स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

जीते जी-लघु कहानी

01:00 PM Mar 21, 2023 IST | Sapna Jha
Jeete Jee
Advertisement

Life Lesson Story: आज रामसहाय की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। उसकी पत्नी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। वह अपनी पत्नी कान्ति के गुणों का बखान कर बहुत तेज रो रहा था। 
वह ऐसी थी उसके रहते हुए मुझे कभी किसी बात की चिंता नहीं थी । उसने अपने जीवन में मुझसे कई गुना अधिक जिम्मेदारियां उठाई, सबकी सेवा की, बच्चों का खयाल रखा, घर परिवार सबको संभाला। मैं उसके बिना आज कुछ भी नहीं हूं। वो मुझे भी अपने साथ ले जाती तो अच्छा होता।
अब हम सबका क्या होगा ?
इतने में कान्ति की जेठानी आई और रामसहाय को ऐसे रोता देख बोली, " देवरजी अब आपको रोने की बिलकुल भी जरूरत नहीं।
और न ही कान्ति के बारे में कुछ कहने की जरूरत है।

Advertisement

क्योंकि यही बात आपने कांति के जीते जी उससे कही होती तो शायद वह दिल के दौर से नहीं मरती, अभी तो वह बहुत साल जीती। लेकिन आप हमेशा इधर-उधर के आकर्षण में भागते रहे। और आपने  कभी उसकी कद्र नहीं की।
यह सुनते ही रामसहाय की आंखों के आसूं सूख गए। और उसका हृदय आत्मगिलानी से भर गया। वह मन ही मन सोचने लगा। सचमुच मैंने कान्ति के जीते जी उसे सुख दिया होता उससे मीठे दो बोल बोले होते उसे वह खुशी दी होती जिसकी वह हकदार थी उससे  कहा होता मैं तुम्हारे बिना कुछ नहीं हूं। तुम कितना काम करती हो । तुमने ही तो सब संभाल रखा है तो शायद वह अभी नहीं मरती। 

Advertisement

लेकिन मैं इन सब बातों की बजाए अन्य आकर्षणों की तरफ भागता रहा । मैं कितना गलत था। आज उसके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचा था।

Advertisement

यह भी देखे-बिखरे पन्ने-गृहलक्ष्मी की कहानी

Advertisement

Tags :
कथा-कहानीगृहलक्ष्मी कहानियांहिंदी कथा कहानीहिंदी कहानियाँgrehlakshmi
Advertisement
Next Article