पार्टनर को मदहोश करने के लिए जरूरी टिप्स: Love and Intimacy
Love and Intimacy: पार्टनर को मदहोश करना-एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए दोनों के बीच में हेल्दी सेक्स होना भी बेहद जरूरी है। हालांकि कई मामलों में बात जब पार्टनर कोसंतुष्ट करने की हो, तो ये कोई आसान खेल नहीं होता। इसके लिए काफी एक्सपर्ट होने की जरूरत भी होती है। इंटिमेसी को रोमांचक बनाने के लिए फोरप्ले सेक्स का सबसे अहम हिस्सा है। इसके बेस्ट से बेस्ट मूव्स आपको और भी ज्यादा अच्छा एक्स्पेरियंस दे सकता है। लेकिन पार्टनर को मदहोश करना कैसे है, इस बारे में भी जान लेना जरूरी है। इसके लिए आपको ज्यादा तो कुछ नहीं, बस कुछ टिप्स को फॉलो करना जरूरी है। वो टिप्स कौन सी हैं, चलिए जान लेते हैं।
सिड्यूसिंग से शुरुआत
सेक्स करने से पहले पार्टनर से डर्टी टॉक करने के साथ उन्हें सिड्यूस करें। डर्टी टॉक आपको और भी रोमांटिक करने में मदद कर सकती है। आप अपने पार्टनर को इससे बेहतर तरीके से मदहोश कर सकेंगे।
फोरप्ले भी जरूरी

पार्टनर के साथ सेक्स की शुरुआत करने से पहले फोरप्ले करना बेहद जरूरी है। इससे वो ना सिर्फ मदहोश हो जाएंगे, बल्कि बेहतर ओर्गेज्म भी मिलेगा।
टच करें पार्ट्स

पार्टनर को मदहोश करने के लिए उनके शरीर के उन पार्ट्स को टच करें, जिससे वो पूरी तरह से उत्तेजित हो जाएं।
यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?
मसाज
मसाज तो हर किसी को पसंद होती है, लेकिन यही मसाज अगर सेक्सी तरीके से की जाए तो बात ही अलग होती है. अपनी पार्टनर को मदहोश करना चाहते हैं तो, उनके इरोटिक जोन्स में सेक्सी तरीके से मसाज करें।
अंड्रेसिंग विद किस

सेक्युअल रिलेशनशिप को और भी ज्यादा स्पाईसी बनाने में अनड्रेसिंग विद किस आपके बहुत काम आ सकती है। पार्टनर को मदहोश करने के लिए उनके धीरे धीरे कपड़े उतारटे हुए उन्हें किस करें। ये रोमांटिक अंदाज आपके पार्टनर को बेहद पसंद आ सकता है।
पार्टनर को मदहोश करने के ये कुछ ऐसी टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर को आसानी से मदहोश कर सकते हैं।