For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इन वीडियो को देखकर बनाएं थाई चिकन करी: Thai Chicken Curry Recipe

04:00 PM May 13, 2024 IST | Abhilasha Saksena
इन वीडियो को देखकर बनाएं थाई चिकन करी  thai chicken curry recipe
Thai Chicken Curry Recipe
Advertisement

Thai Chicken Curry Recipe: अगर आप चिकन खाने के शौक़ीन हैं तो इसकी अलग-अलग रेसिपी भी ज़रूर ट्राय करते होंगे। लेकिन, इस बार हम आपको जो रेसिपी बताने जा रहे हैं वो शायद आपके लिए नयी हो। ये रेसिपी है दक्षिण एशियाई देशों में प्रचलित थाई चिकन करी। बड़े होटेल्स और रेस्टोरेंट में उपलब्ध यह रेड और ग्रीन थाई चिकन करी लोग खूब पसंद करते हैं। इस बार आप ये वीडियो देखकर घर में बनाकर देखें थाई चिकन करी।

Also read: मुगलई रेसिपी जिन्हें आप भी अपने मेन्यू में शामिल करें: Mughlai Recipe

Thai Chiken Curry Recipe
Chicken Thai Curry

संजीव कपूर के इस वीडियो को देखकर आप एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल की  ग्रीन थाई चिकन करी बना सकते हैं। थाई करी के लिए आपको कुछ अलग इंग्रेडिएंट्स की ज़रूरत होती है। इसके लिए अनियन शालोट, गलाँगल, कोरिएंडर रूट्स, लेमन ग्रास, लहसुन, अदरक पेस्ट, बेसिल लीव्स, काफिर मिंट लीव्स, की ज़रूरत है। इनको पीसकर ग्रीन पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आयल में डालकर चिकन डालें। इसमें चिकन स्टॉक, कोकोनट मिल्क, फ्रेश रेड चिली डालें। बस तैयार हो गई आपकी थाई चिकन करी। उनके इस वीडियो को 262 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

Advertisement

थाई चिकन रेड करी बनाने के लिए वरुण ईनामदार का यह वीडियो आपके बहुत काम का है। इन्होंने इस रेसिपी में तेल का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया है। सभी चीज़ों को सही अनुपात में लेना ज़रूरी है। इन्होंने रेड पेस्ट बनाने के लिए ड्राई रेड चिली, बर्ड्स आई चिली, गलाँगल, लहसुन, लेमन ग्रास, काफिर मिंट लीव्स मिलाकर पीस लें और रेड पेस्ट बना लें। अब इसमें चिकन मिलाएँ। थोड़ी सी चीनी भी डालना है। अब कोकोनट मिल्क डालकर 15 से 20 मिनट एकदम धीमी आँच पर कुक करें। उनके इस वीडियो को 123 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

सत्यम किचन के इस वीडियो को देखकर भी आप आसानी से थाई चिकन ग्रीन करी बना सकते हैं। इन्होंने बाक़ी सभी इंग्रेडिएंट्स के साथ बैम्बू शूट, स्नो पीस और रेड स्पर चिली का भी इस्तेमाल किया है। थाई बेसिल लीव्स को सर्व करने के पहले डालना है। उनके इस वीडियो को 366 हज़ार लोग देख चुके हैं।

Advertisement

थाई चिकन करी बनाने जा रहे हैं तो एक बार स्पाइस ईट्स का यह वीडियो ज़रूर देख लें। इन्होंने ड्राई रेड चिली, थाई रेड चिली, बेसिल लीव्स, लेमन ग्रास, गलांगल, प्याज़ और लहसुन से रेड थाई पेस्ट तैयार किया है। इस पेस्ट में चिकन डालकर थोड़ा कुक करना है। अब रेड और येलो बेल पेपर कोकोनट मिल्क, फिश सॉस और ब्राउन शुगर डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर इसको पकने दें। उनके इस वीडियो को 117 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

गेट करिड के इस वीडियो की मदद से भी आप एकदम परफ़ेक्ट थाई चिकन ग्रीन करी बना सकते हैं। इन्होंने घर में ग्रीन पेस्ट बनाने की जगह बाज़ार के पेस्ट का इस्तेमाल किया है। इस पेस्ट में लेमन ग्रास, गलांगल, थाई पीज एग प्लांट्स डालकर बोनलेस चिकन डालें। अब कोकोनट मिल्क, फिश सॉस, काफिर लीव्स डालकर पकाया है। उनके इस वीडियो को 52 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement