शादी के बंधन में बंधने से पहले जानें शादी की कुछ नई शर्तें और नियम: Marriage Conditions
Marriage Conditions: शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें लड़का और लड़की दोनों को कई तरह के एडजेस्टमेंट और सेक्रीफाइस करने पड़ते हैं। एक बार रिश्ते में बंधने के बाद दोनों को हर सुख-दुख में जिंदगीभर साथ निभाना पड़ता है। वर्तमान में दोनों ही इंडिपेंडेंट हैं और अपनी जिंदगी अपने हिसाब से बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में शादी को लेकर भी उनके मन में कई सवाल और शर्ते होती हैं जिसकी उम्मीद वह अपने लाइफ पार्टनर से भी करते हैं। शादी के दौरान कपल्स को सात वचनों के बारे में बताया जाता है जिसमें अब पंडि़त भी कई बातें और नियमों को जोड़कर प्रस्तुत करने लगे हैं। हालांकि ये नए वचन मजाक में बोलो जाते हैं लेकिन शादी को लंबे समय तक चलाने के लिए इसका पालन करना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं नए नियम और शर्तों के बारे में।
अपने हिसाब से जिंदगी जीना

सात वचनों के अलावा कुछ ऐसी बातें हैं जिसे हर कपल अपनाना चाहता है। जिसमें से पहला नियम है अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना। वर्तमान में हर कोई पैसे कमाने और कैरियर बनाने में बिजी है, ऐसे में वह चाहते हैं कि उनकी लाइफ में किसी की दखलंदाजी न हो। जिस रिश्ते में सवाल-जबाव या दखलंदाजी अधिक होती है, उनमें दरार आसानी से बन जाती है। इसलिए कपल्स को एक दूसरे को खुलकर जीने का मौका देना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
अपने विचार न थोपें
शादी का रिश्ता काफी नाजुक होता है। पति या पत्नी द्वारा की गई छोटी सी भूल रिश्ते को कमजोर बना सकती है। खासकर जब पति पत्नी पर अपना हक जमाने लगता है तो रिश्ता एकतरफा हो जाता है। इसलिए अपने विचारों को दूसरे पर थोपने की गलती न करें। आपका पार्टनर आपके विचारों और सोच का सम्मान करता है लेकिन जबरदस्ती विचारों को थोपने से आपका सम्मान कम हो सकता है। शादी में दोनों को कहीं न कहीं एडजेस्टमेंट करने पड़ते हैं इसलिए विचारों को थोपने की बजाय मिल कर चीजों को सुलझाने का प्रयास करें।
दोनों का करियर है जरूरी

वर्तमान में पति और पत्नी दोनों पढ़े-लिखें और करियर ओरिएंटेड हैं। दोनों की करियर में आगे बढ़ने का सपना देखते हैं। कई बार शादी के बाद बढ़ती जिम्मेदारियों के चलते लड़कियों को अपना करियर छोड़ना पड़ता है या सेक्रीफाइस करना पड़ता है। जो डिप्रेशन का कारण बन सकता है और पति-पत्नी के रिश्ते में अड़चने पैदा करने लगता है। इसलिए एक-दूसरे के करियर, लक्ष्य और सपनों में अड़चन न बनें, बल्कि सहयोग देने का वादा करें।
एक-दूसरे की करें इज्जत
शादी की शुरुआत में पति और पत्नी एक-दूसरे की दुनिया होते हैं जिसमें प्यार और रोमांस भरपूर होता है। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है दोनों के बीच प्यार, सम्मान और इज्जत कम होती चली जाती है। ये एक सामान्य प्रक्रिया है जिसका सामना हर कपल को करना पड़ता है। लेकिन ऐसे में यदि समझदारी से काम लिया जाए तो रिश्ते में पहले जैसा प्यार और इज्जत बनी रह सकती है। शादी से पहले कपल एक-दूसरे को इज्जत देने का वादा करें ताकि रिश्ते को मजबूत बनाया जा सके।