For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पूरे परिवार के साथ करने वाली हैं ट्रेवल, तो ये टिप्स रखेंगे सब कुछ मैनेज: Family Trip

11:30 AM May 24, 2023 IST | Chayanika Nigam
पूरे परिवार के साथ करने वाली हैं ट्रेवल  तो ये टिप्स रखेंगे सब कुछ मैनेज  family trip
Advertisement

Family Trip: ट्रेवल करना किसे बुरा लगता है, यात्राओं पर निकल जाना और आगे के पूरे जीवन की सीख ले लेना, यही तो ट्रेवल हमें सिखा जाता है। लेकिन ट्रेवल के फायदे बहुत हैं तो इस पर निकलने से पहले की मेहनत भी बहुत होती है। पैकिंग की ये मेहनत तब और भी ज्यादा होती है जब पूरा परिवार साथ जा रहा हो। तब सबकी पसंद और जरूरत के हिसाब से पैकिंग की मेहनत भी बढ़ जाती है। लेकिन एक भी चीज भूलने का रिस्क नहीं लिया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि ट्रेवलिंग के कुछ टिप्स जरूर याद कर लिए जाएं ताकि पूरे परिवार की जरूरतों के हिसाब से पैकिंग भी पूरी हो सके और यात्रा भी सुखमय हो-

खाने और पानी का बैग

Family Trip
Family Trip- Foods and Drinks

खाने और पानी कहीं भी किसी भी बैग में रख देने से अच्छा होगा कि इन्हें एक ही जगह रखा जाए। इसमें स्नैक्स भी होंगे, जिनको आप और आपके परिवार के लोग यात्रा के दौरान बीच में कई बार खाना चाहते होंगे। ऐसे वक्त में सबको दिक्कत न हो इसलिए खाना और पानी एक बैग में रखें और इस बैग को कहीं नीचे नहीं बल्कि सामने रखें ताकि समय पर इन्हें निकालना कठिन ना हो।

सबका अपना कपड़ों का बैग

Personal Clothing Bags
Personal Clothing Bags

ट्रेवल करते हुए अगर सबके कपड़ों का बैग उनके पास ही होगा तो उन्हें कपड़े निकालने के लिए किसी की हेल्प की जरूरत नहीं होगी। जब जिसको जो कपड़े चाहिए होंगे वो अपने बैग से इन्हें निकाल सकते हैं। बच्चों के कपड़े भी एक अलग बैग में रखें जाएं तो उनके नन्हें कपड़े भी आसानी से मिल जाएंगे और इन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। हालांकि अगर थोड़े ही दिन का ट्रेवल है तो अपने बैग में बच्चों के कपड़े रखे जा सकते हैं।

Advertisement

जरूरी चीजें

Important Things
Important Things

कोई भी आइटम ट्रेवल में पीछे ना रह जाए इसलिए जरूरी है कि इन सभी सामानों की लिस्ट बना ली जाए और रखते हुए इन पर टिक करते जाएं। इस तरह से सामान छूटने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

गाड़ी की तैयारी

Car
Car

आजकल बहुत से परिवारों में रोड ट्रेवल करने का ट्रेंड है। सभी लोग अपनी ही कार में मनपसंद जगह की ट्रिप पर निकल जाते हैं। लेकिन जैसे ट्रेन या फ्लाईट से जाने से पहले आप टिकट और टाइम जांचती हैं, ठीक वैसे ही आपको कार की जांच भी ट्रेवल से पहले करनी होगी। इसकी सर्विसिंग और पेट्रोल की जांच कर लेना समझदारी होगी।

Advertisement

फर्स्ट ऐड किट है जरूरी

First Aid Kit
First Aid Kit

ट्रेवल करते हुए सभी अपने मेकअप तो रख लेते हैं लेकिन मेकअप से भी ज्यादा जरूरी फर्स्ट ऐड किट नहीं रखते हैं। जबकि ये सबसे जरूरी चीज होती है। दरअसल ट्रेवल में बहुत से लोग मिचली तो महसूस करते ही हैं, उनमें से कईयों को उलटी भी आ जाती है। इसलिए बेसिक जरूरत की दवाएं, ओएंटमेंट जरूर अपने साथ रख लें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement