चेहरे का आकार है छोटा, तो भूल कर भी मेकअप कंटूरिंग में न करें ये गलतियां: Makeup Contouring Mistakes
Makeup Contouring Mistakes: रोजाना ऑफिस के लिए तैयार होना हो या फंक्शन के लिए तैयार होना हो हमें मेकअप की जरूरत पड़ती ही है। हम अपने नए लुक को रीक्रिएट करने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं और मेकअप को सही आकार देने के लिए मेकअप कंटूरिंग भी करते हैं। यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है। हर फेस शेप के लिए कंटूरिंग करने का तरीका अलग-अलग होता है। इसका खास ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि छोटे आकार के चेहरे पर कंटूरिंग करते समय बहुत सारी ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से हमारा पूरा लुक खराब हो जाता है।
आज आपको बताते हैं कि मेकअप कंटूरिंग करते समय किन किन गलतियों को नजर अंदाज करना चाहिए, जिसकी वजह से आप अपने लुक को पूरी तरह से खराब ना करें।
क्या है छोटे चेहरे पर कंटूरिंग करने का सही तरीका

चेहरे के बहुत सारे आकार होते हैं और सभी पर कंटूरिंग करने का तरीका भी अलग-अलग होता है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि कंटूरिंग का मतलब ही होता है हम अपने चेहरे को सही आकार और परफेक्ट लुक दे सके। इसके लिए हम चेहरे के फीचर्स को कंटूरिंग के जरिए सही आकार देते हैं और हाईलाइट करके शार्प लुक भी देते हैं। छोटे चेहरे पर हमारे पास यह सब करने के लिए जगह बहुत ही ज्यादा कम होती है। इसीलिए हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि कम से कम जगह पर ही कंटूर करें जिसके जरिए चेहरा अजीब ना लगे।
किस तरह के ब्रश का चुनाव करें

वैसे तो मेकअप करने के लिए बहुत सारे ब्रश मार्केट में मिल जाते हैं लेकिन अगर आप अपने छोटे चेहरे पर कंटूर करना चाहते हैं तो पतले शेप के ब्लेंडिंग ब्रश की मदद ले सकते हैं। इससे ही चेहरे पर कंटूर करना चाहिए वही क्रीम कंटूर को ब्लेंड करने के लिए आप छोटे साइज के ब्यूटी ब्लेंडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल

कंटूरिंग करने के लिए बहुत सारी बातों का ध्यान में रखना जरूरी होता है जिसकी वजह से हम अपने लुक को पूरी तरह से खराब ना कर सके। अगर आप अपने लुक को एकदम परफेक्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए इन बातों को हमेशा ही ध्यान में रखना चाहिए।
- अगर आपके चेहरे का आकार छोटा है तो आपको कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि वह धीरे-धीरे कवरेज कर सके और अच्छी तरह बिल्डअप हो सके।
- इसी के साथ मेकअप कंटूरिंग की जगह आप केवल ब्रोंजर की मदद भी ले सकते हैं इससे आप अपने चेहरे को सही आकार दे सकते हैं।
मेकअप करते समय हमें किसी भी प्रकार की गलती नहीं करनी चाहिए नहीं तो हमारे चेहरे का शेप पूरी तरह से खराब हो जाता है और हमारा लुक बिल्कुल भद्दा सा दिखाई देता है। जब भी कंटूरिंग करें तो छोटे चेहरे वाले आकार पर उसी हिसाब से और कम प्रोडक्ट लेकर ही कंटूरिंग करनी चाहिए जिससे आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सके।