अब केवल एक चम्मच मलाई से पा सकते हैं चमकती हुई त्वचा: Glowing Skin
Glowing Skin: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अक्सर सभी लोग नए-नए ट्रीटमेंट करवाते ही रहते हैं। ऐसे में मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं लेकिन कई बार बाहर के प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा करने से नुकसान भी हो सकता है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए केवल एक चम्मच मलाई का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, तो आइये आपको बताते हैं किस प्रकार चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करें और मलाई के क्या-क्या फायदे होते हैं।
चेहरे पर चमक लाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल

चेहरे पर चमक लाने के लिए बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो केवल हमारे घर में ही मौजूद होती है। जैसे कि
- मलाई
- मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। जैसे की
- मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर सभी प्रकार की ट्रेनिंग हटाने में मदद करते हैं।
- मुल्तानी मिट्टी में इस तरह के तत्व मौजूद होते हैं जो चेहरे की त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट को कम करते हैं और चेहरे पर निखार लेकर आते हैं।
- मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से त्वचा को डीप क्लीन किया जा सकता है।
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे

जिस तरह मुल्तानी मिट्टी के फायदे होते हैं इस तरह मलाई के भी फायदे होते हैं। अगर चेहरे पर लगाई जाए तो मलाई बहुत ही असरदार होती है। जैसे की
- मलाई चेहरे की त्वचा को लचीला बनाने में काफी सहायता करती है।
- मलाई में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जिसकी वजह से त्वचा मुलायम होती है और खूबसूरत बनती है।
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए क्या किया जा सकता है?

- ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालनी है और इसमें एक बड़ा चम्मच मलाई डाल ले।
- इसके बाद इन दोनों चीजों का अच्छी तरह से मिला ले।
- अब एक ब्रश की मदद से आप इसको अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
- इसको फेस पैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दे।
- 20 मिनट के बाद साफ पानी और कॉटन की मदद से अपने चेहरे को साफ कर ले।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार करना चाहिए इससे हमारी त्वचा निखरी हुई रहती है।
- अगर आप लगातार चेहरे की इस प्रकार देखभाल करते हैं तो आपकी त्वचा हमेशा दमकती हुई और निखरी हुई नजर आएगी।
मलाई और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। किसी भी फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले हमें पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए या फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। कई बार कुछ चीज ऐसी होती है जो हमारे चेहरे को इफेक्ट कर जाती है जिसकी वजह से हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो इसीलिए सभी प्रकार की जांच पड़ताल करने के बाद ही फेस पैक का इस्तेमाल करें।