For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों को मोबाइल जरूर दें, लेकिन इसपर नजर रखना है जरूरी, अपनाएं ये तरीके: Mobile and Kids

आप बच्चों के मोबाइल पर नजर रखें, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि उनकी फीलिंग्स हर्ट न हों। ऐसे में सबसे बेहतर विकल्प है उनके वेब ब्राउजर को चेक करना। आप ध्यान दें कि बच्चा मोबाइल पर क्या सर्च करता है और किस साइट पर वह बिजी रहता है।
12:30 PM May 23, 2023 IST | Ankita Sharma
बच्चों को मोबाइल जरूर दें  लेकिन इसपर नजर रखना है जरूरी  अपनाएं ये तरीके  mobile and kids
Advertisement

Mobile and Kids: मोबाइल और इंटरनेट आज हर किसी की जरूरत बन चुका है। ऐसे में बच्चों को इससे दूर रख पाना काफी मुश्किल है। एक ओर मोबाइल काफी कुछ अच्छा सिखाता है तो दूसरी ओर इसमें गलत बातों का भंडार भी है। ऐसे में हर माता-पिता एक चिंता में है कि आखिर करें तो क्या करें। अगर आप भी इसी कशमकश में हैं तो फिर बीच की राह चुनें और अपने बच्चे की वेब ब्राउजिंग और यूज पर ध्यान दें। आइए जानते हैं इसके आसान तरीके।

सबसे जरूरी है यह कदम

Mobile and Kids
Keep an eye on the children's mobile, but also keep in mind that their feelings should not be hurt.

आप बच्चों के मोबाइल पर नजर रखें, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि उनकी फीलिंग्स हर्ट न हों। ऐसे में सबसे बेहतर विकल्प है उनके वेब ब्राउजर को चेक करना। आप ध्यान दें कि बच्चा मोबाइल पर क्या सर्च करता है और किस साइट पर वह बिजी रहता है। आप इसके लिए दो विकल्प चुनें। पहला आप बच्चों का वेब लॉगइन अपने लॉगइन से ही जोड़ें, जिससे आपको उनकी सभी गतिविधियां दिखेंगी। दूसरा विकल्प है आप गूगल फैमिली लिंक एप डाउनलोड करें। इस एप को यूज करना बहुत आसान है और इसकी मदद से आप आसानी से बच्चों की मोबाइल एक्टिविटी पर ध्यान दे सकते हैं।

तय कर दें बच्चों के लिए डेटा लिमिट

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल पर सिर्फ काम की ही चीजे देखे और एजुकेशनल वीडियोज पर ध्यान दे तो उसकी ​डेटा लिमिट तय कर दें।
If you want your child to see only useful things on mobile and pay attention to educational videos, then set his data limit.

कहते हैं अति हर चीज की बुरी होती है। इंटरनेट के अनलिमिटेड डेटा प्लान भी बच्चों के लिए कुछ ऐसे ही हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल पर सिर्फ काम की ही चीजे देखे और एजुकेशनल वीडियोज पर ध्यान दे तो उसकी ​डेटा लिमिट तय कर दें। इस निश्चित लिमिट के बाद मोबाइल का इंटरनेट नहीं चल पाएगा और बच्चा बिना वजह वेब ब्राउजिंग करने बचेगा। आप मोबाइल सेटिंग में जाकर यह लिमिट तय कर सकते हैं।  

Advertisement

इस एक काम से नहीं भटकेगा बच्चे का मन

स्क्रीन पिनिंग करने से बच्चे पिन्ड एप के अलावा बाकी एप नहीं देख पाएंगे।
With screen pinning, children will not be able to see other apps other than the pinned app.

अक्सर मोबाइल देखते समय कोई नोटिफिकेशन आता है तो हमारा ध्यान उन पर चला जाता है और हम जो भी कर रहे होते हैं, उससे हमारा ध्यान हट जाता है। बच्चों के साथ भी ऐसा ही होता है। ऐसे में स्क्रीन पिनिंग करना अच्छा विकल्प है। स्क्रीन पिनिंग करने से बच्चे पिन्ड एप के अलावा बाकी एप नहीं देख पाएंगे। अगर वे इन्हें देखना भी चाहेंगे तो उन्हें आपकी अनुमति लेनी होगी। आपको यह ऑप्शन भी मोबाइल की सेटिंग में मिल जाएगा। इसके लिए कई एप्स भी उपलब्ध हैं।  

यह सावधानी है जरूरी

पिछले काफी समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें बच्चों ने ऑनलाइन गेमिंग में माता-पिता के लाखों रुपए गंवा दिए हैं। ऐसे में बच्चों को मोबाइल देते समय आप उसकी अच्छे से काउंसलिंग करें। फिर भी बच्चा किसी एप में रुपए न लगाए इसके लिए आप एप स्टोर पर जाकर एप एक्सेस को बंद कर सकते हैं। ऐसा आप गेमिंग के साथ ही एडल्ट एप्स में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप परचेज पर जाकर पासवर्ड सेट करना होगा।

Advertisement

सबसे जरूरी, बच्चों से बात करना

बच्चों के मोबाइल यूज पर नजर रखना जरूरी है, लेकिन इस बीच बच्चों को ये बिलकुल महसूस न होने दें कि आप उनपर विश्वास नहीं करते। उन्हें समझाएं कि ऐसा आप सिर्फ इसलिए कर रहे हैं, जिससे कि उनका पढ़ाई से ध्यान नहीं भटके, क्योंकि हर बच्चे के लिए सबसे जरूरी है करियर बनाना। उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और उनका एक गलत कदम आपको बहुत परेशान कर सकता है। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement