पूरे परिवार के साथ करने वाली हैं ट्रेवल, तो ये टिप्स रखेंगे सब कुछ मैनेज: Family Trip
Family Trip: ट्रेवल करना किसे बुरा लगता है, यात्राओं पर निकल जाना और आगे के पूरे जीवन की सीख ले लेना, यही तो ट्रेवल हमें सिखा जाता है। लेकिन ट्रेवल के फायदे बहुत हैं तो इस पर निकलने से पहले की मेहनत भी बहुत होती है। पैकिंग की ये मेहनत तब और भी ज्यादा होती है जब पूरा परिवार साथ जा रहा हो। तब सबकी पसंद और जरूरत के हिसाब से पैकिंग की मेहनत भी बढ़ जाती है। लेकिन एक भी चीज भूलने का रिस्क नहीं लिया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि ट्रेवलिंग के कुछ टिप्स जरूर याद कर लिए जाएं ताकि पूरे परिवार की जरूरतों के हिसाब से पैकिंग भी पूरी हो सके और यात्रा भी सुखमय हो-
खाने और पानी का बैग

खाने और पानी कहीं भी किसी भी बैग में रख देने से अच्छा होगा कि इन्हें एक ही जगह रखा जाए। इसमें स्नैक्स भी होंगे, जिनको आप और आपके परिवार के लोग यात्रा के दौरान बीच में कई बार खाना चाहते होंगे। ऐसे वक्त में सबको दिक्कत न हो इसलिए खाना और पानी एक बैग में रखें और इस बैग को कहीं नीचे नहीं बल्कि सामने रखें ताकि समय पर इन्हें निकालना कठिन ना हो।
सबका अपना कपड़ों का बैग

ट्रेवल करते हुए अगर सबके कपड़ों का बैग उनके पास ही होगा तो उन्हें कपड़े निकालने के लिए किसी की हेल्प की जरूरत नहीं होगी। जब जिसको जो कपड़े चाहिए होंगे वो अपने बैग से इन्हें निकाल सकते हैं। बच्चों के कपड़े भी एक अलग बैग में रखें जाएं तो उनके नन्हें कपड़े भी आसानी से मिल जाएंगे और इन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। हालांकि अगर थोड़े ही दिन का ट्रेवल है तो अपने बैग में बच्चों के कपड़े रखे जा सकते हैं।
जरूरी चीजें

कोई भी आइटम ट्रेवल में पीछे ना रह जाए इसलिए जरूरी है कि इन सभी सामानों की लिस्ट बना ली जाए और रखते हुए इन पर टिक करते जाएं। इस तरह से सामान छूटने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
गाड़ी की तैयारी

आजकल बहुत से परिवारों में रोड ट्रेवल करने का ट्रेंड है। सभी लोग अपनी ही कार में मनपसंद जगह की ट्रिप पर निकल जाते हैं। लेकिन जैसे ट्रेन या फ्लाईट से जाने से पहले आप टिकट और टाइम जांचती हैं, ठीक वैसे ही आपको कार की जांच भी ट्रेवल से पहले करनी होगी। इसकी सर्विसिंग और पेट्रोल की जांच कर लेना समझदारी होगी।
फर्स्ट ऐड किट है जरूरी

ट्रेवल करते हुए सभी अपने मेकअप तो रख लेते हैं लेकिन मेकअप से भी ज्यादा जरूरी फर्स्ट ऐड किट नहीं रखते हैं। जबकि ये सबसे जरूरी चीज होती है। दरअसल ट्रेवल में बहुत से लोग मिचली तो महसूस करते ही हैं, उनमें से कईयों को उलटी भी आ जाती है। इसलिए बेसिक जरूरत की दवाएं, ओएंटमेंट जरूर अपने साथ रख लें।