For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इन आसान तरीकों से करें गैस स्टोव के लाइटर की सफाई: Lighter Cleaning Hacks

04:00 PM May 18, 2023 IST | Nidhi Mishra
इन आसान तरीकों से करें गैस स्टोव के लाइटर की सफाई  lighter cleaning hacks
Advertisement

Lighter Cleaning Hacks: ज्यादातर लोग गैस स्टोव को जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोग गैस चूल्हे के लाइटर को साफ करने से बचते हैं, जिसकी वजह से लाइटर चिकना और गंदा हो जाता है। इससे काफी कोशिशों के बाद भी लाइटर से स्पार्किंग नहीं होती और गैस चूल्हे को जलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करके लाइटर को अंदर और बाहर दोनों जगह से साफ कर सकते हैं।

दरअसल, लंबे समय तक इसकी सफाई नहीं करने से लाइटर के अंदर गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए खाना बनाते समय लाइटर को चिकने हाथों से छूने से लाइटर काला और चिकना हो जाता है। गैस स्टोव लाइटर को साफ करने के टिप्स यहां बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पल भर में लाइटर को नया और चमकदार बना सकते हैं।

बेकिंग सोडा

Lighter Cleaning
Baking Soda

गैस स्टोव के लाइटर को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधे नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को लाइटर पर लगाएं। अब इस पेस्ट को 20-30 मिनट के बाद नींबू के छिलके से लाइटर पर लगे पेस्ट को रगड़कर साफ कर लें। फिर लाइटर को सूखे कपड़े से पोंछ लें। आपका लाइटर एकदम साफ हो जाएंगा।

Advertisement

चावल का पानी

Water Rice
Water Rice

चावल के पानी का प्रयोग करके भी गैस स्टोव का लाइटर साफ कर सकते है। सबसे पहले ईनो के 1 पाउच में 1 चम्मच चावल का पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को स्क्रबर की मदद से लाइटर पर लगाएं। 15 मिनट बाद लाइटर को स्क्रब की मदद से साफ करें। उसके बाद साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे लाइटर तुरंत साफ हो जाएगा।

टूथपेस्ट से करें साफ

Toothpaste

गैस स्टोव के लाइटर को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले लाइटर पर टूथपेस्ट लगाएं। अगली सुबह लाइटर को ब्रश से रगड़ कर साफ करें। उसके बाद लाइटर को सूखे कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। इससे लाइटर का कालापन आसानी से दूर हो जाएगा।

Advertisement

मिट्टी के तेल की मदद लें

आप मिनटों में मिट्टी के तेल से गैस स्टोव का लाइटर भी जला सकते हैं। दरअसल लाइटर पानी से धोने पर खराब हो जाता है। ऐसे में स्क्रबर पर मिट्टी का तेल लगाकर लाइटर को साफ करें। साथ ही लाइटर के अंदर लगी ग्रीस को किसी नुकीली चीज की मदद से साफ कर लें। इससे लाइटर तुरंत चमकने लगेगा।

लाइटर में ग्रीस जमा होने पर इस विधि को आजमाएं

लाइटर के स्पार्किंग प्वाइंट पर ग्रीस जमा होने के कारण लाइटर से स्पार्क नहीं निकल पाता है। ऐसे में जमा हुए ग्रीस को साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए बर्तन धोने वाले स्क्रबर या सूती कपड़े पर मिट्टी का तेल लगाकर स्पार्किंग प्वाइंट को साफ करें। इसके बाद किसी नुकीली चीज से ग्रीस को साफ कर लें। इससे लाइटर ठीक से काम करने लगेंगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement