For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

रोज मेरी और मिंट के इस्तेमाल से स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाएं: Rosemary and Mint Benefits

11:00 AM Apr 18, 2024 IST | Anjali Mrinal
रोज मेरी और मिंट के इस्तेमाल से स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाएं  rosemary and mint benefits
Rosemary and Mint Benefits for Skin
Advertisement

Rosemary and Mint Benefits: सभी लोग यही चाहते हैं कि उनकी स्किन और त्वचा बेहतर बनी रहे। इसके लिए वह अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं। महंगी से महंगी क्रीम के इस्तेमाल से लेकर क्लींजर और कई अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर किया जाता है। वैसे देखा जाए तो बाहर के मिलने वाले प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी हो जाता है कि इन प्रोडक्ट की वजह से हमें अपनी स्किन पर भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि हम नेचुरल चीजों से अपनी स्किन को बेहतर बनाएं। नेचुरल चीज हमारी स्किन को बिल्कुल भी हानि नहीं पहुँचाती है और बेहतरीन ट्रीटमेंट का काम भी करती है। ऐसे में अगर आप भी स्किन के लिए बेहतरीन टोनर तैयार करना चाहते हैं तो मिंट और रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं तो आईये आपको बताते हैं रोजमेरी और मिंट की मदद से किस तरह से फेस होना तैयार करें।

Also read : इन आसान तरीकों से बढ़ती उम्र में भी बनाएं रखें स्किन की टाइटनेस

Advertisement

रोजमेरी और मिंट से बनाएं फेस टोनर

Rosemary and Mint Benefits
rosemary and mint toner
  • जरूरी सामान
    • आधा का फ्रेश रोजमेरी की पत्तियां
    • आधा का ताजा पुदीने की पत्तियां
    • एक कप वाटर
    • विच हेजल ( ऑप्शनल )
rosemary and mint
rosemary and mint
  • टोनर बनाने का तरीका
  • रोजमेरी और पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह से धो ले।
  • इसके बाद इन पत्तियों को हल्का-हल्का सा काट ले और कुचल दे।
  • अब एक छोटे बर्तन में वाटर को हल्का सा उबाल लें।
  • हल्का सा उबाल आने पर बर्तन को आंच से उतार ले और उसमें दोनों पतियों को डाल दें।
  • अब बर्तन को ढक्कन से ढक कर रख दे और लगभग 15 से 20 मिनट के लिए पत्तियों को पानी में डूबा रहने दे।
  • अब आपको महीन जाली वाली छलनी का इस्तेमाल करके इस पानी को छान लेना है।
  • अब आप इसमें विच हेज़ल को डालकर मिक्स कर सकते हैं।
  • इस तरह से आपका टोनर तैयार हो जाता है।
  • इसे आप एक साफ कांच की बोतल में या जार में डालकर रख सकते हैं।
  • इस टोनर को किसी ठंडी अंधेरी जगह या रेफ्रिजरेटर में स्टोर करना चाहिए।

रोज़मेरी और मिंट के फायदे

rosemary and mint benefits
rosemary and mint benefits
  • रोजमेरी और पुदीने की पत्तियों में काफी सारे गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को क्लीन करने में मदद करते हैं। चेहरा साफ करने के लिए इस टोनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो बची हुई गंदगी तेल या मेकअप आसानी से साफ हो जाता है।
  • इस फेस टोनर को आप रोज इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको ब्रेकआउट होने की संभावना काफी कम रहती है।
  • रोजमेरी और मिंट फेस टोनर आपकी स्किन को हाइड्रेशन करने में मदद करता है यह एक नेचुरल टोनर होता है।
  • रोजमेरी और पुदीना दोनों में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को हेल्दी और यंग बनाने में मदद करते हैं।
  • इस टोनर से हमारी स्किन अधिक रिफ्रेशिंग रहती है।

इस तरह से आप रोजमेरी और मिंट का टोनर बना सकते हैं और यह हमारी स्किन को बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचती है। यह एक नेचुरल टोनर होता है। इसे हमारी स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement