For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मौली गांगुली के इन ट्रेडिशनल लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन, ऑफिस से लेकर फंक्शन तक, सब जगह करेंगे सूट

मशहूर अभिनेत्री मौली गांगुली के सुंदर आउटफिट्स हर किसी का मन मोह लेते हैं। ऐसे में आप भी उनके सिंपल आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं।
10:00 AM Sep 08, 2023 IST | Renuka Goswami
मौली गांगुली के इन ट्रेडिशनल लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन  ऑफिस से लेकर फंक्शन तक  सब जगह करेंगे सूट
Advertisement

Mouli Ganguly Traditional Looks : बॉन्ग ब्यूटी मौली गांगुली एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी सीरियल और फिल्मों समेत बंगाली मूवीज में भी काम किया। मौली गांगुली वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर आउटफिट में काफी अलग नजर आती हैं। उनका हटकर ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन सेंस फैंस को बेहद पसंद आता है। अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली मौली न सिर्फ अपने लुक्स में सबको सिंपल सोबर और एलिगेंट फैशन इनस्पो देती हैं, बल्कि साथ ही इनकी एक्टिंग का भी जलवा बरकरार है। मौली के कई ऐसे लुक्स हैं, जिनको आप अपने ऑफिस से लेकर किसी फंक्शन तक ट्राई कर सकती हैं। आइए डिटेल में बॉन्ग ब्यूटी मौली के इन खास लुक्स पर नजर डालते हैं।

इस फेस्टिव सीजन अपनों को दें हीरे के आभूषण: Festive Jewellery Collection

मौली गांगुली के ट्रेडिशनल लुक्स को रीक्रिएट कर आप भी बटोर सकती हैं सबकी तारीफे

ग्रेट ग्रे

मौली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास फीड साझा की जिसमे वो काफी खूबसूरत और यूनिक कपड़ो में नजर आ रही थी। बेसिक पैटर्न के नए कलर का ये अनारकली प्लाजो सेट देखने में बेहद कूल और क्लासी लग रहा है। ग्रे बेस पर बिग फ्लोरल प्रिंट के साथ लेस्ड नेक का ये आउटफिट काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। मौली गांगुली ने इस सिंपल से दिखने वाले आउटफिट को ग्लैम लुक देने के लिए इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड रिंग झुमके का यूज किया, जिससे वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप चाहें तो आप भी उनके इस आउटफिट से इंस्पो ले सकती हैं।

गोटा पत्ती ऑलवेज इन द ट्रेंड

राजस्थान की गोटा पत्ती कढ़ाई, हर किसी को पसंद है। आखिरकार इतने खूबसूरत वर्क के कपड़े कौन कैरी नहीं करना चाहता? मौली ने पिंक बेस्ड बांधनी पर गोटा पत्ती नेक डिजाइन का यह कुर्ता मीनाकारी को चांद बालियों के साथ पेयर करते हुए कैरी किया। इस अंदाज में बंगाल की यह खूबसूरत बला बेहद सुंदर लग रही हैं। आप भी मौली की तरह ये कुर्ता ले सकती हैं, और इसे किसी फंक्शन या ऑफिस में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

लखनवी अंदाज

"मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं.." ये फिल्मी डायलॉग, लखनऊ का नाम सुनते ही सबके ज़ेहन में आ जाता है। लेकिन लखनऊ की खास लखनवी कढ़ाई भी इतनी फेमस है, कि इससे भी कोई अंजान नहीं है। मौली गांगुली ने एक रेड कलर का लखनवी वर्क का बेहद खूबसूरत कुर्ता कैरी किया, जिसमे उनकी छटा देखने लायक है। अगर आप चाहें तो मौली की तरह इस बेहद सिंपल और क्लासी लुक को अपना सकती हैं। इस खास लुक में आप बेहद सुंदर नजर आएंगी।

व्हाइट -ऑफ व्हाइट है ट्रेंड में, आप भी फॉलो करें सेलेब्स के ये स्टाइल: Off White Fashion

बंगाली अवतार

साड़ी एक सिंपल और खास अटायर है, जिसमे आप बेहद खूबसूरत दिखती हैं। जहां आप ये खास साड़ी अपने ऑफिस में कैरी कर सकती हैं, वहीं किसी फैमिली फंक्शन में साड़ी कैरी कर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। रेड बॉर्डर वाली ये व्हाइट बंगाली साड़ी देखने में इतनी खास लगती हैं, कि क्या कहने। आप इस बंगाली वेशभूषा को अपनाकर अपने फंक्शन को खास बनासकती है। मौली ने इस साड़ी के साथ जिस तरह से हैंड पेंटेड मधुबनी नेक पीस इस्तेमाल किया है, इसको आप भी ट्राई कर सकती हैं।

सलवार सूट

मौली ने अपने एक खास लुक में शॉर्ट लेवेंडर सिल्क कुर्ते को पटियाला सलवार के साथ पेयर किया। इस खास कुर्ते के साथ बनारसी सिल्क का दुपट्टा पैर कर उन्होंने इस मिनिमल लुक को और भी खास बना लिया। आप चाहें तो इस खा लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement