पैसों की किल्लत से बचने के लिए जरूर करें ये 4 काम: Money Problems Solution
Money Problems Solution: आज के समय में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचत करें जिससे कि हमें पैसों की किल्लत का सामना ना करना पड़े। कुछ लोगों को फिजूलखर्ची (Money Problems Solution) की इतनी बुरी आदत लग जाती है कि वह महीने के अंत तक आते-आते कंगाल हो जाते है। बचत करना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है फिर चाहे आप गरीब हो या अमीर अगर आपकी आमदनी कम है तो आप थोड़े थोड़े पैसे बचा कर एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।
तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप हर महीने एक अच्छी राशि की बचत कर सकते हैं और आपको पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मासिक खर्च का बजट बनाएं

हर महीने के खर्च के मुताबिक आपको एक बजट (Money Problems Solution) लिस्ट तैयार करनी चाहिए। इस लिस्ट में आप हर वह खर्च लिखें जो कि आपको अपनी जेब से देना पड़ता है। जैसे कि पानी का बिल, बिजली का बिल, राशन, दूध का बिल, सब्जियों का खर्चा, बच्चों के स्कूल की फीस, सोसाइटी मेंटेनेंस, पेट्रोल का खर्चा इत्यादि। आप अपने घर का हर छोटा से बड़ा खर्च इस लिस्ट में लिखें। फिर उसी के अनुसार अपना बजट प्लान करें।
अपनी लिस्ट को दो भाग में डिवाइड करें पहला वह खर्च जो कि महत्वपूर्ण है जैसे कि बच्चों की फीस, पानी का बिल, बिजली का बिल इत्यादि। और दूसरा वह खर्च जो अमहत्वपूर्ण है जैसे शॉपिंग का खर्च, बाहर के खाने का खर्च इत्यादि। सबसे पहले अपनी आमदनी उन खर्ची में खर्च करें जो कि महत्वपूर्ण है और उसके बाद कुछ आमदनी बचा ले। उसके बाद भी अगर आपका पैसा बच रहा है तब अमहत्वपूर्ण कार्य में उसे खर्च करें। इससे आपके पास बचत भी हो जाएगी और आपके महीने के सारे खर्च भी निकल आएंगे।
बचे खाली समय और तनाव में शॉपिंग करने से

बहुत से लोग जल्दबाजी में खरीदारी (Money Problems Solution) करने चले जाते हैं। जिसकी वजह से वे अच्छे से सोच समझकर खरीदारी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उन्हें पहली नजर में जो सामान दिखता है वह वह खरीद लाते हैं। आपको हमेशा खाली समय में खरीदारी करनी चाहिए जिससे कि आप अपना पूरा फोकस खरीदारी पर लगा सके और आपके दिमाग में कुछ और ना चल रहा हो इससे जल्दबाजी में होने वाला खर्च बचाया जा सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक जब हम तनाव में होते हैं तब बिना सोचे समझे फिजूलखर्ची (Money Problems Solution) कर जाते हैं। उस वक्त हमें यह नहीं पता होता है कि हम क्या सही खरीद रहे हैं और क्या गलत। इसलिए आपको हमेशा शांत मन के साथ ही खरीदारी करने जाना चाहिए। अगर आप दुखी या तनावपूर्ण है तो खरीदारी करने से बचें। कई बार लोग गुस्से में भी बहुत सारा सामान खरीद लेते हैं ताकि उन्हें खुशी मिल सके। लेकिन ऐसा होता नहीं है इससे सिर्फ और सिर्फ पैसे बर्बाद होते हैं।
बच्चों के साथ शॉपिंग करने कम से कम जाए

हर कंपनी जानती है कि माता-पिता अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते हैं फिर चाहे मन से करें या बेमन से इसलिए हर कंपनी आजकल ऐसे एडवर्टाइजमेंट देने लगी है जो कि बच्चों को पसंद आ जाए। एक बार बच्चे को पसंद आ जाए तो वह रो रो कर अपने माता-पिता से अपनी मनमानी करवा ही लेता है, फिर चाहे वह कोई काम की वस्तु हो या ना। इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को शॉपिंग (Money Problems Solution) पर तभी ले जाएं जब जरूरी हो। कई बार बच्चों के पास बहुत सारे खिलौने होने के बावजूद खिलौने पर खिलौने लेने की जिद करने लगते हैं और माता-पिता को मजबूरन उन्हें दिलाना पड़ता है। इसी वजह से मार्केट में बहुत महंगे महंगे खिलौने आने लगे हैं क्योंकि बच्चों के आगे माता-पिता भी मजबूर हो जाते हैं। इसके अलावा आपको अपने बच्चों को यह शिक्षा देनी चाहिए कि कैसे वे सिर्फ जरूरत पड़ने पर सामान खरीदें और उन में पैसे बचाने की आदत डालनी चाहिए। इसके लिए आप उन्हें एक गुल्लक खरीद कर दे सकते हैं। जिससे वे अपने सारे पैसे उस गुल्लक में डालें और बचत का पाठ सीखे।
डिस्काउंट के जाल और ऑनलाइन शॉपिंग से बचें

कई बार हमें कुछ खरीदना नहीं भी होता है फिर भी हम बार-बार ऑनलाइन शॉपिंग एप (Money Saving Tips) को चेक करते रहते हैं और अपने पसंदीदा सामान को विश लिस्ट में ऐड कर देते हैं। इस वजह से हमारी विश लिस्ट बढ़ती ही चली जाती है और एक ना एक दिन हम सामान को खरीद लेते हैं। कई बार हम सिर्फ टाइमपास के लिए इन एप को चेक करते हैं लेकिन कुछ बहुत अच्छा पसंद आ जाने पर तुरंत ही उसे खरीद लेते हैं। फिर चाहे हमें उस सामान की जरूरत हो या ना हो यह फिजूलखर्ची (Money Problems Solution) सबसे ज्यादा महिलाओं में पाई जाती है। वे कपड़े, जूते, मेकअप एसेसरीज खरीदने के लिए बार-बार इन एप्स को चेक करती है और फिजूलखर्ची कर बैठती है। यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है जो कि आपको फिजूलखर्ची करने की एक बहुत बुरी लत लगा देती है। इससे बचने के लिए आपको इन एप्स को चेक करना बंद कर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो इन एप्स को तुरंत ही डिलीट कर दीजिए। क्योंकि आपको लगता है कि आपने सेल में जो चीज ली है वह सस्ती है लेकिन असल में वह सिर्फ और सिर्फ एक फिजूलखर्च (Money Saving Tips) है। इस पैसे को आप बचा सकते हैं और किसी अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं।
आजकल हर कंपनी डिस्काउंट की मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपना रही हैं। हर सामान पर डिस्काउंट या बाय वन गेट वन फ्री ऑफर देख कर हम फिजूलखर्ची कर देते हैं। इससे हमारा नुकसान होता है और कंपनी का फायदा। इससे बचने के लिए सिर्फ वही सामान खरीदे जो खरीदने के लिए आप मार्केट गए हैं और कोई भी एक्स्ट्रा सामान ना खरीदें ऐसा करने से ना केवल आप की बचत होगी बल्कि आप फिजूल के सामान से अपना घर भरने से भी बच जाएंगे।