For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सासू मां का जन्मदिन खास बनाने के लिए घर पर करें ये तैयारियां: Mother-in-law Birthday Celebration

03:30 PM Jan 17, 2024 IST | Ankita A
सासू मां का जन्मदिन खास बनाने के लिए घर पर करें ये तैयारियां  mother in law birthday celebration
Mother-in-law Birthday Celebration
Advertisement

Mother-in-law Birthday Celebration: जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता हैI यह वह दिन होता है, जिस दिन सभी लोग हमें खास होने का एहसास दिलाते हैं और हमें जन्मदिन की बधाई देते हैंI जब हमारा जन्मदिन पास आने वाला होता है तो हम काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं कि इस बार हम अपना जन्मदिन कैसे मनाएंगे, पति हमें क्या सरप्राइस देंगेI लेकिन जब सासू माँ का जन्मदिन पास आने वाला होता है तो हमें समझ नहीं आता है कि हम उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए क्या करेंI एक अच्छी बहू होने के नाते ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपनी सासू  माँ की खुशियों का ध्यान रखें और उनके जन्मदिन पर छोटी-छोटी चीजें करके उन्हें खुश करेंI

Also read : शादी के बाद ननद पहली बार आ रही है मायके, इन तरीकों से बनाएं स्वागत खास: Relationship witn Sister-in-Law

Mother-in-law Birthday Celebration
Have a surprise party at home

हर किसी को अच्छा लगता है, जब कोई अपना उन्हें सरप्राइस देता हैI उस समय सामने वाले की ख़ुशी देखते ही बनती हैI इसलिए अपनी सासू  माँ के जन्मदिन पर उनके लिए घर पर एक प्यारा सा सरप्राइस प्लान करेंI यकीन मानिए जब आप उन्हें ये सरप्राइस देंगी तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा कि उनकी बहू उनकी खुशियों का कितना ध्यान रखती हैI

Advertisement

Invite friends and relatives
Invite friends and relatives

घर पर जब कोई फंक्शन होता है तो हम अपनी सहेलियों व रिश्तेदारों को बुलाना बिलकुल भी नहीं भूलते हैं और जब अवसर सासू  माँ के जन्मदिन का हो तो उनके आने से ही घर की रौनक बढ़ती है, इसलिए सासू  माँ जन्मदिन खास बनाने के लिए आप सासू माँ की सहेलियों व रिश्तेदारों को जरूर बुलाएँI

Do kirtan at home
Do kirtan at home

घर पर कीर्तन से ना सिर्फ घर का माहौल सकारात्मक होता है, बल्कि घर अपनों के साथ से खुशियों से भी भर जाता हैI इसलिए आप सासू माँ का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए घर पर कीर्तन भी रख सकती हैं और कीर्तन के बाद सबके साथ मिलकर ख़ुशी-ख़ुशी सासू माँ का जन्मदिन मना सकती हैंI

Advertisement

cake
Make cake for mother-in-law

अपने हाथों से बनी चीजों की बात ही कुछ और होती हैI आप अपनी सासू माँ को खुश करने के लिए केक भी बना सकती हैंI इसके लिए आप पहले से ही सीख लें कि केक कैसे बनाते हैंI अगर आपको बहुत अच्छे से केक बनाना नहीं आता है तो कोई बात नहीं, आप बिस्किट से भी घर पर प्यारा सा केक बना सकती हैं और बाजार से भी एक अच्छा सा केक खरीद का ला सकती हैं, ताकि आपकी कोशिशों को देखकर सासू माँ को भी लगे कि उनकी बहू ने उनके लिए कितनी मेहनत की हैI

Decoration
Decorate your home with your favorite flowers

सजे –धजे घर से ख़ुशी का माहौल बनता है और जब अवसर सासू  माँ के जन्मदिन का हो तो घर में सजावट भी खास होनी चाहिएI इसके लिए आप पूरे घर को सासू  माँ के पसंदीदा फूलों से सजाएँ, ताकि फूलों की महक से घर के साथ-साथ सासू  माँ के जीवन में भी खुशहाली आए और उन्हें खास होने का एहसास होI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement