज़ कद्दूकस किया हुआ - 5 टेबलस्पून
  • गर्म मसाला पाउडर - 1 टीस्पून

विधि

  • उपमा चीज़ बॉल्स बनाने के लिए एक बाउल में बचा हुआ उपमा लें और उसमें गर्म मसाला पाउडर और मैदा डालें। सब कुछ अच्छे से मिलने तक मिक्स करें।
  • अब हाथ में मिश्रण की बड़ी-बड़ी लोइयां बना लें और बीच में थोडा़-सा चीज़ रख कर एक साथ बंद कर दें।
  • अब इन चीज़ बॉल्स को आप चाहें तो अप्पम मेकर में भी बना सकते हैं या फिर कड़ाही में तल सकते हैं। उपमा चीज़ बॉल्स को हरी चटनी या टमैटो सॉस के साथ इवनिंग स्नैक्स के तौर पर सर्व करें।
Advertisement
Tags :
Advertisement