For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इन वजहों से हो सकता है ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर, ऐसे होती है पहचान: Luminal B Breast Cancer Cause

09:30 AM May 30, 2024 IST | Anuradha Jain
इन वजहों से हो सकता है ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर  ऐसे होती है पहचान  luminal b breast cancer cause
Luminal B Breast Cancer Cause
Advertisement

Luminal B Breast Cancer Cause: ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर, अन्य तरह के ब्रेस्ट कैंसर के मुकाबले अधिक खतरनाक होता है क्योंकि यह एस्ट्रोजन हार्मोंस के उत्पादन की वजह से तेजी से बढ़ता है। इसके अलावा ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर किन वजहों से होता है और इसकी पहचान कैसे करें, आइए जानें।

Also read : ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर होता है बहुत खतरनाक, करवानी पड़ सकती कई सर्जरी: Luminal B Breast Cancer

हेरेडिटरी जीन हो सकते हैं जिम्मेदार

ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के होने के कारणों का अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है। कई शोध इस ओर इशारा करते हैं कि अनुवांशिक यानी जेनेटिक जीन इस टाइप के कैंसर के होने का एक अहम कारक हो सकते हैं। यदि आपके परिवार में किसी को ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर हो चुका है तो आपको ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है और 10% तक ब्रेस्ट कैंसर के लिए हेरेडिटरी जीन जिम्मेदार होते हैं। यह जीन दो तरह के होते हैं - बीआरसीए1 (ब्रेस्ट कैंसर जीन एक) या बीआरसीए2 (ब्रेस्ट कैंसर जीन दो) जो कि हेरेडिटरी ब्रेस्ट कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं। इनमें से एक जीन के म्यूटेशन होने पर 80 की उम्र तक आपको 70% ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बरकरार रहता है।

Advertisement

ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर जोखिम कारक

इसके अलावा भी ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के कुछ और जोखिम कारक हो सकते हैं, जैसे -

  • 50 साल से अधिक उम्र का होना
  • हैवी डेंस ब्रेस्ट होना
  • ब्रेस्ट कैंसर या किसी अन्य कंडीशन के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी लेना
  • डायथाइलस्टिलबेस्ट्रोल (डीईएस) दवा का किसी भी रूप में सेवन करना
  • एक्टिव लाइफस्टाइल ना होना
  • मेनोपॉज के बाद वजन का बहुत अधिक बढ़ाना
  • किसी भी रूप में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) लेना
  • ओरल हार्मोनल कांट्रेसेप्टिव्स लेना
  • 30 की उम्र के बाद गर्भधारण करना
  • बहुत ज्यादा शराब या धूम्रपान का सेवन करना
  • कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स के संपर्क में आना

ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर का निदान कैसे करें

  • आपको किस तरह का ब्रेस्ट कैंसर है? क्या ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर सबटाइप है या अन्य तरह का ब्रेस्ट कैंसर है, यह जानने के लिए डॉक्टर आपके ब्रेस्ट के अंदर की जांच और ब्रेस्ट टिशूज के आसपास के एरिया के लिए कुछ इमेजिन टेस्ट करवाने की सलाह दे सकते हैं। जैसे -
  • ब्रेस्ट का अल्ट्रासाऊंड
  • डायग्नोस्टिक मैमोग्राम
  • ब्रेस्ट मैग्नेटिक रिसोर्स इमेजिन (एमआरआई)
  • यदि इमेजिन टेस्ट के रिजल्ट ब्रेस्ट कैंसर होने की पुष्टि करते हैं तो डॉक्टर ब्रेस्ट बायोप्सी का भी उपयोग कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में माइक्रोस्कोप के तहत जांच के लिए ब्रेस्ट टिशु के सैंपल को छोटी सी सर्जरी के द्वारा निकाला जाता है।

जब ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हो जाती है तो डॉक्टर उन मार्कर्स की पहचान करते हैं जिससे यह पता चलता है कि किस प्रकार का या किस स्टेज का कैंसर है। ल्यूमिनल बी ब्रेस्ट कैंसर के लिए कुछ अलग टेस्ट किए जाते हैं। जैसे -

Advertisement

  • इम्यूनोहिस्टोकेमिस्ट्री (आईएचसी) टेस्ट: ये टेस्ट निर्धारित करता है कि कैंसर कोशिकाओं में हार्मोन रिसेप्टर्स और/या एचईआर2 रिसेप्टर्स हैं या नहीं।
  • फ्लोरोसेंस इन सीटू हाइब्रिडाइजेशन (फिश) टेस्ट: ये टेस्ट पहचानता है कि कैंसर एचईआर2 नकारात्मक है या एचईआर2 सकारात्मक।
  • Ki-67 प्रोलिफरेशन मार्कर टेस्ट: Ki-67 के लेवल को मापता है।
Advertisement
Tags :
Advertisement